Home अफवाहे/लीक्स 9 दिसंबर को भारत में लॉन्च हो रहा है Samsung Galaxy M04,...

9 दिसंबर को भारत में लॉन्च हो रहा है Samsung Galaxy M04, बजट फ्रैंडली होगा फोन

0

Samsung Galaxy M04 जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है। फ़ोन Amazon पर भी लिस्ट हो चुका है और Amazon के टीज़र पोस्टर में इसका डिज़ाइन और कीमतों का भी एक हिंट शेयर किया गया है। Amazon Listing के माध्यम से इसकी लॉन्च डेट का भी खुलासा हुआ है, जिसके अनुसार फोन को 9 दिसम्बर की दोपहर तक भारत में लॉन्च किया जायेगा। हालाँकि फोन की कीमत से अभी पूरी तरह से पर्दा नहीं उठाया गया है, लेकिन इस पोस्टर पर दिए गए हिंट के अनुसार कीमत 9000 के बजट के अंदर ही होगी।

यह भी पढ़े :- Samsung Galaxy Flip 5 में मिलेगी बड़ी कवर डिस्प्ले

Samsung Galaxy M04 Price

Amazon India ने कई तस्वीरों के माध्यम से Samsung Galaxy M04 की लॉन्च डेट की जानकारी दी है। साझा की गयी तस्वीरों में फोन की कीमत को ‘8XXX’, कुछ इस रूप में दर्शाया गया है, जिससे फोन की सही कीमत हमारे सामने नहीं आयी है। हालाँकि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन की कीमत 8,999 हो सकती है।

Samsung Galaxy M04 स्पेसिफिकेशन

Amazon India द्वारा रिलीज़ की गयी पोस्ट में हमें कीमत के साथ-साथ फोन के फीचर्स का भी पता चला है। पोस्टर इमेज से इस बात का पता चला है कि फोन में 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज मिलेगी। साथ ही फोन में आपको दो साल तक का OS अपडेट फीचर भी दिया जायेगा। लैंडिंग पेज के अनुसार फोन Sea Green और Shadow Blue दो रंगों में मिलेगा।

हाल ही में Samsung Galaxy M04 को गूगल प्ले लिस्टिंग पर भी स्पॉट किया गया था। लिस्टिंग में फोन को लेकर यह सम्भावना जताई जा रही थी कि इसकी डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नौच के साथ आएगी, जिसमे हमें 720×1600 पिक्सेल रेज़ॉल्यूशन मिल सकता है। इसके अलावा फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इसमें 6.5 इंच की PLS LCD एचडी प्लस डिस्प्ले, 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। 5MP फ्रंट, 13MP प्राइमरी रियर कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा आ सकता है। इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन में MediaTek Helio G35 SoC प्रोसेसर हो सकता है। Samsung Galaxy M04 में 5000mAh बैटरी और 10W का फास्ट चार्जर मिल सकता है।

हालाँकि फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर किसी बात का खुलासा नहीं हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन के लॉन्च के साथ ही हमें इसके स्पेसिफिकेशन का भी पता लग जायेगा।

यह भी पढ़े :- इंतज़ार हुआ खत्म!! Vivo Y02 भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत पर मिलेंगे अच्छे फीचर्स

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version