Home Uncategorized Samsung Galaxy J2 Core 2020 एंड्राइड गो एडिशन स्मार्टफोन हुआ इंडिया में...

Samsung Galaxy J2 Core 2020 एंड्राइड गो एडिशन स्मार्टफोन हुआ इंडिया में लांच: कीमत सिर्फ 6,299 रुपए

0

Samsung ने भारत में अपना लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन Galaxy J2 Core (2020) लॉन्च किया है। फोन की कीमत 6,299 रुपये है। यह फोन साल 2018 में आए Galaxy J2 कोर का अपग्रेडेड वेरियंट है। पिछले मॉडल के मुकाबले नए J2 कोर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। तो आइए जानते हैं कि कंपनी अपने नए बजट और एंट्री लेवल स्मार्टफोन में आपको क्या नए फीचर देखने को मिलते है।

Samsung Galaxy J2 Core (2020) की कीमत और उपलब्धता

फोन को Blue, Black और Gold कलर ऑप्शन में लांच किया है। इसके 1GB रैम + 16GB स्टोरेज वरिएन्त को 6,299 रुपए की कीमत में लांच किया गया है। फोन को आप सैमसंग की साईट से खरीद सकते है लेकिन डिलीवरी लॉकडाउन खुलने के बाद ही शुरू होगी।

Samsung Galaxy J2 Core (2020) के फीचर

फोन में 540×960 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 5-इंच की PLS TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है। 16:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आने वाले इस फोन में मोटे बेजल्स देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है कि कंपनी ने इसमें 2018 वाले वेरियंट की तरह ही गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन दिया होगा।

फोन में आपको 1GB रैम और 16GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ Exynos 7570 क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ज का सपोर्ट भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। यह कैमरा 30fps पर 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के विडियो शूट कर सकता है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 2600mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 14 घंटे तक का बैकअप दे सकती है। फोन में सिम कार्ड के लिए दो और माइक्रो एसडी कार्ड के लिए एक अलग से डेडिकेटेड स्लॉट मिलता है।

Samsung Galaxy J2 Core की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Samsung Galaxy J2 Core
डिस्प्ले 5-इंच, 540×960, qHD PLS TFT
प्रोसेसर Exynos 7570
रैम 1GB
स्टोरेज 16GB
रियर कैमरा 8MP
फ्रंट कैमरा 5MP, F2.2
बैटरी 2600mAh; 10W चार्जिंग
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरियो (गो एडिशन)
सिम ड्यूल सिम
कीमत 6,2999 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version