Home न्यू लांच Samsung Galaxy A32 5G हुआ क्वैड रियर कैमरा और 5,000mAh बैटरी के...

Samsung Galaxy A32 5G हुआ क्वैड रियर कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ लांच

0
Galaxy A11 India Launch

Galaxy Note 21 सीरीज को सैमसंग आज शाम 8 बजे लांच करने वाली है। लेकिन कंपनी ने इस से ठीक पहले अपने मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन को लांच किया है। फोन में आपको 48MP क्वैड कैमरा के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है। तो चलिए डिवाइस के फीचरों पर नज़र डालते है:

Samsung Galaxy A32 5G के फीचर

Galaxy A32 5G में सामने की तरफ आपको 6.6-इंच की FHD+ इनफिनिटी-U डिस्प्ले दी गयी है। फोन में ओक्टा-कोर चिपसेट को 4GB/6GB/8GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की सहायता से 512GB तक बढ़ा सकते है।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करे तो यहाँ पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी सेंसर, 5MP डेप्थ सेंसर, 5MP मैक्रो लेंस और 8MP का वाइड एंगल लेंस वाला क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। सामने की तरफ वाटरड्राप नौच में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है। डिवाइस आपको एंड्राइड 10 आधारित Samsung One UI 2.1 पर रन करती हुई मिलती है।

अन्य स्पेसिफिकेशन में यहाँ पर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप C पोर्ट जैसे फीचर तो मिलते ही है साथ में 5,000mAh की बड़ी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है।

Samsung Galaxy A32 5G के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Samsung Galaxy A32 5G
डिस्प्ले 6.6-इंच, 1600×720 रेज़ोलुशन, HD+, इनफिनिटी U डिस्प्ले
प्रोसेसर ओक्टा-कोर चिपसेट
रैम 4GB/6GB/8GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB, 512GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधिरत One UI 2.1
रियर कैमरा 48MP+ 8MP + 5MP + 5MP
सेल्फी कैमरा 16MP
बैटरी 5000mAh, 15W फ़ास्ट चार्जिंग
अन्य ड्यूल-सिम, 5G, 4G स्टैंडबाई Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS, टाइप-C पोर्ट, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर
कीमत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version