Home न्यूज़ Samsung Galaxy A02s और Galaxy A12 हुए 5,000mAh की बैटरी के साथ...

Samsung Galaxy A02s और Galaxy A12 हुए 5,000mAh की बैटरी के साथ लांच

0
A02s and A12 go official

Samsung ने आज अपनी A-सीरीज के तहत दो नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। Galaxy A02s और Galaxy A12 को किफायती कीमत के साथ पेश किया है जिसमे आपको ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन चिपसेट और 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी देखने को मिलते है। तो चलिए नज़र डालते है फ़ोनों के फीचरों पर:

Samsung Galaxy A02s के फीचर

सामने की तरफ आपको 6.5–इंच की HD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले इनफिनिटी V कटआउट के साथ दी गयी है। नौच में आपको 5MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। पीछे की तरफ 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस तथा 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिए गये है।

इंटरनल देखें तो यह स्मार्टफोन 450 चिपसेट के साथ दिया गया है, साथ में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है। पॉवर के लिए फ़ोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी 15W फ़ास्ट चर्गेरिंग के साथ आती है।

Samsung Galaxy A12 के फीचर

फोन में सामने की तरफ 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले वाटरड्राप नौच के साथ आती है और नौच में आपको 8MP का सेल्फी सेंसरो भी मिलता है। पीछे की तरफ क्वैड कैमरा सेटअप के तहत 48MP प्राइमरी सेंसर, 5MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP के डेप्थ तथा मैक्रो लेंस दिए गये है।

Samsung Galaxy A02s और Galaxy A12 की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग ने Galaxt A12 के 64GB मॉडल को 179 यूरो की कीमत में जबकि 128GB मॉडल को 199 यूरो की कीमत में पेश किया है। वही पर Galaxy A02s को 150 यूरो की कीमत में पेश किया है।

अभी इंडियन मार्किट में दोनों ही डिवाइसों की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version