Home न्यू लांच Redmi Note 9T हुआ MediaTek Dimensity 800U चिपसेट और 5G कनेक्टिविटी के...

Redmi Note 9T हुआ MediaTek Dimensity 800U चिपसेट और 5G कनेक्टिविटी के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Redmi ने आज यूरोप में अपनी लोकप्रिय नोट सीरीज के Redmi Note 9T 5G स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। डिवाइस में मीडियाटेक Dimensity 800U चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। 5G कनेक्टिविटी के अलावा यहाँ 48MP प्राइमरी सेंसर और 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी देखने को मिलती है। तो चलिए नज़र डालते है सभी डिवाइसों की खासियतों पर:

Redmi Note 9T के फीचर

फोन में सामने की तरफ आपको 6.53-इंच की डिस्प्ले FHD+ रेज़ोलुशन के साथ मिलती है। डिस्प्ले पर बीच में ऊपर की तरफ पंच होल कटआउट भी दिखता है जिसमे 13MP के सेल्फ़ी कैमरा को जगह दी गयी है। पीछे की तरफ आपको 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का डेप्थ लेंस तथा 2MP का मैक्रो लेंस दिए गये है।

फ़ोन में MediaTek Dimensity 800U चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। फोन को मार्किट में 4GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के मॉडलों के साथ पेश किया गया है जो 256GB तक बढाई जा सकती है। पॉवर के लिए 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

अन्य स्पेसिफिकेशनों में आपको 5G,SA/NSA, WiFi 802.11ac, ब्लूटूथ 5, GPS, NFC, टाइप C पोर्ट जैसे बेसिक कनेक्टिविटी फीचरों के अलावा बायोमेट्रिक अनलॉक के लिए फेस अनलॉक और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी दिया गया है।

Redmi 9T के फीचर

फोन में आपको 6.53 इंच का FHD+ (2,340×1,080 पिक्सल) डिस्प्ले वाटरड्राप नौच के साथ दी गयी है। फोन में स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वैड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर 8MP के अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है।Redmi 9 Power फोन MIUI 12 पर काम करेगा। इसके अलावा, फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी के साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए, 3.5mm ऑडियो जैक, टाइप C पोर्ट, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, GPS, रेडियो, ड्यूल 4G, VoWIFI जैसे फीचर दिए गये है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version