Home न्यू लांच Redmi Note 8 2021 हुआ MediaTek Helio G85 चिपसेट और 48MP क्वैड...

Redmi Note 8 2021 हुआ MediaTek Helio G85 चिपसेट और 48MP क्वैड कैमरा सेटअप के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Xiaomi ने Redmi ब्रैंड के लोकप्रिय स्मार्टफोन Redmi Note 8 का अपग्रेडेड वेरिएंट Redmi Note 8 2021 लॉन्च कर दिया है, जो कि पहले की तुलना में बेहतर फीचर्स के साथ पेश किया गया है। रेडमी नोट 8 2021 का डिजाइन पहले जैसा ही है, लेकिन इसे MediaTek Helio G85 SoC प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है, जो कि इस फोन की सबसे खास बात है। तो चलिए नज़र डालते है फोन की खासियत पर:

Redmi Note 8 2021 की कीमत और उपलब्धता

फोन को मार्किट में Neptune Blue, Moonlight White और Space Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन अभी के लिए mi.com ग्लोबल साईट पर लिस्ट कर दिया गया है लेकिन कीमत की जानकारी अभी साफ़ नहीं है।

Redmi Note 8 2021 के फीचर

Note 8 Pro में आपको सामने की तरफ 6.53-इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर आपको MeditaTek Helio G90T का इस्तेमाल करने के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज तक का ऑप्शन भी मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में पहली बार आपको वर्टीकल डायरेक्शन में 64MP Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर, 8MP के अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP मैक्रो सेंसर और 2MP के डेप्थ सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ टीयर ड्राप नौच में 20MP का सेल्फी सेंसर भी दिया है।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो इसमें एंड्राइड पाई आधारित MIUI 10 मिलता है जो आने वाले समय में MIUI11 में भी अपग्रेड हो सकता है। इसके अलावा 4500mAh की बड़ी बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट, USB टाइप-C पोर्ट, ड्यूल 4G VoLTE, 3.5mm ऑडियो जैक भी शामिल किये गये है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version