Home न्यू लांच Redmi Note 7S हुआ स्नैपड्रैगन 660 और 48MP कैमरा सेटअप के साथ...

Redmi Note 7S हुआ स्नैपड्रैगन 660 और 48MP कैमरा सेटअप के साथ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Xioami ने आज अपनी लेटेस्ट मिड-रेंज डिवाइस Redmi Note 7s को इंडिया में फ्लिकार्ट के साथ मिलकर लांच कर दिया है। पिछले काफी दिनों से कंपनी इस डिवाइस को लेकर काफी इमेज टीज़ कर रही थी। ये डिवाइस Redmi Note 7 और Note 7s के बीच के गैप को भरने के लिए पेश की गयी है जिसमे आपको SD660 और 48MP कैमरा सेंसर के साथ 4,000nmAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है। तो चलिए नज़र डालते है Redmi Note 7s पर:

यह भी पढ़िए: Asus Zenfone 6 हुआ स्नैपड्रैगन 855 और 48MP फ्लिप कैमरे के साथ लांच

Redmi Note 7S की कीमत

Redmi Note 7s को इंडिया में 2 अलग-अलग वरिएन्त के साथ पेश किया है। 3GB रैमौर 32GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपए तथा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वरिएन्त की कीमत 12,999 रुपए रखी गयी है।

यह डिवाइस 23 मई, 2019 से Mi.com, Mi Storeऔर फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए Onxy Black, Sapphire Blue और Ruby Red कलर ऑप्शन में i

Redmi Note 7S के फीचर

Xiaomi के Redmi Note 7s में आपको 6.3-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली डॉट नौच डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर 2.2GHz स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट को 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज के विकल्प के साथ मिलती है।

इस डिवाइस की खासियत है इसमें दिया गया 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ 5MP का डेप्थ सेंसर कॉम्बिनेशन वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप जो 4-इन-1 पिक्सेल बिन्निंग टेक्नोलॉजी के साथ आपको 12MP का बेस्ट इमेज आउटपुट प्रदान करता है।

अन्य फीचर में, एंड्राइड पाई आधारित MIUI 10 सॉफ्टवेयर, क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट वाली 4,000mAh की बैटरी, 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप-C पोर्ट, IR ब्लास्टर आदि शामिल किये गये है।

Redmi Note 7S की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Redmi Note 7S
डिस्प्ले 6.3-इंच FHD+ डिस्प्ले; 2340*1080 रेज़ोलुशन, डॉट-नौच
प्रोसेसर 2.2GHz स्नैपड्रैगन 660 ओक्टा-कोर प्रोसेसर
रैम 3GB/ 4GB LPDDR4X
इंटरनल स्टोरेज 32GB/ 64GB, हाइब्रिड सिम स्लॉट
सॉफ्टवेयर MIUI 10 (एंड्राइड पाई)
रियर कैमरा 48MP + 5MP
फ्रंट कैमरा 13MP
अन्य 4G ड्यूल VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर
बैटरी 4000mAh, 18W फ़ास्ट चार्जिंग, क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट
इंडिया में कीमत 3GB + 32GB –10,9994GB + 64GB –12,999

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version