Home डिवाइसों की तुलना Redmi Note 7 vs Redmi Note 7s vs Redmi Note 7 Pro:...

Redmi Note 7 vs Redmi Note 7s vs Redmi Note 7 Pro: क्या है इनमें अंतर?

0

आज शाओमी ने आज अपनी Redmi Note 7-सीरीज के तहत एक और मिड-रेंज डिवाइस Redmi Note 7s को लांच कर दिया है। यह डिवाइस देखने में में एक दम Redmi Note 7 जैसी ही दिखाई पड़ती है और परफॉरमेंस भी Note 7 Pro जैसा देखने को मिलता है तो फिर इन तीनों फ़ोनों में क्या अंतर है? क्या सिर्फ कीमत के अलावा ये समान है या स्पेसिफिकेशन काफी अलग है? इन्ही सवालों के जवाब के लिएय हम लेकर आये है इन तीनो ही फ़ोनों की पूरी तुलना तो चलिए डिवाइसों पर नज़र डालते है पहले देखते है इनकी स्पेसिफिकेशन:

यह भी पढ़िए: 48MP के साथ उपलब्ध साल 2019 के बेस्ट स्मार्टफोन

Redmi Note 7 vs Redmi Note 7s vs Redmi Note 7 Pro: स्पेसिफिकेशन

मॉडल Redmi Note 7 Pro Redmi Note 7s Redmi Note 7
डिस्प्ले 6.3-इंच, 1080 x 2340 रेज़ोलुशन, डॉट नौच डिस्प्ले 6.3-इंच, 1080 x 2340 रेज़ोलुशन, डॉट नौच डिस्प्ले 6.3-इंच, 1080 x 2340 रेज़ोलुशन, डॉट नौच डिस्प्ले
प्रोसेसर 2GHz, ओक्टा-कोर, स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर 2.2GHz, ओक्टा-कोर, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर 2.2GHz, ओक्टा-कोर, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर
रैम 4/6GB LPDDR4X 3GB/ 4GB LPDDR4X 3GB/ 4GB LPDDR4X
इंटरनल  स्टोरेज 64GB/128GB, हाइब्रिड सिम स्लॉट 32GB/ 64GB, हाइब्रिड सिम स्लॉट 32GB/ 64GB, हाइब्रिड सिम स्लॉट
सॉफ्टवेयर MIUI 10 (Android Pie) MIUI 10 (Android Pie) MIUI 10 (Android Pie)
रियर कैमरा 48MP + 5MP 48MP + 5MP 12MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 13MP 13MP 13MP
अन्य 4G ड्यूल VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप-C पोर्ट, 3.5 mm ऑडियो जैक, प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर 4G ड्यूल VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप-C पोर्ट, 3.5 mm ऑडियो जैक, प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर 4G ड्यूल VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप-C पोर्ट, 3.5 mm ऑडियो जैक, प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर
बैटरी 4000mAh, 18W फ़ास्ट चार्जिंग क्विक चार्जिंग 4.0 सपोर्ट 4000mAh, 18W फ़ास्ट चार्जिंग क्विक चार्जिंग 4.0 सपोर्ट 4000mAh, 18W फ़ास्ट चार्जिंग क्विक चार्जिंग 4.0 सपोर्ट
कीमत 13,999 रुपए / 16,999 रुपए 10,999 रुपए / 12,999 रुपए 9,999 रुपए / 11,999 रुपए

Redmi Note 7 Pro vs Redmi Note 7s vs Redmi Note 7: डिजाईन और डिस्प्ले

डिजाईन की बात करे तो Redmi Note 7 Pro, Note 7 और Redmi Note 7s में आपको Aura design (ग्रेडिएंट डिजाईन) ही देखने को मिलता है। पीछे की तरफ आपको 2.5D कर्व डिजाईन के साथ गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी देखने को मिलती है। तीनो में ही आपको वर्टीकल ड्यूल रियर कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और Redmi की ब्रांडिंग भी दी गयी है।

रेड्मी नोट 7

सामने की तरफ देखने पर भी तीनों ही फोन एक दम एक जैसे नज़र आते है। सभी डिवाइसें 6.3-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली डॉट नौच डिस्प्ले, 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आती है जो 450nits की अधिकतम ब्राइटनेस प्रदान करती है।

Redmi Note 7 Pro vs Redmi Note 7s vs Redmi Note 7: परफॉरमेंस

यहाँ पर आपको थोडा अंतर देखने को मिलता है। Note 7-सीरीज के टॉप मॉडल Note 7 Pro में आपको 2Ghz का ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट दी गयी है  बाकि दोनों मतलब Redmi Note 7 और Note 7S में शाओमी की पसंदीदा स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट देखने को मिलती है। वैसे तो यहाँ पर अलग-अलग चिपसेट दी गयी है लेकिन डिवाइसों के प्रदर्शन में कोई ख़ास अंतर देखने को नहीं मिलता है।

रेड्मी नोट 7 प्रो

Redmi Note 7 Pro में आपको 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के 2 वरिएन्त देखने को मिलते है जबकि Note 7 और Note 7S में कीमत को देखते हुए 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज के विअक्ल्प दिए गये है। तीनों डिवाइसें में 256GB तक के माइक्रोSD कार्ड का सपोर्ट मिलता है लेकिन सिम ट्रे यहाँ हाइब्रिड दी गयी है।

Redmi Note 7 Pro vs Redmi Note 7s vs Redmi Note 7: कैमरा

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करे तो कंपनी द्वारा Redmi Note 7s को लांच करना काफी सही फैसला मालूम पड़ता है। यहाँ पर आपको Note 7 Pro में 48MP का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर 5MP के डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है जबकि Redmi Note 7 में कीमत के हिसाब से 12MP+2MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। आज लांच हुए Redmi Note 7s में आपको 48MP का ही प्राइमरी सेंसर मिलता है लेकिन Samsung GM1 sensor ना की SonyIMX586 साथ में 5MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है।

सामने की तरफ तीनो ही फ़ोनों में 13MP का सेल्फी कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ देखने को मिलता है।

Redmi Note 7 Pro vs Redmi Note 7s vs Redmi Note 7: बैटरी, ऑडियो और कनेक्टिविटी ऑप्शन

Xioami की पेश इन तीनो ही डिवाइसों में आपको 4,000mAh की बड़ी बैटरी क्विक चार्ज 4.0 के सपोर्ट के साथ दी गयी है लेकिन बॉक्स में 10W चार्जर ही दिया गया है जिसका मतलब है आपको फ़ास्ट चार्जर अलग से खरीदने पड़ेंगे। ऑडियो क्वालिटी भी तीनो फ़ोनों  काफी हद तक समान ही प्राप्त होती है। कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में, ड्यूल 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ 5, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, IR ब्लास्टर, USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

Redmi Note 7 Pro vs Redmi Note 7s vs Redmi Note 7: प्राइस

डिवाइस Redmi Note 7 Pro Redmi Note 7s Redmi Note 7
इंडिया में कीमत
  • 4GB + 64GB – 13,999 रुपए
  • 6GB + 128GB – 16,999 रुपए
  • 3GB + 32GB –10,999 रुपए
  • 4GB + 64GB –12,999 रुपए
  • 3GB + 32GB – Rs. 9,999 रुपए
  • 4GB + 64GB – Rs.11,999 रुपए

Redmi Note 7 Pro vs Redmi Note 7s vs Redmi Note 7: निष्कर्ष

शाओमी के ये तीनो ही फोन काफी हद तक एक ही जैसे डिजाईन और स्पेसिफिकेशन के साथ बस अलग-अलग कीमत पर लांच किये गये है। बैटरी, कनेक्टिविटी ऑप्शन और फ्रंट कैमरा सेंसर भी एक ही जैसे है। हां यहाँ पर जो अंतर है वो कीमत और रियर कैमरा, चिपसेट कॉम्बिनेशन को कहा जा सकता है।

तो आपके लिए इन तीनो फ़ोनों में से कौन से डिवाइस सही साबित होगी तो साफ़ तौर पर Redmi Note 7 pro इनमे से बेस्ट साबित होती है लेकिन अगर आप फोटोग्राफी पसंद करते है लेकिन बजट थोडा सीमित है तो Note 7s आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है जिसमे 48MP सेंसर SD660 चिपसेट के साथ मिलता है। लेकिन Note 7 भी अपनी कीमत के हिसाब से एक आकर्षक डिजाईन और अच्छी चिपसेट वाली डिवाइस साबित होता है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version