Home न्यू लांच Redmi ने इंडिया में लांच किया अपना पहला स्मार्ट बैंड, कीमत सिर्फ...

Redmi ने इंडिया में लांच किया अपना पहला स्मार्ट बैंड, कीमत सिर्फ 1,599 रुपए

0

Redmi ने आज इंडियन मार्किट में अपने पहले स्मार्टबैंड को लांच कर दिया है। यह बजट स्मार्टबैंड आपको 14 दिन के बैटरी

बैकअप, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग और कलर LCD डिस्प्ले के साथ आता है तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के सभी फीचरों पर:

Readmi Smart Band के फीचर

बैंड में आपको डिस्प्ले रेक्टंगुलर शेप में मिलती है जिसका साइज़ 1.8 इंच रखा गया है। यह डिस्प्ले टच रेस्पोंसिव है। Redmi ने बैंड में 50 कस्टम वाच फेस का सपोर्ट भी दिया है। डिवाइस आपको 5ATM वाटर रेजिस्टेंस के साथ पेश की गयी है।

फीचरों की जहाँ तक बात है तो यहाँ आपको हार्ट रेट, कैलोरीज, स्लीप और स्टेप्स ट्रैकिंग के ऑप्शन दिए गये है। इसमें आपको 5 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड दिए जाने के साथ रियल टाइम फ़ोन नोटिफिकेशन की सुविधा भी दी गयी है।

Redmi Smart Band में आपको 14 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा। USB प्लग आपको बॉडी के साथ ही मिलता है जिसका मतलब आप बिना किसी वायर के बैंड को आराम से किसी भी USB पोर्ट में लगा कर चार्ज कर सकते है।

Redmi Smart Band की कीमत और उपलब्धता

रेड्मी के स्मार्ट बैंड को 1,599 रुपए की कीमत में पेश की गयी है। डिवाइस की सेल Amazon India, Mi.com, Mi Home Stores पर 9 सितम्बर से शुरू की जाएगी। Redmi Smart band ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन में लांच किये गये है।

 

 

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version