Home न्यू लांच Redmi 9 हुआ क्वैड कैमरा सेटअप और 5,020mAh की बड़ी बैटरी के...

Redmi 9 हुआ क्वैड कैमरा सेटअप और 5,020mAh की बड़ी बैटरी के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Xiaomi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 9 को लॉन्च किया है। फोन में MediaTek Helio G80 SoC प्रोसेसर और 5,020mAh बैटरी मिलती है। स्मार्टफोन में बैक पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। यहाँ आपको वाटर-ड्राप नौच डिस्प्ले और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। तो चलिए डिवाइस के फीचरों पर नज़र डालते है:

Xiaomi Redmi 9 के फीचर

Redmi 9 में आपको 19.5:9 रेश्यो युक्त 6.53- इंच FHD+ की वाटरड्राप नौच वाली डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में 2.0GHz MediaTek Helio G80 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। एंट्री लेवल स्मार्टफोन होने के कारण यहाँ पर आपको यह डिवाइस 3GB रैम + 32GB स्टोरेज, और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के विकल्प दिया गया है जिसको आप माइक्रोSD कार्ड द्वारा बढ़ा भी सकते है।

फोटोग्राफी के लिए, स्मार्टफोन में आपको 13MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर युक्त क्वैड कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए सामने की तरफ 8MP का कैमरा दिया गया है। यहाँ पर कैमरे में आपको EIS (Electronic Image Stabilisation), PDAF, पोर्ट्रेट मोड और फेस अनलॉक की सुविधा भी दी गयी है।

Redmi 9 आपको एंड्राइड 10 ओरियो आधारित MIUI 11 के साथ 5,020mAh की बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग द्वारा संचारित किया जायेगा। कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में आपको ड्यूल-सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5, NFC और GPS दिए गये है।

Xiaomi Redmi 9 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Xiaomi Redmi 9
डिस्प्ले 6.53-इंच FHD+ डिस्प्ले, 19.5:9 स्क्रीन रेश्यो, गोरिल्ला ग्लास 3
प्रोसेसर 2.0GHz MediaTek Helio G80
रैम 3GB/4GB
आंतरिक स्टोरेज 32GB/64GB (जिसको 256GB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित MIUI 11
रियर कैमरा 13MP + 8MP + 5MP + 2MP,
फ्रंट कैमरा 8MP AI ब्यूटी फीचर
माप और भार 160.73 × 77.26 × 8.1mm ; 170g
बैटरी 5,020mAh
अन्य ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप C
कीमत

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version