Home न्यू लांच Xiaomi Redmi 11 Prime 5G, 11 Prime 4G और Redmi A1 भारत...

Xiaomi Redmi 11 Prime 5G, 11 Prime 4G और Redmi A1 भारत में लॉन्च; Amazon फेस्टिवल सेल में होंगे उपलब्ध

0

Xiaomi की ब्रैंड Redmi, जो अपने किफायती स्मार्टफोनों के लिए जानी जाती है, ने आज भारत में तीन नए स्मार्टफोन – Redmi 11 Prime 4G, Redmi 11 Prime 5G और Redmi A1 लॉन्च किये हैं। इन तीनों ही स्मार्टफोनों की कीमत लगभग 15,000 रूपए तक है। आइये जानते हैं कि इन्हें भारत में कौन-से फीचरों के साथ किस कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Redmi 11 Prime 5G कीमतें व स्पेसिफिकेशन

Redmi 11 Prime 5G को भी हरे (Meadow green), सिल्वर (Chrome silver) और काले (Thunder black) रंगों में ख़रीदा जा सकता है। इस फ़ोन की सेल 9 सितम्बर को mi.com, Amazon और ऑफलाइन रिटेल स्टोरों पर शुरू होगी।

  • 4GB RAM+64GB storage- Rs. 13,999
  • 6GB RAM+128GB storage- Rs. 15,999
  • ICICI कार्डों द्वारा खरीदने पर 1,000 रूपए का डिस्काउंट ऑफर भी है।

स्पेसिफिकेशन

Redmi 11 Prime 5G में कंपनी ने ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 700 चिपसेट दिया है, जो किफ़ायती 5G स्मार्टफोनों में देखने को मिलता है। इसके अलावा ये फ़ोन भी 5000mAh बैटरी के साथ आएगा, और इसमें भी 22.5W की फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है। इसमें आपको 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिलता है। इसमें आपको 8MP का सेल्फी सेंसर आगे वॉटरड्रॉप नौच में दिया गया है।

Redmi 11 Prime 5G में 6.58-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसमें भी 6GB तक की रैम और 128GB तक का सपोर्ट है। अतिरिक्त फीचरों में 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.1, ड्यूल सिम स्लॉट, USB टाइप-सी पोर्ट भी शामिल हैं।

Redmi 11 Prime 4G कीमतें व स्पेसिफिकेशन

Redmi 11 Prime 4G को काले (Flashy Black), हरे (Playful Green) और बैंगनी (Peppy Purple) रंगों में ख़रीदा जा सकता है।

  • 4GB RAM+64GB – 12,999 रूपए
  • 6GB RAM+128GB – 14,999 रूपए

स्पेसिफिकेशन

Redmi 11 Prime 4G में ओक्टा कोर MediaTek Helio G99 चिपसेट के साथ 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मौजूद है। स्क्रीन 6.58-इंच की है, जो फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगी।

हालांकि बैटरी इसमें वही है, जो आपको अभी लॉन्च हुए Poco M5 में मिलती है। इसमें भी 5000mAh की बैटरी 22.5W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही दी गयी है। फ़ोन में 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2+2 MP के मैक्रो और डेप्थ सेंसर भी हैं और सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा आपको मिलता है। फ़ोन को Android 12 आधारित MIUI 13 यूज़र इंटरफ़ेस के साथ रिलीज़ किया गया है।

Redmi A1 कीमतें व स्पेसिफिकेशन

Redmi A1 आज लॉन्च हुए स्मार्टफोनों में सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत मात्र 6,499 रूपए है। फ़ोन में 2GB की रैम और 32GB की स्टोरेज है। इसे भी आप 9 सितम्बर 2022, शाम 4 बजे से mi.com, Amazon, Mi Home और ऑफलाइन स्टोरों पर खरीद सकेंगे।

स्पेसिफिकेशन

Redmi A1 में 6.52-इंच की HD+ डिस्प्ले है और ये फ़ोन MediaTek Helio A22 चिपसेट पर काम करता है, साथ ही 2GB की रैम और 32GB की स्टोरेज भी इसमें मौजूद है। फ़ोन में रियर पैनल पर 8MP प्राइमरी कैमरा के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है और सेल्फी के लिए यहां 5MP का सेंसर है, लेकिन कीमत के अनुसार ये फ़ीचर भी काफी अच्छे हैं।

कंपनी यहां फ़ोन में आपको FM Radio ऐप भी दे रही है। बैटरी भी इसकी 5000mAh की है, जो आसानी से एक दिन चल जाती है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग यहां केवल 10W ही है। हालांकि Android 12 + MIUI 13 स्किन के साथ आपका सॉफ्टवेयर का अनुभव भी यहां अच्छा ही रहेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version