Home न्यूज़ क्या ये होगा Realme का सबसे पतला फ़ोन ? कंपनी ने दिखाया...

क्या ये होगा Realme का सबसे पतला फ़ोन ? कंपनी ने दिखाया पहला टीज़र

0

realme ने हाल ही में अपनी Narzo-सीरीज़ में Narzo N55 को लॉन्च किया है और आज कंपनी फिर Nazro N-सीरीज़ में एक नया स्मार्टफोन टीज़ कर रही है। फ़ोन को लेकर पहले टीज़र में कंपनी ने बताया है कि ये Realme का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा और इसमें काफी बड़े आकार में N लिखा है, जिससे ये साफ़ होता है कि ये Narzo ब्रैंडिंग में ही पेश किया जायेगा।

ये पढ़ें: 20,000 से कम में दमदार फीचरों के साथ भारत में लॉन्च होगा Lava Agni 2; स्पेसिफिकेशन लीक

एक अन्य तस्वीर जो सामने आयी है, इसमें तीन फोनों को ही दिखाकर N बनाया है और ये फ़ोन सुनहरे रंग में नज़र आ रहे हैं। वहीँ पहले टीज़र में फ़ोन को आप काले रंग में देख सकते हैं। इसके अलावा टीज़र में फ़ोन का साइड दिख रहा है, जिस पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर भी हैं। इस नए स्मार्टफोन को सामान्य realme slimmest smartphone ever यानि realme के सबसे पतले फ़ोन के तौर पर प्रमोट कर रही है। हाल ही में आया Narzo N55 7.89mm का था, तो ये स्मार्टफोन इससे भी पतला होने वाला है। आसार हैं कि इस स्मार्टफोन को कंपनी Narzo N53 के नाम से लॉन्च करे।

ये पढ़ें: Poco F5 5G – Snapdragon 7+ Gen 2 के साथ भारत में आया पहला फ़ोन

Realme Narzo N53 के लीक पिछले कुछ समय से आ रहे हैं और इसे कंपनी 4GB + 64GB और 6GB + 128GB मॉडलों में लॉन्च कर सकती हैं। साथ ही ये भी साफ़ है कि ये स्मार्टफोन Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

ये पढ़ें: Poco F5 5G Vs iQOO Neo 7: कौन किस पर

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version