Home न्यूज़ Realme Narzo N55 की लॉन्च की तारीख सामने आयी

Realme Narzo N55 की लॉन्च की तारीख सामने आयी

0

Realme काफी समय से अपनी किफ़ायती Narzo सीरीज़ में एक नए स्मार्टफोन को टीज़ कर रही है। आखिरकार, आज कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन के नाम के साथ साथ इसकी लॉन्च की तारीख की भी घोषणा कर दी है। इस नए Realme Narzo N55 स्मार्टफोन को कंपनी 12 अप्रैल 2023 को लॉन्च करेगी और इसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेजे जा रहे हैं। ये इवेंट भारत में 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे Realme द्वारा रखा गया है। इसे आप कंपनी के सोशल मीडिया चैनलों पर भी देख सकते हैं।

Realme Narzo N55 के स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

इस किफायती और स्टाइलिश फ़ोन को Amazon द्वारा सेल किया जायेगा। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की डिज़ाइन भी नया है, जिससे उपयोगकर्ता को एक बेहतर अनुभव मिल सके। हाल ही में Amazon ने भी इस स्मार्टफोन को टीज़ किया था। इसकी एक झलक आप ऊपर तस्वीर में देख सकते हैं। साथ ही टीज़र में इसके कुछ मुख्य फीचरों की भी एक झलक है।

Realme Narzo N55 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले आने के आसार हैं। इस स्मार्टफोन में आपको 64MP का प्राइमरी रियर कैमरा मिल सकता है और साथ ही सेकेंडरी कैमरा भी होगा, जिसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। वहीँ सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में भी आपको 16MP फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Narzo N55 में बैटरी की जानकारी आना बाकी है, लेकिन आसार हैं कि इसे 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ रिलीज़ किया जायेगा। फ़ोन में काला (Prime black) और नीला (Prime Blue) दो रंगों के विकल्प मिल सकते हैं।

इसके अलावा इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट,ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर, दायीं साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मौजूद होंगे। Narzo N55 में आपको 3 स्टोरेज वैरिएंट मिलने के आसार हैं –

  • 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज
  • 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज
  • 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज

इस स्मार्टफोन की अन्य डिटेल विस्तार से 12 अप्रैल को ही लॉन्च के समय सामने आएँगी।

इस स्मार्टफोन से पहले Realme भारत में पिछले महीने Realme C55 को लॉन्च कर चुकी है, जिसकी शुरूआती कीमत 10,999 रूपए है। इस स्मार्टफोन में HD+ डिस्प्ले, नया realme Mini capsule फीचर, ओक्टा कोर MediaTek Helio G88 चिपसेट, 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, Android 13 सॉफ्टवेयर और 64MP प्राइमरी कैमरा जैसे फ़ीचर शामिल हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version