Home न्यू लांच Realme GT Neo 5 SE लॉन्च: ये हैं फ़ोन के 5 ख़ास...

Realme GT Neo 5 SE लॉन्च: ये हैं फ़ोन के 5 ख़ास फ़ीचर

0

Realme GT Neo 5 SE की चर्चा काफी समय से चल रही है और अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन MWC में लॉन्च हुए GT Neo 5 से काफी अलग है। इस फ़ोन को नए Snapdragon 7+ Gen 2 के साथ लॉन्च किया गया है, साथ ही इसमें GT Neo 5 की तरह रियर पैनल पर मौजूद लाइट भी नहीं है। हालांकि फिर भी इसका डिज़ाइन प्रीमियम है और इसमें कई बेहतरीन फ़ीचर भी शामिल हैं। आइये इसके मुख्य फीचरों के बारे में विस्तार से जानते हैं फ़ीचर जानते हैं।

ये पढ़ें: 5 रंगों में लॉन्च हो सकता है Google Pixel 7a, सामने आये मुख्य स्पेसिफिकेशन

Realme GT Neo 5 SE के मुख्य फ़ीचर

डिज़ाइन

इस स्मार्टफोन में नील रंग के वैरिएंट में दो स्ट्रिप बानी हुई हैं और ये चमकती हैं। कैमरा मॉड्यूल काफी बड़ा एयर आयताकार है, जिसमें दो गोल कटआउट में तीन कैमरे और एक फ़्लैश लाइट हैं। कर्व्ड बैक के साथ इसे पकड़ना आसान होगा, जबकि सामने स्क्रीन फ्लैट है। इसमें काले रंग का विकल्प भी है, जो काफी स्टाइलिश लगता है और मैट फिनिश के साथ आता है। एक मिड-रंग फ़ोन के तौर पर इसका डिज़ाइन अच्छा है।

डिस्प्ले

Realme GT Neo 5 SE में 6.74-इंच की AMOLED स्क्रीन, 1240 x 2772 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन (फुल एचडी+) के साथ आएगी। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ एनीमेशन भी काफी स्मूथ होगा। इसके अलावा स्क्रीन में आपको 10-bitकलर और 1400 निट्स की ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिलेगा।  

परफॉरमेंस

GT Neo 5 SE ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। ये चिपसेट Qualcomm ने अभी पोचले महीने ही रिलीज़ किया है और काफी पावरफुल है। इसके साथ आपको 16GB तक की रैम और 1TB तक की इंटरनल मेमोरी मिलेगी। फ़ोन में सॉफ्टवेयर साइड पर Android 13 आधारित Realme UI 4.0 स्किन है। There is variable heat dissipation system max with 6580 mm² cooling area, 4500 mm² 3D VC cooling, 1500Hz gaming control engine, customized for players and antenna matrix system 2.0.

ये पढ़ें: फ्री में कैसे देखें IPL 2023 क्रिकेट मैच (Free Mein IPL 2023 match kaise)

कैमरा

जैसे कि हमने आपको बताया, फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरे हैं, जिनमें से मुख्य कैमरा एक कटआउट में और दो अन्य दूसरे कटआउट में मौजूद हैं। इनमें 64 MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP के अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP के माइक्रोस्कोप लेंस के साथ आता है। वहीँ सामने की तरफ 16MP का फ्रंट सेंसर मौजूद है।

बैटरी

Realme GT Neo 5 SE में बड़ी 5500mAh की बैटरी मौजूद है। साथ ही इसमें आपको 100W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का कहना है कि इसमें सुरक्षा के लिए 38 मापदंड हैं और 1600 चार्जिंग साइकिल के बाद भी, इसमें 80% बैटरी हेल्थ रहेगी।

ये पढ़ें: Galaxy Z Fold 5 and Galaxy Z Flip 5 गीकबेंच पर आये नज़र

कीमतें

GT Neo5 SE अभी चीन में आया है और फिलहाल भारत में इसके लॉन्च की चर्चा नहीं है। ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसे नीले (Final fantasy) और काले (Polar black) रंगों में पेश किया गया है। इसमें चार स्टोरेज वैरिएंट रिलीज़ किये गए हैं।

  • 8GB+256GB – 2099 युआन (लगभग 25,000 रूपए)
  • 12GB+256GB – 2299 युआन (लगभग 27,500 रूपए)
  • 12GB+512GB – 2399 युआन (लगभग 28,700 रूपए)
  • 16GB+1TB – 2799 युआन (लगभग 33,480 रूपए)

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version