Home न्यूज़ 150W चार्जिंग के साथ Realme GT Neo 3 भारत में 29 अप्रैल...

150W चार्जिंग के साथ Realme GT Neo 3 भारत में 29 अप्रैल को होगा लॉन्च; ये हो सकती हैं कीमतें

0

Realme GT Neo 3 का ज़िक्र कंपनी ने MWC 2022 में किया था और पिछले महीने ही 150W चार्जिंग के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया। अब कंपनी के वाईस प्रेजिडेंट माधव सेठ ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि ये फ़ोन भारत में इसी महीने यानि अप्रैल में ही लॉन्च होने वाला है।

Realme GT Neo 3 भारत में कब होगा लॉन्च ?

माधव सेठ के ट्विटर/यूट्यूब पर आने वाले AskMadhav के नए एपिसोड में उन्होंने बताया कि Realme GT Neo 3 भारत में 29 अप्रैल 2022 को लॉन्च किया जायेगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इसका 150W फ़ास्ट चार्जिंग वैरिएंट भारत में लॉन्च होगा। हालांकि इसका 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला मॉडल भारत में आएगा या नहीं, ये उन्होंने नहीं बताया है, लेकिन इसके आसार पूरे-पूरे हैं।

Realme GT Neo 3 की भारत में क्या कीमत होगी ?

चीन में इस स्मार्टफोन को दो फ़ास्ट चार्जिंग विकल्पों में लॉन्च किया गया है। भारत में भी इनकी कीमत लगभग यही होगी।

80W फ़ास्ट चार्जिंग मॉडल –

  • 6+128GB स्टोरेज – ¥1999 (24,000 रूपए)
  • 8+128GB स्टोरेज – ¥2299 (27,600 रूपए)
  • 12+256GB स्टोरेज – ¥2599 (31,200 रूपए)

150W फ़ास्ट चार्जिंग मॉडल –

  • 8+256GB स्टोरेज – ¥2699 (32,400 रूपए)
  • 12+256GB स्टोरेज – ¥2899 (34,800 रूपए)

ये पढ़ें: 2022 में उपलब्ध 10 बेस्ट फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन

Realme GT Neo 3 स्पेसिफिकेशन

Realme GT Neo 3 में 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फ़ोन में आपको MediaTek का नया चिपसेट Dimensity 8100 देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज आएंगे। फ़ोन में लेटेस्ट Android 12 वर्ज़न के साथ Realme UI 3.0 स्किन मौजूद होगी।

कैमरा की बात करें तो, इस स्मार्टफ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप फिट किया गया है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा Sony IMX766 सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और साथ में एक 2MP का मैक्रो लेंस शामिल होगा। फ़ोन में सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये पढ़ें: OnePlus ने कन्फर्म किया, Nord CE 2 Lite के अलावा 28 अप्रैल को लॉन्च होगा 150W चार्जिंग के साथ नया फ़ोन जो चुटकी बजाते ही होगा चार्ज

GT Neo 3 में एक वैरिएंट 4500mAh की बैटरी और 150W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। हालांकि इसका दूसरा बैटरी वैरिएंट जो 5,000mAh बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है, उसके भारत में लॉन्च होने की पुष्टि कंपनी ने अभी नहीं की है।

आपकी इस स्मार्टफोन को लेकर क्या राय है? क्या आप इस कीमत पर इसमें दिलचस्पी रखते हैं ? हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version