Realme GT 8 Pro Hindi Review: स्वैप होने वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ क्या ₹73,000 में ये सबसे पावरफुल फ्लैगशिप है? जानें सच

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

realme GT 8 Pro इस्तेमाल करते ही यह महसूस होता है कि realme इस बार एक अलग दिशा में आगे बढ़ी है। यह फोन GT 7 Pro की कॉपी नहीं है, बल्कि ज़्यादा फोकस्ड, ज़्यादा बेहतर और कई मामलों में ज़्यादा ambitious लगता है। कंपनी ने अपने गेमिंग वाली पहचान को इस बार कैमरा, डिज़ाइन और एक स्मार्टफोन के ओवरऑल एक्सपीरियंस के साथ संतुलित किया है।

लेकिन इस बढ़ी हुई कीमत पर कुछ चीज़ें ऐसी हैं जिन्हें इस कीमत पर उचित नहीं ठहरा सकते, जैसे कि LTPO डिस्प्ले की कमी और USB 2.0 पोर्ट।

क्योंकि यह फोन सीधा OnePlus 15, Oppo Find X9 और iQOO 14 जैसे फोनों को टक्कर देता है, इसलिए बड़ा सवाल यही है कि क्या realme ने इस फ्लैगशिप वाली छलांग को वाजिब साबित किया है? आइए, इस realme GT 8 Pro रिव्यू में समझते हैं।

realme GT 8 Pro कीमतें और उपलब्धता

भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹72,999 (12+256GB) निर्धारित की है, जबकि 16+512GB वेरिएंट ₹79,999 में मिलता है। शुरुआती बैंक ऑफर्स के साथ ये कीमतें 5,000 तक कम हो जाती है।

Urban Blue और Dairy White दो कलर मिलते हैं, और फोन realme.com, Amazon और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।

खूबियाँ

  • बेहद ब्राइट 2K डिस्प्ले
  • स्वैप होने वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ शानदार डिज़ाइन
  • Snapdragon 8 Elite Gen 5 का शानदार प्रदर्शन
  • 200MP 3X periscope कैमरा अच्छा परिणाम देता है
  • स्ट्रीट फोटोग्राफी के लिए Ricoh मोड बेहतरीन है
  • लंबी बैटरी लाइफ और 120W/50W चार्जिंग।
  • स्मूद और कस्टमाइज़ेबल realme UI 7.0
  • AI फीचर
  • अच्छे स्टीरियो स्पीकर

कमियाँ

  • LTPO पैनल की कमी,
  • USB 2.0 पोर्ट
  • प्राइमरी सेंसर कई बार ओवरएक्सपोज़ करता है
  • कभी कभी धीमी रौशनी में वाइट बैलेंस की गड़बड़ी
  • कुछ अनचाहा ब्लोटवेयर

realme GT 8 Pro रिव्यू : डिज़ाइन और बिल्ड

realme GT 8 Pro

realme GT 8 Pro का डिज़ाइन इस साल कंपनी की सबसे बोल्ड कोशिशों में से एक है। इसका swappable camera deco कॉन्सेप्ट न सिर्फ देखने में अनोखा है बल्कि इसे खुद बदलना (फिज़िकली इंटरैक्ट) करने में भी यूज़र्स को मज़ा आएगा। कैमरा मॉड्यूल को स्क्रू खोलकर बदलने का अनुभव बाकी सील्ड स्मार्टफोनों की तुलना में काफी अलग लगता है।

realme GT 8 Pro

Urban Blue वेरिएंट में दिया गया ऑर्गेनोसिलिकॉन लेदरी टेक्सचर काफी प्रीमियम है और उस पर उँगलियों के निशान भी आसानी से नहीं दिखते। इसका ग्रेन या दानेदार जैसा पैटर्न हर यूनिट में थोड़ा अलग होता है, जो इसे एक खास पहचान देता है।

8.2mm की मोटाई और 214 ग्राम वज़न के बावजूद फोन काफी संतुलित लगता है। बड़ी टेलीफ़ोटो यूनिट होने के बावजूद हाथ में ये भारी महसूस नहीं होता। स्क्रीन के हल्के कर्व और फ्लैट साइड इसे लम्बे समय तक इस्तेमाल करने के लिए आरामदायक बनाते हैं।

Gorilla Glass प्रोटेक्शन, मेटल फ्रेम और IP68/IP69 रेटिंग इस फोन को और मज़बूत बनाते हैं। साथ ही Ricoh की ब्रैंडिंग एक सादा लेकिन प्रीमियम फील और बढ़ा देती है।

कुल मिलाकर, डिज़ाइन इस फोन को भीड़ से अलग करता है, जो कि प्रीमियम भी है और एक अलग पर्सनालिटी भी रखता है।

realme GT 8 Pro रिव्यू: डिस्प्ले

realme GT 8 Pro

GT 8 Pro का 2K AMOLED पैनल अपनी ब्राइटनेस (पीक ब्राइटनेस 7,000 निट्स) और आउटडोर विज़िबिलिटी के कारण तुरंत प्रभावित करता है। 7000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2000 निट्स HBM इसे उन बेहद कम डिस्प्ले में शामिल करते हैं जो काफी तेज़ रौशनी में भी आराम से देखी और पढ़ी जा सकती हैं।

हालांकि, LTPO पैनल की कमी इस कीमत पर एक समझौता लगती है। लेकिन LTPS पैनल के साथ भी, realme ने 144Hz रिफ्रेश रेट दिया है और realme ने ट्रांज़िशन को स्मूद बनाने के लिए motion algorithms का इस्तेमाल किया है, लेकिन LTPO जैसी एफिशिएंसी और 1Hz तक का रिफ्रेश रेट यहां नहीं मिलता। यही वजह है कि Always-On-Display भी 10 सेकंड तक ही एक्टिव रहता है।

realme GT 8 Pro

इसके अलावा यहां 2K रेज़ॉल्यूशन वाकई काफी अच्छा है। कलर एक्यूरेसी, कॉन्ट्रास्ट 2600Hz PWM डिमिंग, 1-निट तक ब्राइटनेस का कम होना और 3200Hz टच सैंपलिंग रेट की वजह से यह स्क्रीन गेमिंग और मल्टीमीडिया दोनों के लिए अच्छा अनुभव देती है।

डिस्प्ले शानदार है, बस LTPO की कमी इसकी फ्लैगशिप पर्तिस्पर्धा को थोड़ा कम कर देती है।

realme GT 8 Pro रिव्यू: स्पीकर और हैप्टिक्स

realme GT 8 Pro

Audio performance on the GT 8 Pro is satisfying. The symmetric dual 1115E speakers deliver great stereo output. The bass response is stronger than expected, and realme uses their new N Bass enhancement to add depth without distortion. 

ड्यूल 1115E स्टेरियो स्पीकर तेज़ और साफ़ हैं, और बास की गहराई उम्मीद से बेहतर मिलती है। realme ने अपनी नयी N Bass एन्हांसमेंट का उपयोग किया है, जो लो-फ़्रीक्वेंसीज़ को साफ रखते हुए साउंड को और भरपूर बनाता है।

0816 हैप्टिक मोटर यहां हैप्टिक्स को संभालती है। इसके साथ अनुभव भी अच्छा मिलता है, UI में जेस्चर, टॉगल और एनीमेशन सभी जगह वाइब्रेशन साफ़ और क्रिस्प महसूस होता है।

realme GT 8 Pro रिव्यू: सॉफ्टवेयर

realme GT 8 Pro

realme UI 7.0 (Android 16) इस फोन की सबसे आसानी से नज़र में आने वाला सुधार है। इंटरफेस पहले से स्मूद, साफ और पहले से ज़्यादा रिफाइन महसूस होता है।

UI का नया “Light Glass” डिज़ाइन Apple के Liquid Glass जैसा लगता ज़रूर है, लेकिन Android की कस्टमाइज़ेशन फ्लेक्सिबिलिटी बनी रहती है। चाहे आइकॉन हो या ग्रिड, एनीमेशन, फिंगरप्रिंट इफ़ेक्ट, कलर पैलेट, सब पर्सनलाइज़ किया जा सकता है।

realme GT 8 Pro

इसमें Flux Engine भी है, जो जेस्चर और ट्रांज़िशन को इतनी स्मूद बनाता है कि UI हर समय रेस्पॉन्सिव महसूस होता है। Flux Desktop आइकॉन को टाइल्स में बदलकर क्विक एक्शन देता है, जो यूज़ेबिलिटी बढ़ाता है।

realme GT 8 Pro

Always-on Display अब फुल स्क्रीन है, लेकिन LTPO न होने से 10 सेकंड की सीमा बनी रहती है। वॉलपेपर्स में डेप्थ इफेक्ट्स, लाइव फोटो और वीडियो का अच्छा सपोर्ट मिलता है।

realme GT 8 Pro

AI फीचर

Next AI suite इस फोन का एक बड़ा और अहम हिस्सा है। AI Notify Brief नोटिफिकेशन का समरी बना देता है और समरी कार्ड से सीधे जल्दी रिप्लाई करने की सुविधा देता है। ।
AI Smart Reply गेमिंग के दौरान भी ऑटो-रिप्लाई ड्राफ्ट्स बनाता है। वहीँ AI Highlight गेमप्ले के सबसे बेहतरीन पलों को खुद रिकॉर्ड करता है।

NEXT AI

AI Framing Master आपको शॉट के हिसाब से फोटो के लिए बेहतर एंगल सुझाता है। हालांकि इसमें अब भी सुधार की गुंजाईश है।

realme GT 8 Pro

AI Glare Removal, Reflection Removal, Unblur और Ultra Clarity जैसे टूल्स एडिटिंग को आसान बनाते हैं।

साथ ही आपको इसमें AI Sketch to Image, AI Eraser and AI Recompose टूल भी मिलते हैं।  

इसके अलावा AI Edit Genie के साथ तस्वीरों में काफी अच्छी एडिटिंग भी कर सकते हैं, जैसे फ्रेमिंग, बैकग्राउंड, इत्यादि।

AI VoiceScribe मीटिंग्स और वीडियोस का रियल टाइम ट्रांसक्रिप्शन देता है। वहीँ Mind Space नोट्स और स्क्रीनशॉट्स को अपने आप ऑर्गनाइज़ करता है।

AI Planner आपके इवेंट को डिटेक्ट करके शेड्यूल बना देता है।

AI Gaming

realme GT 8 Pro में प्री-लोडेड ब्लोटवेयर ज़रूर है, लेकिन उसमें से अधिकतर डिसेबल किया जा सकता है। है, लेकिन disable हो जाता है।

डेली परफॉर्मेंस स्मूद है और realme UI पहले से बेहतर महसूस होता है। चार साल के OS अपडेट और छह साल की सिक्योरिटी अपडेट्स इसे लंबे समय तक भरोसेमंद बनाते हैं।

Light Glass डिज़ाइन भले Apple जैसा लगे, लेकिन परफॉर्मेंस पूरी तरह Android की—तेज़, फ्लुइड और रिस्पॉन्सिव।

realme GT 8 Pro रिव्यू: परफॉरमेंस

realme GT 8 Pro

realme GT 8 Pro, Snapdragon 8 Elite Gen 5 पर चलता है और साथ में HyperVision+ AI Chip है। इनके साथ इस फोन की पूरी परफॉरमेंस काफी मज़बूत है, खासतौर से ये गेमिंग में आगे है।

GT Mode फोन की परफॉरमेंस को उसकी सीमाओं तक ले जाता है। और फ़ोन Synthetic benchmarks में काफी अच्छा परफॉर्म करता है। यह आसानी से 3.8 मिलियन से ज़्यादा (AnTuTu) और Geekbench में भी ऊँचे स्कोर देता है। 3DMark synthetic test में स्थिरता (stability) थोड़ी गिरती है, लेकिन वास्तव में इससे सम्बन्धित कोई समस्या नहीं आती।

GPU भी काफी ताकतवर है, और HyperVision+ AI चिप के साथ गेमिंग के दौरान इसका स्मूद परफॉरमेंस दिखता भी है।

Benchmark TestScore / Result
AnTuTu v11.0.43,847,213
AnTuTu Storage Test198,395; Sequential Read: 4281 MB/s; Sequential Write: 3346 MB/s
Geekbench 6 (CPU)Single-Core: 3357; Multi-Core: 10617
Geekbench 6 (GPU – OpenCL)25,158
Geekbench 6 (GPU – Vulkan)28,439
3DMark Wild Life Extreme TestScore: 6529; Average FPS: 39.10
3DMark Wild Life Extreme Stress TestBest Loop: 7417; Lowest Loop: 2505; Stability: 33.8%, 40°C

3DMark में GT 8 Pro का बेस्ट लूप स्कोर 7417 है, जो किसी भी अन्य फोन से ज़्यादा है ,वहीँ न्यूनतम स्कोर 2505 है, जिससे इसकी स्टेबिलिटी 33.8% गिर गयी है। हालांकि वास्तविकता में इसके कारण परफॉरमेंस पर कोई असर नहीं दिखता।

realme GT 8 Pro

GT 8 Pro पर BGMI खेलते समेत ये 120 FPS पर चला और वहीँ पर रुका भी है। स्टेबिलिटी की कोई समस्या नहीं आयी Genshin Impact और Wuthering Waves दोनों में लंबे सेशन के दौरान 60 FPS बरकरार रहता है।

7K VC कूलिंग सिस्टम काफी अच्छे से अपना काम करता है और फोन गर्म नहीं होता।

Signal Catcher चिपसेट गेमिंग के दौरान नेटवर्क ड्रॉप को कम करता है, जिससे लेटेंसी कंट्रोल में रहती है। GT 8 Pro इस साल के सबसे तेज़ और अच्छे flagship Android phones में से एक है

realme GT 8 Pro रिव्यू: कैमरे

realme GT 8 Pro

इस फोन का कैमरा काफी दिलचस्प है। realme ने इस बार केवल हार्डवेयर पर नहीं बल्कि प्रोसेसिंग और Ricoh के साथ साझेदारी पर भी काफी फोकस किया है।इसमें सबसे महत्वपूर्ण है 3X पेरिस्कोप।

प्राइमरी कैमरा  

realme GT 8 Pro में वही 1/1.56-inch मेन सेंसर मिलता है जो पिछले साल था, और इसी वजह से कुछ लोगों को इस प्राइस पर हल्की निराशा हो सकती है। लेकिन realme की प्रोसेसिंग इस सेंसर से अच्छा आउटपुट निकाल लेती है।

सबसे बड़ी बात कि यह 50MP को डिफ़ॉल्ट मोड के रूप में इस्तेमाल करता है और रोशनी के हिसाब से 50MP/25MP/12MP के बीच खुद ही स्विच हो जाता है, जो इसे बाकी स्मार्टफोन्स से अलग बनाता है।

अच्छी रोशनी में मेन कैमरा डिटेल, कॉन्ट्रास्ट और टेक्सचर बहुत अच्छे देता है। HDR भी हाइलाइट्स को तस्वीर में खो जाने से बचाता है। हालांकि फोलिएज या तस्वीर के किनारों में कभी-कभार हल्का ओवरशार्पन कर देता है। लो लाइट में फोन कभी-कभी एक्सपोज़र थोड़ा ज़्यादा बढ़ा देता है, जिसे अपडेट के ज़रिए सुधारा जा सकता है।

अल्ट्रा वाइड  

The ultra wide camera relies on the OmniVision OV50D sensor. It performs fine in daylight with acceptable detail, controlled distortion, and consistent color alignment with the main lens. 

अल्ट्रा-वाइड लेंस में OmniVision सेंसर है, जो दिन की रौशनी में ठीक-ठाक परफॉर्म करता है और रंग मेन लेंस से मैच रहते हैं। रौशनी कम होने पर डिटेल थोड़ी गिरती है और noise दिखने लगता है।

टेलीफ़ोटो  

सबसे मज़बूत हिस्सा है इसका नया 3X periscope telephoto। realme ने इसमें 200MP बेस HP5 सेंसर दिया है। यही सेंसर OPPO Find X9 Pro में भी मिलता है। 72mm फोकल लेंथ और 25cm तक की क्लोज़-फोकस क्षमता इसे टेली-मैक्रो जैसी शॉट्स लेने में सक्षम बनाती है। 15X तक ज़ूम ठीक काम करता है, उसके बाद AI processing भारी हो जाती है। कम रौशनी में telephoto अच्छा काम करता है, लेकिन वार्म लाइट में वाइट बैलेंस कभी-कभी पूरी तरह ऑरेंज हो जाता है।

पोर्ट्रेट

Portrait mode में 3X लेंस नेचुरल डेप्थ और शार्प डिटेक्शन देता है। स्किन टोन भी काफी वास्तविक लगते हैं। 

ये फोन आपको 6X तक अच्छी फोटो लेने देती है, और ये काफी उपयोगी भी है। तेज़ी से हिलते-डुलते सब्जेक्ट्स के साथ भी ये काफी अच्छा काम करता है।

realme x Ricoh 

Ricoh मोड इस फोन की असली खासियत है। Standard, Negative, Positive, B&W और High Contrast जैसे film-style profiles के साथ 3:2 aspect ratio स्ट्रीट फोटोग्राफी का मज़ा बढ़ा देता है। RAW और RAW Max (44MP) भी उपलब्ध है। High-Res mode में आप 200MP फोटोज़ ले सकते हैं, बस प्रोसेसिंग थोड़ी धीमी होती है।

वीडियो

वीडियो रिकॉर्डिंग भी मज़बूत है – प्राइमरी और टेलीफ़ोटो दोनों में 4K120, और 8K30 का सपोर्ट मिलता है। स्टेबिलाइज़ेशन बेहतर है, लेकिन फ्रंट से रियर पर स्विच करना, अभी ये फीचर मौजूद नहीं है।

realme GT 8 Pro रिव्यू: बैटरी

realme GT 8 Pro की बैटरी परफॉर्मेंस सच में प्रभावित करती है। 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ यह आसानी से 10–12 घंटे का स्क्रीन-ऑन-टाइम दे देती है, और हैवी कैमरा यूज़ या लंबी गेमिंग में भी जल्दी ड्रेन नहीं होती। Standby drain भी बेहद कम है, इसलिए फोन पूरा दिन बिना तनाव के चलता रहता है।

realme GT 8 Pro

चार्जिंग स्पीड भी उतनी ही मज़बूत है। बंडल चार्जर से फोन करीब 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। इसके साथ 55W PPS और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है—जो पिछले GT 7 Pro की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड है।

रिव्यू वर्डिक्ट: क्या आपको realme GT 8 Pro खरीदना चाहिए?

realme GT 8 Pro अपनी मज़बूत बेसिक क्वालिटीज़ की वजह से एक भरोसेमंद फ्लैगशिप बन जाता है। डिस्प्ले बेहद ब्राइट और शार्प है, गेमिंग परफॉर्मेंस स्थिर है, और कैमरा क्रिएटिव मोड्स, खासकर Ricoh mode इसे बाकी फोनों से अलग पहचान देते हैं।

हाँ, LTPO पैनल की कमी और USB 2.0 पोर्ट इस कीमत पर थोड़े अजीब लगते हैं, लेकिन कुल पैकेज देखें तो फोन परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ, चार्जिंग स्पीड और कैमरा एक्सपीरियंस, इसे एक ऑल राउंडर बनाता है।

₹72,999 की शुरुआती कीमत (ऑफर में लगभग ₹67,999) पर यह फोन सीधे OnePlus और iQOO जैसे ब्रांड्स से टक्कर लेता है। अगर आपको USB 3.2 या LTPO जैसी चीज़ें चाहिए तो vivo X300 का इंतज़ार कर सकते हैं, लेकिन अगर आप ब्राइट डिस्प्ले, दमदार परफॉरमेंस, शानदार थर्मल और एक मज़ेदार कैमरा सेटअप चाहते हैं, तो realme GT 8 Pro इस साल का एक बेहतरीन फ्लैगशिप विकल्प है।

Smartprix ⭐ रेटिंग: 8.7/10

  • डिज़ाइन : 8.9/10
  • डिस्प्ले : 8.3/10
  • स्पीकर : 8.7/10
  • सॉफ्टवेयर : 8.7/10
  • हैप्टिक्स : 8.5/10
  • परफॉरमेंस : 8.8/10
  • कैमरे : 8/10
  • बैटरी और चार्जिंग: 9.4/10


Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageLava Agni 4 आया धमाके के साथ, Vayu AI और 1.5K डिस्प्ले ने किया हैरान

Lava ने भारत में नया Lava Agni 4 लॉन्च कर दिया है, जो पिछले साल आए Agni 3 का अपग्रेडेड वर्ज़न है। ये भारतीय ब्रांड भी अब तकनीक, डिज़ाइन और AI इनोवेशन के मामले में सभी मिड-रेंज स्मार्टफोनों को सीधी चुनौती देने को तैयार है। खास बात यह है कि Agni 4 को “AI-first smartphone” …

ImageRealme GT 8 Pro की भारत में एंट्री – क्यों इस बार डिज़ाइन और कैमरा सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं?

Realme ने अपने फैंस के लिए आज भारतीय बाज़ार में Realme GT 8 Pro और Dream Edition लॉन्च किए हैं। सच कहें तो ब्रांड ने इस बार सीधी चुनौती दी है बाकी प्रीमियम ब्रांड्स को। Realme की GT सीरीज़ हमेशा से “performance-first” पहचान के साथ आती रही है। लेकिन इस साल कहानी थोड़ी अलग है। …

Imageएक्सक्लूसिव: Realme GT 8 Pro की इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म, 200MP कैमरा और 120W चार्जिंग के साथ देगा दस्तक

Realme GT 8 Pro ने अपने चाइना लॉन्च के साथ ही टेक दुनिया में हलचल मचा दी थी। फोन के स्पेक्स काफी शानदार हैं। लेकिन Realme फैंस के बीच सबसे बड़ा सवाल यही था की ये इंडिया में कब लॉन्च होगा? अब इसका जवाब मिल गया है। भरोसेमंद टेक इनसाइडर योगेश ब्रार के मुताबिक, Realme …

ImageSnapdragon 8 Elite Gen 5 और 200MP कैमरा, क्या realme GT 8 Pro होगा सबसे बड़ा अपग्रेड?

realme अपने अगले फ्लैगशिप realme GT 8 Pro को अक्टूबर 2025 में लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसके कुछ ज़बरदस्त फीचर पहले ही कन्फर्म कर दिए हैं। इन फीचरों के कारण फोन काफी चर्चा में है। दिलचस्प बात ये है कि realme इस बार कैमरा को लेकर खेल बदल …

ImageRealme GT 8 Pro का डिज़ाइन – स्मार्टफोन दुनिया में नया फैशन ट्रेंड?

Realme ने कल अपने नए फ्लैगशिप Realme GT 8 Pro को चीन में लॉन्च किया है। ये फोन न सिर्फ पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 Extreme Edition चिपसेट के साथ आया है, बल्कि इसके डिज़ाइन लैंग्वेज की चर्चा भी टेक जगत में काफी हो रह है। जहां बाकी ब्रांड्स ग्लास बैक और नए रंगों …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products