Home न्यू लांच Realme C25s हुआ MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 6,000mAh की बड़ी बैटरी...

Realme C25s हुआ MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Realme X7 Max को इंडियन मार्किट में लांच किये गये थोडा ही समय हुआ है और कंपनी ने आज बजट सेगमेंट में काफी शांति के साथ Realme C25s को भी लांच कर दिया है। फोन को काफी किफायती कीमत और अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। तो चलिए नज़र डालते है फोन के फीचरों पर:

Realme C25s की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने C25s को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन को 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज को इंडिया में 9,999 रुपए की कीमत में पेश किया है। वहीं, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 10,999 रुपए रखी है। फोन को 9 जून से फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट पर सेल के लिए पेश किया जाएगा।

Realme C25s के फीचर

अब बात करते है कंपनी ने लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme C25s के फीचरों के बारे में। Realme C25 के अपग्रेड वरिएन्त C25s में आपको 6.52-इंच की HD+ टियर-ड्राप डिस्प्ले 20:9 रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G85 चिपसेट दी गयी है जो 4GB रैम तथा 64GB/128GB स्टोरेज विकल्प के साथ बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम है।

फोन में आपको एंड्राइड 11 आधारित Realme UI सॉफ्टवेयर मिलता है जिसको 6000mAh की बड़ी बैटरी द्वारा पॉवर मिलती है। फोन में आपको 18W चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Realme C25s की कीमत और स्पेसिफिकेशन

मॉडल Realme C25s
डिस्प्ले 6.52-इंच HD+ मिनी-ड्राप नौच,20:9 डिस्प्ले
प्रोसेसर 2.0GHz, MediaTek Helio G85 चिपसेट
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 11 (Realme UI 2.0)
रियर कैमरा 13MP + 2MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 8MP AI
बैटरी 6000mAh
कीमत 9,999 रुपए / 10,999 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version