Home डिवाइसों की तुलना Realme 8 Pro vs Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max: कौन सी...

Realme 8 Pro vs Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max: कौन सी डिवाइस है बेहतर?

0

शाओमी और रियलमी दोनों ही 20,000 रुपए से कम कीमत के प्राइस पॉइंट पर 108MP प्राइमरी सेंसर, AMOLED डिस्प्ले और बड़ी बैटरी जैसे आकर्षक फीचर के साथ काफी कड़ा मुकाबला कर रहे है। दोनों ही ब्रांड्स ने अपनी अपनी सबसे लोकप्रिय सीरीज Redmi Note 10 Pro और Realme 8 Pro को लांच कर दिया है। मार्किट में दोनों ही डिवाइसों को लेकर लगभग सभी यूजर काफी उत्साहित है।

तो अगर आप इन दोनों ही फ़ोनों में से किसी एक को खरीदना चाहते है लेकिन आपको कुछ सवालो के जवाब नहीं मिल रहे है तो हम लाये है आपके लिए Xiaomi Redmi Note 10 Pro vs Realme 8 Pro की स्पेसिफिकेशन के आधार पर तुलना:

Realme 8 Pro vs Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max: स्पेसिफिकेशन एंड प्राइस

प्रोडक्ट्स Realme 8 Pro  Redmi Note 10 Pro Max
डिस्प्ले 6.4-inch, 2400 x 1800, HDR10, 60Hz refresh rate, Dragontrail glass protection 6.67-inch, 1080 x 2400, HDR10, 120Hz refresh rate, Gorilla Glass 5
वजन और मोटाई 8.1 mm; 176 ग्राम 8.1 mm; 192 ग्राम
चिपसेट 8nm ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 720G 8nm ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 732G
रैम 6GB/8GB LPDDR4x 6GB/8GB LPDDR4x
स्टोरेज 128 UFS 2.1 64GB/ 128 UFS 2.1
कैमरा 108MP प्राइमरी f/1.88
8MP अल्ट्रा वाइड
2MP मैक्रो
2MP B&W
16MP सेल्फी
108MP प्राइमरी f/1.88
8MP अल्ट्रा वाइड
5MP मैक्रो
2MP B&W
16MP सेल्फी
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 11-आधारित Realme UI 2.0 एंड्राइड 11 आधारित MIUI
बैटरी 4500mAh, 50W SuperDart चार्ज 5020mAh, 33W फ़ास्ट चार्जिंग
फिंगरप्रिंट इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर
स्टीरियो स्पीकर नहीं हाँ
कीमत 6 + 128GB – INR 17,999
8 + 128GB – INR 19,999
6 + 64GB – INR 18,999
6 + 128GB – INR 19,999
8 + 128GB – INR 21,999

डिजाईन एंड डिस्प्ले

दोनों ही फोन यानि Realme 8 Pro और Redmi Note 10 Pro Max डिजाईन के मामले में काफी स्लिम प्रोफाइल के साथ पेश किये गये है जो हाथ में इस्तेमाल करने पर आरामदायक लगते है। 8 Pro का वजन यहाँ 176 ग्राम है वही Note 10 Pro Max का वजन 192 ग्राम इसकी बड़ी बैटरी की वजह से है।

Realme 8 Pro में बायोमेट्रिक के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का ऑप्शन मिलता है जो Redmi Note 10 Pro Max में दिए गये साइड फिंगरप्रिंट सेंसर की तुलना में ज्यादा बेहतर लगता है।

Redmi Note 10 Pro Max में ग्लास बॉडी के साथ IP53 स्प्लैश रेजिस्टेंस और गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है। जबकि Realme 8 Pro में टेक्सचर बेकपैनल के साथ Asahi Dragontrail गिलास प्रोटेक्शन मिलती है।

दोनों ही फ़ोनों में डिस्प्ले AMOLED HDR10 सपोर्ट किफायती कीमत में मिलती है। Note 10 Pro Max में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है लेकिन realme 8 Pro में आपको यह ऑप्शन नहीं दिया गया है।

परफॉरमेंस एंड सॉफ्टवेयर

Redmi Note 10 Pro Max में स्नैपड्रैगन 732 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जबकि Realme 8 Pro स्नैपड्रैगन 720G के साथ पेश किया है। दोनों ही फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आते है और परफॉरमेंस के मामले में काफी हद्द तक एक जैसे ही नज़र आते है। Redmi Note 10 Pro Max अपने अड्रेनो 618GPU के साथ बेहतर नज़र आता है।

Realme 8 Pro में आपको कीमत को देखते हुए बेहतर रैम और स्टोरेज ऑप्शन मिलता है क्योकि Realme 8 Pro का 8GB मॉडल 19,999 रुपए की कीमत ने आता है जबकि Redmi Note 10 Pro Max का यही मॉडल 21,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध है।

सॉफ्टवेर दोनों ही फ़ोनों में आपको एंड्राइड 11 आधारित मिलता है। यूजर एक्सपीरियंस को देखते हुए Realme UI, MIUI से थोडा बेहतर नज़र आती है लेकिन यह हर यूजर के लिए अलग भी साबित हो सकता है।

कैमरा एंड बैटरी

कैमरा परफॉरमेंस की जहाँ तक बात है तो दोनों ही फोन काफी हद्द तक एक जैसी नज़र आती है। यहाँ आपको Samsung HN2 108MP प्राइमरी सेंसर को वाइड एंगल, मैक्रो और पोर्ट्रेट लेंस के साथ दिया गया है।

दोनों ही फ़ोनों में आपको इमेज आउटपुट कीमत को देखते हुए काफी अच्छा कहा जा सकता है। आप कैमरा परफॉरमेंस के आधार पर दोनों ही फ़ोनों को एक जैसा कह सकते है।

शाओमी के Note 10 Pro Max में आपको 5020mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जबकि Realme 8 Pro थोडा कम बैटरी के साथ आपको 50W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देता है। दोनों ही फ़ोनों आपको आराम से एक दिन का बैकअप देने में सक्षम है। तो बैटरी के मामले में यह आप पर निर्भर करेगा की आपको बेहतर चार्जिंग स्पीड चाहिए या बड़ी बैटरी कैपेसिटी।

वर्डिक्ट

यह तो साफ़ है की दोनों ही फ़ोनों में से किसी एक को बेहतर कहना काफी कठिन काम है। कुछ डिपार्टमेंट में दोनों फ़ोनों एक जैसा ही परफॉर्म करते है और कुछ जगह यह निजी पंसद पर भी निर्भर करता है जैसे आपको कौन सा सॉफ्टवेयर पसंद है या हाई रिफ्रेश रेट कितना पसंद है?

क्यों खरीदे Redmi Note 10 Pro Max?

  • AMOLED डिस्प्ले
  • हाई रिफ्रेश रेट
  • बेहतर चिपसेट
  • बड़ी बैटरी
  • ग्लास बेक
  • स्टीरियो स्पीकर

Realme 8 Pro क्यों खरीदे?

  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
  • यूजर इंटरफ़ेस
  • फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • किफायती कीमत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version