Home Uncategorized Realme 7i जल्द हो सकता है इंडिया में लांच, माधव सेठ ने...

Realme 7i जल्द हो सकता है इंडिया में लांच, माधव सेठ ने ट्विटर पर किया टीज़

0
realme-dare-to-next-gen

Realme इंडिया और यूरोप के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट की है जिससे ऐसे संकेत मिल रहे है की Realme 7i जल्द ही इंडियन मार्किट में लांच किया जा सकता है। भारतीय बाज़ार में Realme Narzo 20 सीरीज और Realme 7 सीरीज को हाल ही में पेश किया है।

रियलमी इंडिया की वेबसाइट के सपॉर्ट पेज पर Realme 7i को स्पॉट किया गया है, जिससे साफ है कि फोन का इंडिया लॉन्च जल्द होने वाला है। इंडोनेशिया में यह फोन पहले ही पेश किया जा चुका है तो चलिए नजर डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Realme 7i के फीचर

रियलमी 7i में आपको 20:9 रेश्यो वाली 6.52- इंच HD+ की पंच होल वाली डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन के साथ आती है। प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 662 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। मिड रेंज स्मार्टफोन होने के कारण यहाँ पर आपको यह डिवाइस 6GB रैम और 128GB स्टोरेज विकल्प के साथ मिलती है जिसको आप माइक्रोSD कार्ड द्वारा बढ़ा भी सकते है।

फोटोग्राफी के लिए, स्मार्टफोन में आपको 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का बैक एंड वाइट सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर वाला क्वैड रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए सामने की तरफ 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन में आपको स्प्लैश रेसिस्टेंट (P2i कोटिंग) भी मिलती है। इसके अलावा यहाँ ट्रिपल कार्ड स्लॉट भी दिया है।

Realme C17 आपको एंड्राइड 10 ओरियो आधारित realme UI के साथ 5,000mAh की बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग द्वारा संचारित किया जायेगा। कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में आपको ड्यूल-सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5, NFC और GPS दिए गये है।

Realme7i के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Realme 7i
डिस्प्ले 6.52-इंच FHD+ डिस्प्ले, 20:9 स्क्रीन रेश्यो, गोरिल्ला ग्लास 3+, 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 662
रैम 6GB
आंतरिक स्टोरेज 128GB (जिसको 256GB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित realme UI
रियर कैमरा 64MP + 8MP + 2MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 16MP AI ब्यूटी फीचर
माप और भार 165.5 × 75.5 × 8.9mm ; 188g
बैटरी 55,000mAh, 18W फ़ास्ट चार्जिंग
अन्य ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो USB

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version