Realme 3 Pro का 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वरिएन्त भी बिक्री के लिए उपलब्ध

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Realme 3 Pro को हाल ही में Redmi Note 7 Pro के विकल्प के रूप में 4GB रैम और 6GB रैम के साथ सिर्फ 2 विकल्प में पेश किया गया है। लेकिन फ्लिप्कार्ट पर प्रोडक्ट पेज के अनुसार यहाँ पर 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वरिएन्त को भी सेल के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ 4045mAh और VOOC 3.0 चार्जिंग भी दी गयी है।

इसके अलावा Realme ने यह भी आधिकारिक रूप से कन्फर्म किया है की जुलाई महीने में 8GB रैम वरिएन्त भी पेश किया जा सकता है जिसकी कीमत 18,000 रुपए से कम होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़िए: Realme 3 Pro हिंदी में रिव्यु: Redmi Note 7 Pro का विकल्प

Realme 3 Pro की कीमत और सेल

Realme 3 Pro Price

Realme 3 Pro के 4GB+64GB वरिएन्त की कीमत 13,999 रुपए रखी गयी है जबकि 6GB+128GB वरिएन्त की 16,999 रुपए के साथ लांच किया गया है। इसके अलावा फ्लिप्कार्ट प्रोडक्ट पेज से अनुसार 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वरिएन्त को 15,999 रुपए की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जायेगा।

यह डिवाइस 29 अप्रैल से Nitro Blue और Carbon Grey कलर विकल्प में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

Realme 3 Pro के फीचर

Realme 3 Pro में आपको सामने की तरफ 6.3-इंच की IPS LCD डिस्प्ले 1080×2340 रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है जिसमे ड्यू-ड्राप नौच भी देखने को मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ-साथ 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।

Realme 3 Pro

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 16MP(f/1.7) + 5MP(f/2.4) वाला ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो डिवाइस में उपिस्थित UltraHD मोड के साथ 64MP रेज़ोलुशन के इमेज आउटपुट देने में सक्षम है। साथ ही यहाँ 960fps, Slo-Mo और 4K विडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी दिए गये है।

फोन में HD कंटेंट स्ट्रीमिंग सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, VOOC 3.0 चार्जिंग सपोर्ट वाली 4045mAh की बड़ी बैटरी और एंड्राइड पाई आधिरत Color 6 कस्टम स्किन दी गयी है।

Realme 3 Pro के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Realme 3 Pro
डिस्प्ले 6.3-इंच, 1080 x 2340 पिक्सेल IPS LCD, ड्यू ड्राप नौच
प्रोसेसर 2.2 GHz, ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710
रैम 4GB/6GB
स्टोरेज 64GB/128GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 Color OS 6.0
रियर कैमरा 16MP (F/1.7) + 5MP (F/2.4)
फ्रंट कैमरा 25MP (f/2.0)
बैटरी 4045mAh, 20W VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग
कीमत 13,999 रुपए / 15,999 रुपए  / 16,999 रुपए

Related Articles

ImageOppo Find X9 Series भारत में लॉन्च: 2 दिन चलने वाली बैटरी और धमाकेदार फीचर

Oppo ने चीन में अपनी प्रीमियम Oppo Find X9 Series को पेश करने के लगभग 20 दिन बाद ही, इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया है। Find X9 और Find X9 Pro में दमदार चिपसेट, फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन और ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचरों के साथ बड़ी बैटरी भी हैं, जिनके साथ ये लगभग 2 दिन तक …

ImageRedmi Note 7 Pro के 6 बेहतरीन विकल्प जिनको आप आसानी से खरीद सकते है

Xiaomi का Redmi Note 7 Pro हाल ही में इंडिया में लांच किया गया है जिसका काफी दिनों से सभी यूजर इन्तजार कर रहे थे। आज डिवाइस की पहले सेल फ्लिप्कार्ट पर हुई जिसमे स्नैपड्रैगन 675 और SonyIMX586 सेंसर वाली यह डिवाइस काफी जल्दी ही स्टॉक-आउट हो गया। (Redmi Note 7 Pro Alternative Read in …

Imageफेस अनलॉक सपोर्ट के साथ 10,000 रुपए से कम कीमत वाले बेहतरीन स्मार्टफोन

जिस तरह समय के साथ-साथ स्मार्टफोन डिस्प्ले बिना बेज़ेल के पेश की जा रही है जल्द ही सामने की तरफ दिए जाने वाले सभी विकल्प आपको मिलने बंद हो जायेंगे या उनको कुछ नए क्रिएटिव तरह से पेश किया जायेगा। कुछ समय पहले फिंगरप्रिंट सेंसर सामने की तरफ दिया जाता था लेकिन अभी यह पीछे …

ImageSmartphone Prices फिर बढ़े, जानिए क्यों OnePlus, Realme और iQOO के नए फोन्स होंगे महंगे

अगर आप इस साल OnePlus 15, Realme GT 8 Pro, या iQOO 15 खरीदने की सोच रहे हैं, तो तैयार रहिए थोड़ा ज़्यादा खर्च करने के लिए। जी हां, पूरे स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो चुका है। त्योहारों की खरीदारी का सीज़न अभी खत्म ही हुआ था कि ब्रांड्स ने दाम …

ImageJio यूज़र्स के लिए नया ऑफर, 3 महीने तक JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री

Jio अपने उन यूज़र्स के लिए बेहद आकर्षक ऑफर लेकर आया है, जिन्हें संगीत बेहद पसंद है। Jio ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए लिमिटेड-पीरियड ऑफर शुरू किया है, जिसमें JioSaavn Pro 3 months free subscription मिल रहा है। ये ऑफर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए है और 31 अगस्त तक उपलब्ध रहेगा। ये …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products