Realme 13 Pro सीरीज़ के बाद कंपनी ने आज Realme 13 सीरीज़ भारत में लॉन्च की है। इसमें भी दो स्मार्टफोन हैं – realme 13 5G और realme 13+ 5G। इन दोनों स्मार्टफोनों में जहां चिपसेट, डिस्प्ले और फ़ास्ट चार्जिंग में अंतर है, वहीँ दोनों में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 5000mAh की बैटरी और realme UI 5.0 जैसे फ़ीचर एक जैसे नज़र आएंगे। आइये जानते हैं कि इस बार इस नंबर सीरीज़ में क्या नया है और भारत में ये आपको किन कीमतों पर मिलेंगे।
Realme 13 5G सीरीज़ की कीमतें और उपलब्धता
Realme 13 5G भारत में दो और 13+ तीन स्टोरेज वैरिएंट में आये हैं। दोनों की पहली सेल 6 सितम्बर, 2024 को Flipkart और realme.com पर ऑनलाइन और रिटेल स्टोरों पर ऑफलाइन शुरू होगी।
Realme 13 5G
- 8+128GB – 17,999 रुपए
- 8+256GB – 19,999 रुपए
- Realme 13 5G दो रंगों – Dark Purple (बैंगनी) और Speed Green (हरे) रंगों में आया है।
Realme 13+ 5G
- 8GB + 128GB – 22,999 रुपए
- 8GB + 256GB – 24,999 रुपए
- 12GB + 256GB – 26,999 रुपए
Realme 13+ 5G को आप Victory Gold (सुनहरे) और Speed Green (हरे) रंगों में खरीद सकते हैं।
Realme 13+ 5G स्पेसिफिकेशन
Realme 13+ 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आया है। इसमें भी फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन ही है, लेकिन ब्राइटनेस यहां 2,000 निट्स तक की मिलती है। साथ ही ये फ़ोन ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर पर काम करता है और साथ में UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट है, जबकि बेस मॉडल में आपको UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगी।
कैमरा की बात करें तो, इसमें भी 50+2 MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, लेकिन प्राइमरी कैमरा के लिए यहां Sony LYT-600 लेंस का इस्तेमाल हुआ है। इसमें भी 5000mAh की बैटरी है, जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आयी है। इसमें भी आपको Android 14 पर आधारित realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। साथ ही दोनों फोनों में कूलिंग सिस्टम, IP65 रेटिंग और रेनवाटर स्मार्ट टच तकनीक भी शामिल होंगे।
Realme 13 5G स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच की फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले है, जिसमें केवल 580 निट्स ब्राइटनेस दी गयी है। ये फ़ोन ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ आया है और बजट के अनुसार इसका परफॉरमेंस ठीक है।
इसके अलावा इस फ़ोन में 50MP Samsung S5KJNS प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP का मोनो कैमरा भी मौजूद है और अच्छी बात ये है कि इस किफायती स्मार्टफोन में भी OIS सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि सेल्फी कैमरा दोनों स्मार्टफोनों में 16MP का ही है
Realme 13 5G में 5000mAh की बैटरी है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग केवल 45W की ही है। अगर आपको कम दाम में अच्छी फ़ास्ट चार्जिंग चाहिए, तो हमारी राय यही है कि थोड़े पैसे और खर्च करके इसका + वैरिएंट खरीदें, जिसमें 80W फ़ास्ट चार्जिंग मौजूद है।
अपने प्रीडिसेस्सर की तुलना में Realme 13 में डेडिकेटेड GT मोड, AI फ़ीचर और VC कूलिंग सिस्टम जैसे फ़ीचर भी मिलेंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।