Home न्यू लांच 200MP कैमरा और 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आया Realme 11 Pro+,...

200MP कैमरा और 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आया Realme 11 Pro+, Realme 11 और Pro भी हुए लॉन्च

0

Realme ने आज अपनी नयी Realme 11 सीरीज़ लॉन्च की है। इसमें Realme 11Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ 5G सामने आये हैं। फिलहाल कंपनी ने सबसे पहले इन्हें चीन में लॉन्च किया है। इनमें कई नए फ़ीचर मौजूद हैं, जैसे कि Realme फ़ोन में पहली बार 200MP कैमरा। 1TB स्टोरेज वैरिएंट का आना। इसके अलावा तीनों स्मार्टफोनों में आपको नए चिपसेट मिलेंगे।

ये पढ़ें: Poco F5 5G Vs iQOO Neo 7: कौन किस पर

Realme 11 सीरीज़ की कीमतें

Realme 11 को दो स्टोरेज वैरिएंट और दो रंगों काले और नारंगी में पेश किया गया है।

  • 8GB + 256GB स्टोरेज – 1599 युआन (लगभग 18,934 रूपए)
  • 12GB + 256GB स्टोरेज – 1799 युआन (लगभग 21,302 रूपए)

Realme 11 Pro के तीन स्टोरेज वैरिएंट हैं और ये बेज, हरे और काले रंग में उपलब्ध होगा।

  • 8GB+ 256GB स्टोरेज – 1799 (21,302 रूपए)
  • 12GB + 256GB स्टोरेज – 1999 युआन (लगभग 23,677 रूपए)
  • 12GB + 512GB स्टोरेज – 2299 युआन (लगभग 27,228 रूपए)

Realme 11 Pro+ भी तीन स्टोरेज मॉडलों में आया है, लेकिन पहली बार realme ने किसी फ़ोन में 1TB तक की स्टोरेज दी है। इसे भी आप बेज, हरे और काले रंगों में खरीद पाएंगे।

  • 12GB + 256GB स्टोरेज – 2099 युआन (लगभग 24,859 रूपए)
  • 12GB + 512GB स्टोरेज – 2399 युआन (लगभग 28,417 रूपए)
  • 12GB + 1TB स्टोरेज – 2799 युआन (लगभग 33,155 रूपए)

Realme 11 स्पेसिफिकेशन

Realme 11 सीरीज़ के इस बेस मॉडल में 6.43-इंच की फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आएगी। इसमें आपको MediaTek का नया Dimensity 6200 चिपसेट, 12GB तक की रैम के साथ मिलता है। फ़ोन में 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ सेकेंडरी 2MP का डेप्थ सेंसर भी बैक पैनल पर शामिल है। वहीँ सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा है।

Realme 11 में आज-कल के सभी स्मार्टफोनों की तरह 5000mAh की बैटरी है, लेकिन इसमें 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आपको संतोष करना होगा।

ये पढ़ें: Poco F5 5G – Snapdragon 7+ Gen 2 के साथ भारत में आया पहला फ़ोन

Realme 11 Pro 5G स्पेसिफिकेशन

Realme 11 Pro MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट पर काम करता है। इसमें आपको 6.7-इंच की फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 100% DCI-P3 कलर गैमट और 950 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ मिलेगी। ये चिपसेट पिछले साल लॉन्च हुए Dimensity 1080 चिपसेट जैसा ही है, जिसे कंपनी ने लगभग समान स्पेसिफिकेशनों के साथ रीब्रैंड करके लॉन्च किया हिअ। इस स्मार्टफोन में 512GB तक के स्टोरेज विकल्प हैं।

कैमरा की बात करें तो, 11 Pro में भी आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ही मिलेगा, जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर OIS के साथ मौजूद है और दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें आपको 16MP का सेंसर दिया गया है। इसमें भी 5000mAh की बैटरी है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट यहां 67W का मिलता है।

Realme 11 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशन

Realme 11 Pro+ 5G में बेहद पतले बेज़ेलों के साथ 6.7-इंच की फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED 120Hz डिस्प्ले दी गयी है। इसमें भी 100% DCI-P3 कलर गैमट और 950 निट्स तक की ब्राइटनेस का सपोर्ट मौजूद है। ये स्मार्टफोन भी MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ ही सामने आया है, लेकिन इसमें आपको 1TB तक के स्टोरेज मॉडल नज़र आएंगे। हालांकि भारत में ये तीनों मॉडलों को पेश करता है, या नहीं, ये अभी नहीं कहा जा सकता।

इस स्मार्टफोन के रियर पैनल को डिज़ाइन करने के लिए कंपनी ने GUCCI प्रिंट्स के डिज़ाइनर Matteo Menotto (मट्टेओ मेनोटो) की मदद ली है। इस पैनल को आप ऊपर की तस्वीर में देख सकते हैं। रियर पैनल पर एक बड़ा और गोल कैमरा मॉड्यूल मौजूद है, जिसमें तीन कैमरा हैं। इस स्मार्टफोन में 200MP प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल हैं। साथ ही यहां सेल्फी कैमरा भी बेहतर हो गया है। इस सीरीज़ के हाई-एन्ड फ़ोन में आपको 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

साथ ही Realme 11 Pro+ में 5000mAh की बैटरी, 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है। इन तीनों स्मार्टफोनों में Android 13 सॉफ्टवेयर है, जिस पर Realme UI 4.0 स्किन मौजूद है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version