Home न्यूज़ कंपनी ने टीज़ किया Realme 11 Pro+ का शानदार डिज़ाइन और कैमरा...

कंपनी ने टीज़ किया Realme 11 Pro+ का शानदार डिज़ाइन और कैमरा स्पेसिफकेशन; क्या आपको भी है इसी का इंतज़ार

0

कल Realme ने Realme 11 सीरीज़ को 10 मई को लॉन्च करने की घोषणा की और आज कंपनी ने इसके हाई-एन्ड स्मार्टफोन की एक झलक भी पेश कर दी है। साथ ही कंपनी ने Realme 11 Pro+ के कैमरा के बारे में भी जानकारी दी है। कंपनी के Pro+ वैरिएंट को प्रोमोट करते हुए पोस्टर और वीडियो शेयर किये हैं। इस पोस्टर से ये साफ़ हो गया है कि ये स्मार्टफोन 200MP प्राइमरी रियर कैमरा के साथ आएगा।

Realme 11 Pro+ 5G का डिज़ाइन सामने आया

ऊपर दिख रहे पोस्टर में आप देख सकते हैं कि Realme 11 Pro+ में एक बड़ा और गोल कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें तीन रियर कैमरा और एक एलईडी फ़्लैश लाइट मौजूद हैं। यही कैमरा रिंग ये भी बताती है कि इसमें 200MP का सेंसर शामिल होगा।

इसके अलावा, रियर पैनल पर क्रीम (ऑफ वाइट) रंग में लैदर फिनिश मिलेगा, जिसमें बीच में से एक सुनहरे रंग की लाइन जाती हुई नज़र आ रही है। फ्रेम भी यहां सुनहरे रंग में ही दिख रहा है। रियर पैनल पर जो लैदर फिनिश है, उसे कंपनी ने ‘Sunrise City’ का नाम दिया है। इस डिज़ाइन के लिए Realme ने Gucci के एक पूर्व डिज़ाइनर Matteo Menotto से साझेदारी की है।

ये पढ़ें : 10 मई को लॉन्च होंगे Realme 11 सीरीज़ के फ़ोन – लीक हुए कुछ मुख्य फ़ीचर

इस पोस्टर में कैमरा मॉड्यूल को आप और डिटेल में देख सकते हैं, जिसमें 200MP लिखा हुआ साफ़ नज़र आ रहा है। इसके अलावा इसमें दायीं साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दोनों मौजूद हैं। Realme ने इस नंबर सीरीज़ में भी कर्व्ड डिस्प्ले ही चुनी है और ये AMOLED पैनल के साथ आएगी।

ये पढ़ें: Vivo X90 सीरीज़ के साथ फ्लैगशिप बाज़ार में कंपनी की जगह मज़बूत; देखें ताकतवर परफॉरमेंस के लिए किया गया इन स्पेसिफिकेशनों का इस्तेमाल

Realme 11 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशन (संभावित)

Realme 11 Pro+ 5G में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 7000 सीरीज़ चिपसेट आने की सम्भावना है, जिसके साथ फ़ोन में 12GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज आने के आसार हैं। इसमें आपको 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। refresh rate, an in-display fingerprint sensor, and curved edges. The series will run Android 13-based Realme UI 4.0 skin out of the box.

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आएगा, जिसमें मुख्य कैमरा 200MP का होगा। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक मैक्रो लेंस आने की खबरें हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 16MP का फ्रंट सेंसर मिलने के आसार हैं। इसके अलावा यहां 5000mAh की बैटरी, 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है।

ये पढ़ें: मई 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in May 2023

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version