Home न्यूज़ Realme 10 Pro+ और 10 Pro हुए लॉन्च, जानें कौन-सा फ़ोन है...

Realme 10 Pro+ और 10 Pro हुए लॉन्च, जानें कौन-सा फ़ोन है आपके लिए बेहतर

0

Realme ने चीन में अपने कहे अनुसार एक realme 10 Pro सीरीज़ को एक इवेंट में लॉन्च किया है। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन Realme 10 Pro+ और Realme 10 Pro सामने आये हैं। 10 Pro+ कंपनी का पहला फ़ोन है, जिसमें निचला बेज़ेल इतना पतला (2.33mm) है। इसके अलावा इसमें MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट और 120Hz OLED 61° कर्व्ड डिस्प्ले जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। वहीँ Realme 10 Pro में Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

कीमतें और उपलब्धता

Realme 10 Pro+ में तीन स्टोरेज मॉडल रिलीज़ किये गए हैं।

  • 8+128GB – 1699 युआन (लगभग 19,400 रूपए)
  • 8+256GB – 1999 युआन (लगभग 22,900 रूपए)
  • 12+256GB – 2399 युआन (लगभग 27,500 रूपए)

Realme 10 Pro को आप दो स्टोरेज विकल्पों में खरीद पाएंगे।

  • 8+256GB – 1599 युआन (लगभग 18,300 रूपए)
  • 12+256GB – 1899 युआन (लगभग 21,735 रूपए)

Realme 10 Pro+ के ख़ास फ़ीचर

इस स्मार्टफोन में DC डिमिंग के जगह 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जो अँधेरे या कम रौशनी वाली परिस्थितियों में ब्राइटनेस को कम करके 90 निट्स तक कर सकती है। इसके अलावा इसमें 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट है, यानि हाई-एन्ड वैरिएंट में आपको 20GB (12+ 8GB वर्चुअल) रैम मिलेगी। इसके अलावा इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा 9-इन-1 फ्यूज़न टेक्नोलॉजी और हाइपरशॉट फ्लैगशिप इमेज आर्किटेक्चर के साथ दिया गया है।

Realme 10 Pro के ख़ास फ़ीचर

10 Pro+ के मुकाबले इसमें LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है और ये DC डिमिंग सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही इसमें ब्लू-लाइट फ़िल्टर के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन भी मौजूद है। इसमें भी 108MP का कैमरा उसी आर्किटेक्चर और फ्यूज़न टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है, लेकिन इसमें अल्ट्रा-वाइड कैमरा आपको नहीं मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। साथ ही इन दोनों स्मार्टफोनों में लेटेस्ट Android 13 वर्ज़न के साथ realmeUI 4.0 कस्टम UI मौजूद है।

Realme 10 Pro+Realme 10 Pro
6.7-इंच फुल एचडी+ 61° कर्व्ड OLED डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट
360Hz टच सैंपलिंग रेट
HDR 10+ सपोर्ट
6.7-इंच फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट
240Hz टच सैंपलिंग रेट
680 निट्स पीक ब्राइटनेस
ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 1080 6nm प्रोसेसर ओक्टा कोर Snapdragon 695 प्रोसेसर
8GB / 12GB रैम8GB / 12GB रैम
128GB / 256GB स्टोरेज128GB / 256GB स्टोरेज
ड्यूल सिम स्लॉट ड्यूल सिम स्लॉट
108MP प्राइमरी रियर कैमरा (Samsung 1/1.67″ HM6 सेंसर, f/1.75 अपर्चर)
8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा (112° वाइड एंगल लेंस, f/2.2 अपर्चर)
2MP मैक्रो सेंसर (f/2.4 अपर्चर)
108MP प्राइमरी रियर कैमरा (Samsung 1/1.67″ HM6 सेंसर, f/1.75 अपर्चर)
2MP पोर्ट्रेट लेंस (f/2.4 अपर्चर)
16MP फ्रंट कैमरा (f/2.45 अपर्चर)16MP फ्रंट कैमरा (f/2.45 अपर्चर)
Android 13 + realme UI 4.0Android 13 + realme UI 4.0
5000mAh बैटरी
67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
5000mAh बैटरी
33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसरसाइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
173 ग्राम वज़न 190 ग्राम वज़न

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version