Home डिवाइसों की तुलना Realme 10 Pro+ 5G Vs Redmi Note 12 Pro+ 5G: कौन सा...

Realme 10 Pro+ 5G Vs Redmi Note 12 Pro+ 5G: कौन सा आपके लिए ज़्यादा बेहतर ?

0

Realme ने भी हाल ही में Realme 10 Pro सीरीज़ को भारत में लॉन्च किया है। और अब Realme की सबसे बड़ी प्रतियोगी कंपनी Redmi ने भी इसी बजट में Redmi Note 12 सीरीज़ को आज भारत में लॉन्च किया है। Realme 10 Pro सीरीज़ में जहां दो स्मार्टफोन आये हैं, वहीँ Redmi ने तीन फोनों को लॉन्च किया है, लेकिन दोनों सीरीज़ में हाई-एन्ड वैरिएंट Realme 10 Pro+ और Redmi Note 12 Pro+ में कड़ी टक्कर होगी। इन दोनों में Dimensity 1080 6nm चिपसेट, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 256GB तक की स्टोरेज दी गयी है। दोनों की कीमतों में भी ज़्यादा अंतर है। हालाँकि अन्य फ़ीचर जैसे बैटरी, कैमरा, डिज़ाइन, इत्यादि में आपको अंतर ज़रूर दिखाई देगा। दोनों ही फ़ोन कम कीमत पर बेहतरीन हैं। आइये इनकी एक तुलना ( Realme 10 Pro+ 5G Vs Redmi Note 12 Pro+ )करके ये जानते हैं, कि आपके लिए कौन-सा बेहतर है।

Realme 10 Pro+ 5G Vs Redmi Note 12 Pro+ 5G: डिज़ाइन

Realme 10 Pro+ में डिस्प्ले कर्व्ड है और रियर पैनल पर दो रिंग्स हैं, जिनमें एक रिंग में प्राइमरी सेंसर और दूसरे रिंग में अन्य दो कैमरा हैं। इसकी स्क्रीन काफी बड़ी भी है और बेज़ेल भी बेहद पतले हैं। फ़ोन का वज़न भी मात्र 173 ग्राम है, जिसके साथ ये आपके हाथ में काफी हल्का रहेगा और थिकनेस 8mm है। फ़ोन की कर्व्ड डिस्प्ले, हल्के वज़न और मोटाई के कारण इसे हैंडल करना या रक हाथ से चलाना भी काफी आसान होगा। फ़ोन में आपको काला (Dark Matter), नीला (Nebula Blue) और हल्के नीले-गुलाबी-सफ़ेद (Hyperspace) रंगों में तीन विकल्प मिलते हैं। .

वहीँ Redmi Note 12 Pro+ में स्क्रीन के चारों तरफ थोड़े मोटे बेज़ेल हैं। इसमें रियर पैनल पर एक कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें तीन कैमरे और एक फ़्लैश लाइट मौजूद है। फ़ोन की स्क्रीन और रियर पैनल को जोड़ने के लिए बीच में अल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। इसका वज़न भी Realme के इस स्मार्टफोन से थोड़ा ज़्यादा, 208 ग्राम है और थिकनेस भी 8.9mm की है। इसमें सफ़ेद (Arctic White), काले (Obsidian black)और नीले (Iceberg blue) रंगों के विकल्प मौजूद हैं।

दोनों ही स्मार्टफोनों का डिज़ाइन अच्छा है, हालांकि Realme के फ़ोन में डिस्प्ले कर्व्ड है, बेज़ेल पतले हैं और सबसे बड़ी बात थोड़ा हल्का है। लेकिन मार्किट में मौजूद स्मार्टफोनों को देखें तो Redmi Note 12 Pro+ का वज़न भी ज़्यादा नहीं है। दोनों फ़ोन देखने में प्प्रीमियम लगते हैं और डिज़ाइन एक ग्राहक की पसंद पर भी निर्भर करता है, आपको जो ज़्यादा अच्छा लगे आप चुन सकते हैं। बाकी इसके अन्य फीचरों में तुलना करके चुनना आपके लिए और आसान होगा।

Realme 10 Pro+ 5G Vs Redmi Note 12 Pro+ 5G: डिस्प्ले

Realme 10 Pro+ 5G में 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 800 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ मिलेगी।

जबकि Redmi Note 12 Pro+ 5G में साइज़ तो लगभग वही 6.67-इंच का है। इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट है। लेकिन साथ ही इसमें Pro-AMOLED पैनल का इस्तेमाल किया गया है। स्क्रीन में 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1 बिलियन रंगों का सपोर्ट, डॉल्बी विज़न और 900 निट्स तक की ब्राइटनेस जैसे फ़ीचर भी शामिल हैं और इस पर आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी मिलती है।

कुल मिलाकर देखें तो, Redmi Note 12 Pro+ की डिस्प्ले बेहतर है।

Realme 10 Pro+ 5G Vs Redmi Note 12 Pro+ 5G: स्टोरेज और रैम

Realme 10 Pro+ 5G में 3 स्टोरेज मॉडल आएंगे जिनमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज। वहीँ Redmi Note 12 Pro+ में दोही स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च हुए हैं – 8GBरैम के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज।

Realme 10 Pro+ 5G Vs Redmi Note 12 Pro+ 5G: परफॉरमेंस

ये दोनों स्मार्टफोन ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट पर काम करते हैं और दोनों में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मौजूद है। हालांकि सॉफ्टवेयर में अंतर है। Realme 10 Pro+ में Android 13 पर पर Realme UI 4.0 स्किन है और Redmi Note 12 Pro+ 5G में Android 12 पर MIUI 13 स्किन है।

यहां हम Realme 10 Pro+ 5G को बेहतर कहेंगे, क्योंकि इसमें लेटेस्ट सॉफ्टवेयर Android 13 है।

Realme 10 Pro+ 5G Vs Redmi Note 12 Pro+ 5G: कैमरा

आज के समय में कोई भी फ़ोन खरीदने से पहले कैमरा एक बहुत ही अहम फ़ीचर है। यहां Redmi Note 12 Pro+ के कैमरे को कंपनी ने काफी अच्छा बताया है। इस हैंडसेट में 200MP का मुख्य कैमरा है, जो HPX सेंसर के साथ आया है। वहीँ Realme 10 Pro+ का मुख्य कैमरा 108MP का है जो Samsung 1/1.67″ HM6 सेंसर, f/1.75 अपर्चर के साथ इसमें दिया गया है। इसके अलावा आपको दोनों में सेकेंडरी 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलेंगे।

यहां Redmi Note 12 Pro+ इसीलिए बेहतर है क्योंकि ये इस कीमत पर OIS के साथ 200MP कैमरा वाला पहला स्मार्टफोन है। हालांकि सेल्फी के शौकीनों के लिए दोनों ही फ़ोन बराबर होंगे, क्योंकि दोनों में 16MP का फ्रंट कैमरा है।

Realme 10 Pro+ 5G Vs Redmi Note 12 Pro+ 5G: बैटरी

Realme 10 Pro+ में 5000mAh की बैटरी है, लेकिन इसमें आपको 67W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। जबकि Redmi Note 12 Pro+ में बैटरी 4980mAh की है, लेकिन साथ ही यहां 120W की फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है। अगर आप फ़ोन के साथ आने वाले चार्जर का ही उपयोग करते हैं, तो ये फ़ोन को मात्र 19 मिनटों में फुल चार्ज कर सकता है। तो इस मामले में भी Redmi का ये फ़ोन ही बाज़ी मार जाता है।

Realme 10 Pro+ 5G Vs Redmi Note 12 Pro+ 5G: कनेक्टिविटी

Realme 10 Pro+ और Redmi Note 12 Pro+ दोनों में 5G, 4G, WiFi 802.11, ब्लूटूथ 5.2, GPS, GALILEO, GLONASS, टाइप-सी पोर्ट, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, इत्यादि फ़ीचर हैं।

Realme 10 Pro+ 5G Vs Redmi Note 12 Pro+ 5G: कीमतें और उपलब्धता

ज़ाहिर है कि फ़ोन को चुनने के लिए सभी स्पेक्स से पहले, कीमत आप ज़रूर देखेंगे, तो Realme 10 Pro+ भारत में तीन स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। जबकि Redmi Note 12 Pro+ को केवल दो ही वैरिएंट में पेश किया गया है।

Realme 10 Pro+

  • 6+128GB – 24,999 रूपए
  • 8+128GB – 25,999 रूपए
  • 8+256GB – 27,999 रूपए

Redmi Note 12 Pro+

Redmi Note 12 Pro+ 

  • 8+256GB – 26,999 रूपए
  • 12+256GB – 29,999 रूपए

Realme 10 Pro+ Flipkart पर उपलब्ध है। Redmi Note 12 Pro+ को आप 11 जनवरी से Flipkart व mi.com पर खरीद सकते हैं। इन दोनों स्मार्टफोनों पर विभिन्न बैंक ऑफरों के साथ लगभग 3,000 रूपए तक की छूट मिलेगी।

Realme 10 Pro+ 5G Vs Redmi Note 12 Pro+ 5G: निष्कर्ष

हालांकि दोनों ही स्मार्टफोन 30,000 रूपए से कम में प्रीमियम फ़ीचर देते हैं, लेकिन फिर भी कुछ फ़ीचर ऐसे हैं, जिनके कारण इस रेस में Redmi Note 12 Pro+ जीतता नज़र आता है। सबसे पहले इसका 200MP का मुख्य रियर कैमरा जो HPX सेंसर के साथ आया है और इसमें आपको 120W की फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। इसके अलावा ये डिवाइस Pro AMOLED डिस्प्ले, जिसमें डॉल्बी विज़न सपोर्ट और स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है, के साथ आएगा। इन सभी मुख्य फीचरों में Redmi का फ़ोन बेहतर है। जबकि Realme 10 Pro+ का डिज़ाइन थोड़ा ज़्यादा बेहतर है। इसके अलावा कर्व्ड डिस्प्ले और वज़न कम होना भी इस फ़ोन की खासियत है। हमारे अनुसार इस कीमत पर Redmi Note 12 Pro+ एक ज़्यादा बेहतर डील है। लेकिन अगर आपके लिए डिज़ाइन ज़्यादा महत्वपूर्ण है या आप पक्के Realme फैन हैं, तो आप Realme 10 Pro+ को चुन सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version