Home न्यू लांच Realme 10 4G भारत में मात्र 12,999 रूपए में हुआ लॉन्च

Realme 10 4G भारत में मात्र 12,999 रूपए में हुआ लॉन्च

0

Realme 10 Pro सीरीज़ को भारतीय बाज़ार में उतारने के बाद, कंपनी अब Realme 10 4G को भारत में लॉन्च कर रही है। ये 4G स्मार्टफोन है, जिसे आज MediaTek Helio G99 चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी नवंबर 2022 में विश्व स्तर पर लॉन्च कर चुकी है और इसमें AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 5000mAh बैटरी जैसे फ़ीचर शामिल हैं। आइये जानते हैं कि भारत में ये किस कीमत पर उपलब्ध होगा।

ये पढ़ें: Realme 10 Pro+ रिव्यु: एक आकर्षक डिज़ाइन के साथ स्मूथ परफॉरमेंस

Realme 10 4G कीमतें और उपलब्धता

कंपनी का कहना है कि इसके रियर पैनल को 6 नैनो-लेयर फिल्म्स के साथ डिज़ाइन किया गया है, जिससे इस पर फिंगरप्रिंट निशान कम लगते हैं और ये हाथ में अच्छी फील भी देता है। इसमें आपको सफ़ेद (Clash White) और काले (Clash Black) रंग के विकल्प मिलेंगे। फ़ोन में स्स्प्को 2 स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे।

4+64GB – 13,999 रूपए (कंपनी के इंट्रोडक्टरी ऑफर के चलते फिलहाल ये फ़ोन 12,999 रूपए में उपलब्ध होगा)

8+128GB – 16,999 रूपए

Realme 10 4G की सेल 15 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजे से Flipkart और realme.com पर शुरू होगी।

ये पढ़ें: Realme 10 Pro+ 5G Vs Redmi Note 12 Pro+ 5G: कौन सा आपके लिए ज़्यादा बेहतर ?

Realme 10 4G स्पेसिफिकेशन  

Realme 10 4G जैसे किफायती डिवाइस में भी आपको AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। फ़ोन का स्क्रीन साइज 6.4-इंच है और ये 90Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1000 निट्स ब्राइटनेस और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगी। ये 6nm प्रोसेस पर बने Helio G99 पर काम करता है और इसमें आपको 8GB तक की रैम और 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।

फ़ोन में 50MP प्राइमरी AI कैमरा के साथ 2MP मैक्रो सेंसर रियर पैनल पर मौजूद है और फ्रंट पर 16MP पंच-होल सेल्फी सेंसर है। जबकि इसके प्रेडेसर Realme 9 में 108MP का प्राइमरी कैमरा था। Realme 10 4G में भी 5000mAh की बैटरी है और इसमें आपको 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिससे फ़ोन की बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 1.5 घंटे का समय लगता है।

ये स्मार्टफोन Android 12 आधारित realme UI 3.0 पर चलता है और ये थोड़ा निराशाजनक है, क्योंकि Android 13 को आये भी अब काफी समय हो गया है। इसके अलावा इसमें आपको 8GB तक की वर्चुअल रैम का विकल्प भी मिलता है। साथ ही 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो एसडी स्लॉट, ड्यूल सिम स्लॉट, साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर, इत्यादि फ़ीचर भी शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version