Home अफवाहे/लीक्स Poco का नया फ़ोन हुआ BIS सर्टिफिकेशन साईट पर लिस्ट, मॉडल नंबर...

Poco का नया फ़ोन हुआ BIS सर्टिफिकेशन साईट पर लिस्ट, मॉडल नंबर M2006C3MI के साथ

0

Poco से जुडी आज एक और जानकारी सामने आई है की जल्द ही आपको इंडियन मार्किट में पोको का एक नया फोन देखने को मिल सकता है। ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड (BIS) वेबसाइट पर पोको ब्रांड का एक नया फोन M2006C3MI मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। उम्मीद है की यह डिवाइस जल्द ही इंडिया में लांच की जा सकती है।

यहाँ रोचक बात ये है की यह मॉडल नंबर हाल ही चीन में लांच किये Redmi 9C के मॉडल नंबर के जैसा ही है। साल 2020 में पोको पर रेड्मी फ़ोनों को रिब्रांड करके पेश करने का भी इलज़ाम लगा है। तो हो सकता है अपकमिंग पोको फ़ोनों भी Redmi 9C का ही रिब्रांड हो।

यह भी पढ़िए: Asus ROG Phone 3 होगा 22 जुलाई को लांच, जाने फोन में क्या होगा ख़ास

BIS वेबसाइट के अलावा इसी मॉडल नंबर के साथ पोको फोन TUV Rheinland वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में डिवाइस की स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी साफ़ नहीं हुई है।

हाल ही में पोको ने M2 Pro को इंडियन मार्किट में पेश किया था जो देखने में और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से भी Redmi Note 9 Pro जैसा ही मिलता है। लांच के समय भी काफी इस बात की काफी चर्चा की गयी थी। अगर पोको शाओमी के फ़ोनों को ही रिब्रांड करके इंडिया में पेश करने की योजना बना रहे है तो यह अच्छा कदम नहीं का जा सकता क्योकि फिर इसको एक अलग ब्रांड की इमेज को काफी चोट पहुँच सकती है।

रेडमी 9C स्मार्टफोन की बात करें, तो इसमें आपको 6.53इंच एचडी+ डिस्प्ले, 5,000 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है। रेडमी 9C की कीमत चीन में RMB 429 (लगभग 7,500 रुपये) है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version