Home न्यू लांच Poco M2 Pro हुआ स्नैपड्रैगन 720G और NavIC सपोर्ट के साथ लांच,...

Poco M2 Pro हुआ स्नैपड्रैगन 720G और NavIC सपोर्ट के साथ लांच, जाने प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन

0

Poco X2 के बाद आज इंडिया में पोको ने अपना एक और स्मार्टफोन Poco M2 Pro लांच कर दिया है जिसमे आपको बड़ी बैटरी के अलावा स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट और NavIC सपोर्ट भी देखने को मिलता है तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Poco M2 Pro की कीमत और उपलब्धता

पोको M2 Pro को कंपनी ने काफी किफायती कीमत के साथ 3 अलग अलग वरिएत्न में पेश किया है। Poco M2 Pro के 4GB + 64GB वरिएन्त को 13,999 रुपए की कीमत में पेश किये गया है। इसके साथ डिवाइस के 6GB रैम मॉडल को भी 64GB स्टोरेज के साथ 14,999 रुपए कीमत में तथा 128GB स्टोरेज ऑप्शन को 16,999 रुपए की कीमत में पेश किया है।

डिवाइस की सेल फ्लिप्कार्ट पर 14 जुलाई से शुरू की जाएगी।

Poco M2 Pro के फीचर

Poco M2 Pro ग्लोबल मार्किट में पेश किये गये Redmi Note 9 Pro Max से काफी ज्यादा मिलता जुलता है। यहाँ पर आपको सामने की तरफ 6.67-इंच की FHD+ डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ मिलती है। फोन पर आगे और पीछे दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गयी है।

परफॉरमेंस की बात करे तो यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट के साथ 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आती है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 8MP  अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा पंच होल के तहत मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको 4G VoLTE, WiFi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS NavIC, USB टाइप C और 3.5mm हैडफ़ोन जैक दिए गये है। फोन आपको डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट के साथ मिलता है। बायोमेट्रिक अनलॉक के लिया यहाँ रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। पॉवर के लिए फोन में 5,020mAh की बड़ी बैटरी 33W फ़ास्ट चार्जर के साथ आती है।

Poco M2 Pro Specifications

मॉडल POCO M2 Pro
डिस्प्ले 6.67-इंच, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 91.4% स्क्रीन टू बोसी रेश्यो, गोरिल्ला ग्लास 5
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित MIUI 11
फ्रंट कैमरा 16MP, पंच होल
रियर कैमरा 48MP+ 8MP 119-डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस+ 5MP मैक्रो लेंस+ 2MP डेप्थ सेंसर
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 720G
वरिएन्त 4GB+ 64GB; 6GB+ 64GB; 6GB+ 128GB, 512GB तक बढ़ा सकते है
बैटरी 5020mAh, 33W फास्ट चार्जर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version