Home न्यूज़ सामने आयी Poco F5 की लॉन्च डेट; इस ख़ास फ़ीचर के साथ...

सामने आयी Poco F5 की लॉन्च डेट; इस ख़ास फ़ीचर के साथ भारतीय बाज़ार पर करेगा राज

0

कई अफवाहों के बाद, आज कंपनी ने खुद घोषणा कर दी है कि POCO का नया स्मार्टफोन POCO F5 भारत में अगले महीने लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी के इस नए F-सीरीज़ स्मार्टफोन को भारत में 9 मई, 2023 को लॉन्च किया जायेगा। इस स्मार्टफोन में सबसे ख़ास फ़ीचर होगा इसका पावरफुल और नया चिपसेट Qualcomm का नया Snapdragon 7+ Gen 2 और इस चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च होने वाला ये पहला स्मार्टफोन भी होगा।

ये पढ़ें: मई 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in May 2023

भारत में इसके प्रीडेस्सर POCO F4 को Snapdragon 870 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था और अब Poco F5 में Snapdragon 7+ Gen 2 के साथ आपको एक बड़ा अपग्रेड मिलने वाला है। काफी समय से आ रही खबरों के अनुसार ये स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 12 Turbo का रिब्रांडेड वर्ज़न होगा। फ़ोन का टीज़र भी कंपनी द्वारा सामने आ चुका है, जिसमें Poco F5 का रियर पैनल भी Redmi Note 12 Turbo से मेल खाता दिख रहा है।

हालांकि भारत में अभी केवल Poco F5 के लॉन्च होने की ही खबर है, लेकिन वैश्विक बाज़ारों में इसके साथ Poco F5 Pro भी लॉन्च किया जायेगा और अफवाहों की मानें तो, ये Pro वैरिएंट चीन के Redmi K60 का रिब्रांडेड वर्ज़न होगा।

Poco F5 स्पेसिफिकेशन (संभावित)

F5 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले आएगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलने के आसार हैं। वहीँ कैमरा सेटअप की बात की जाए तो, चीन के Redmi Note 12 Turbo में 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और यही सेटअप Poco F5 में भी मिलने के आसार हैं। जबकि सामने की तरफ आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसमें 5000mAh बैटरी के साथ 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version