Home अफवाहे/लीक्स Poco भारत में Snapdragon 8 Gen 1 के साथ पेश करेगा ये...

Poco भारत में Snapdragon 8 Gen 1 के साथ पेश करेगा ये फ़ोन, OnePlus, Samsung के फ्लैगशिप फोनों को भी मिलेगी टक्कर

0

Poco इस साल में Poco X4 Pro और M4 Pro को लॉन्च करने के बाद, F-सीरीज़ का नया डिवाइस लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वो 26 अप्रैल को ग्लोबल मार्किट में अपने नए F-सीरीज़ के डिवाइस और Poco F3 GT के सक्सेसर Poco F4 GT को लॉन्च करने वाली है। कंपनी का ये नया स्मार्टफोन एक प्रीमियम फ़ोन होने वाला है। और विश्व स्तर पर लॉन्च के बाद, भारत में भी जल्दी ही इसका आगमन होगा। फिलहाल इस स्मार्टफोन को गीकबेंच (Geekbench) पर देखा गया, जहां से ये पता चला है कि फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट होगा। कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी जो सामने आयी है, वो आप इस लेख में पढ़ सकते हैं।

ये पढ़ें:Poco M4 Pro 5G रिव्यु: क्या 15,000 के बजट में ये एक ऑल-राउंडर फ़ोन है?

Poco F4 GT की गीकबेंच लिस्टिंग में इसके मुख्य फ़ीचर और परफॉरमेंस डिटेल सामने आयी है।

Poco F4 GT के महत्वपूर्ण फ़ीचर लीक हुए

Poco F4 GT 26 अप्रैल को लॉन्च होगा और लॉन्च से पहले ही गीकबेंच लिस्टिंग में पता चल गया है कि फ़ोन में लेटेस्ट Qualcomm फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 आएगा। फ़ोन को इस बेंचमार्किंग वेबसाइट पर मॉडल नंबर 21121210G के साथ देखा गया है और ये फ़ोन इस लिस्टिंग के अनुसार taro (टारो) नाम के चिपसेट के साथ आएगा, जो Snapdragon 8 Gen 1 है और जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.0 GHz है।

इसके अलावा यहीं से पता चला है कि फ़ोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज आएगी। इसके अलावा फ़ोन में Adreno 730 GPU भी ग्राफ़िक्स के लिए दिया गया है।

गीकबेंच लिस्टिंग में Poco F4 GT का सिंगल कोर स्कोर 1235 और मल्टी-कोर स्कोर 3555 है। फ़ोन में आपको Android 12 के साथ MIUI 13 स्किन देखने को मिलेगी।

अब अन्य स्पेसिफिकेशनों की बात करें तो, इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च हो चुके Redmi K50 Gaming Edition का ही रिब्रांडेड वर्ज़न बताया जा रहा है। इसी के आधार पर, Poco F4 GT में 6.67 इंच की FHD+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले मौजूद है। इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरे मिलेंगे, जिनमें मुख्य कैमरा 64MP का है, दूसरा अल्ट्रा-वाइड सेंसर 8MP और एक 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हो सकते हैं। फ़ोन में सामने की तरफ भी 20MP का ही सेल्फी कैमरा मिलने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

ये पढ़ें: अगर नहीं पसंद Redmi, Realme, तो 20,000 के बजट में जल्दी ही भारत में दस्तक देगा ये फ़ोन

Xiaomi 11T Pro और 11i HyperCharge की तरह इसमें भी 120W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 4500mAh की बैटरी आ सकती है।

Xiaomi 12 Pro 27 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च

वैसे आपको बता दें कि इस फ़ोन का ग्लोबल लॉन्च 26 अप्रैल को है और 27 अप्रैल को Xiaomi 12 Pro फ्लैगशिप डिवाइस भी भारत में लॉन्च होने जा रहा है। इसमें भी Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट, 120Hz डिस्प्ले और 120W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर मिलेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version