Home न्यूज़ Poco F2 Pro स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट और 64MP क्वैड कैमरा सेटअप के...

Poco F2 Pro स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट और 64MP क्वैड कैमरा सेटअप के साथ हुआ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

जैसा की पहले ही उम्मीद की जा रही थी Poco F2 Pro को लांच कर दिया गया है और यह Redmi K30 Pro का ही एक री-ब्रांड मॉडल है। लगभग 2 साल पहले Poco F1 को लांच करने के बाद इसके अपग्रेड वरिएन्त को अब लांच किया गया है जिसमे आपको काफी बदलाव देखने को मिलता है।

फोन में आपको स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट, 64MP Sony IMX686 सेंसर, AMOLED डिस्प्ले, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, और 30W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे लेटेस्ट फीचर दिए गये है तो चलिए इन फीचरों पर नजर डालते है:

Poco F2 Pro की कीमत और उपलब्धता

F2 Pro को 11 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा लेकिन अभी इसके इंडिया में लांच किये जाने से जुडी कोई जानकारी नहीं दी गयी है। डिवाइस को 2 वरिएत्न

में पेश किया है जिनकी कीमत:

  • 6GB + 128GB – 499 यूरो
  • 8GB + 256GB – 599 यूरो

Poco F2 Pro के फीचर

जैसा की शुरुआत में बताया है यह Redmi K30 Pro का ही री-ब्रांड वर्जन है तो यहाँ पर कुछ भी नया नहीं मिलता है। फोन में सामने आपको 60Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ 6GB/8GB रैम के साथ 128GB/256GB स्टोरेज के ऑप्शन के साथ आती है।

AMOLED डिस्प्ले के साथ पॉवर के लिए आपको 4700mAh की बड़ी बैटरी 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। फोन की मोटाई यहाँ सिर्फ 9mm है जबकि वजन 218 ग्राम मिलता है। फोन में आपको 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 64MP का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर, 13MP के अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 5MP मैक्रो लेंस और 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है जिसमे 8K विडियो रिकॉर्डिंग और 960fps स्लो-मो विडियो का सपोर्ट भी दिया गया है। सामने 20MP का सेल्फी कैमरा भी स्लो-मो विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है।

Phone Poco F2 Pro
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित MIUI 11
डिस्प्ले 6.67-इंच AMOLED FHD+ डिस्प्ले
बॉयोमीट्रिक्स अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865
रैम 6GB/8GB
स्टोरेज 128GB/256GB
प्राइमरी कैमरा सेंसर 64MP Sony IMX686
सेकेंडरी कैमरा सेंसर 13MP अल्ट्रा-वाइड 123-डिग्री FoV
एक्स्ट्रा रियर कैमरा 5MP मार्को लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 20MP पॉप-अप सेटअप
बैटरी 4700mAh, 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version