28 मई, 2024 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुआ Panchayat सीरीज का तीसरा सीजन अपनी भरोसेमंद कहानी, दमदार अभिनय और यादगार उद्धरणों की वजह से लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस सीरीज में भारतीय शहर में जीवन के व्यावहारिक चित्रण को दर्शाया गया है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। इस सीजन को देखने के बाद आपकी तलाश अब एक नयी सीरीज के लिए शुरू हो गयी होगी और इसी तलाश को खत्म करने के लिए हम इस लेख में आपको Panchayat जैसी 10 वेब सीरीज़ के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप नेटफ्लिक्स इंडिया और अमेज़न प्राइम वीडियो जैसे OTT पर देख सकते हैं।
ये पढ़ें: One UI 7 रिलीज डेट: इस तारीख से Galaxy S24 सीरीज और इन फोल्डेबल फोन्स पर ले पाएंगे इसका मजा
Panchayat जैसी 10 वेब सीरीज़
1. Maamla Legal Hai
- IMDb रेटिंग- 8/10
- Rotten Tomato रेटिंग- 86%
- Smartprix रेटिंग- 8/10
ये भी Panchayat की तरह ही मनोरंजक होने वाला है, जिसमें भारतीय न्याय व्यवस्था के हास्यपद दृश्यों को दिखाया गया है। हर एपिसोड में एक बेतुका कोर्ट केस होता है जो काल्पनिक सच्ची कहानियों से प्रेरित होता है। सीरीज में आपको लीड रोल में रवि किशन, निधि बिष्ट, नैला ग्रेवाल नजर आने वाले हैं।
इस शो में भी ग्रामीण शासन पर ध्यान केंद्रित किया गया है। सीरीज में कानूनी मुद्दों को सुलझाने के दौरान आपको कॉमेडी और ड्रामा नजर आने वाला है। सीरीज भारत में ग्रामीण जीवन को आकार देने वाली संस्कृति और मुद्दों का प्रतिबिंब है। यदि आपको Panchayat सीरीज पसंद आयी है, तो ये भी आपके मनोरंजन को दोगुना कर देगा।
2. Aspirants
- IMDb रेटिंग- 9.2/10
- Rotten Tomato रेटिंग- N/A
- Smartprix रेटिंग- 8.5/10
Panchayat जैसी 10 वेब सीरीज़ की लिस्ट में दूसरा नाम Aspirants का है। इस कॉमेडी शो को The Viral Fever (TVF) द्वारा बनाया गया है, इसमें वो ही टीम है, जिसने पंचायत्त में काम किया था, इसलिए उसके समान ही ह्यूमर मिलने वाला है। ये कहानी UPSC की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के ऊपर है, जिसमें उनके सपने और तैयारी के दौरान होने वाली परेशानियों को बताया गया है। इसमें लीड रोल में नवीन कस्तूरिया, नमिता दुबे, सनी हिंदुजा और अन्य नजर आने वाले हैं।
कहानी ऐसे लोगों के ऊपर हैं, जो कई सपने लेकर UPSC की परीक्षा की तैयारी शुरू करते हैं, इस बीच उनके जीवन में आने वाले बदलाव और संघर्षो को दिखाया गया है। हालाँकि, इन परेशानियों कइ बीच वो ख़ुशी के पल ढूंढ ही लेते हैं, और इसमें उनके इस कठिन संघर्ष के बीच आपको कॉमेडी नजर आने वाली है।
3. Kota Factory
- IMDb Rating- 9/10
- Rotten Tomato Rating- 84% (popcorn meter)
- Smartprix Rating- 8.8/10
इस सीरीज को भी The Viral Fever (TVF) द्वारा ही बनाया गया है। सीरीज में आपको क्लासरूम कॉमेडी के बीच थोड़ा इमोशनल ड्रामा भी नजर आने वाला है। शो में इंजीनियरिंग के छात्रों की कहानी दर्शायी गयी है, जो सबसे कठिन IIT-JEE परीक्षाओं में से एक को पास करने के लिए संघर्ष कर रहे होते हैं। इस सीरीज में मयूर मोरे, अहसास चन्ना, रेवती पिल्लई और अन्य लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
कॉमेडी सीरीज देखने में रूचि रखने वालों के लिए ये कॉमेडी ब्लास हो सकता है, और उन लोगों को ज्यादा पसंद आ सकता है, जो खुद भी IIT-JEE परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। शो में मुख्य किरदार के व्यक्तिगत विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिसमे उसके कठिन संघर्षो को दर्शाया गया है। सीरीज में आपको हास्य पलों के साथ गंभीर विषयों के बारे में भी दिखाया जायेगा।
4. Laakhon Mein Ek
- IMDb रेटिंग- 8.2/10
- Rotten Tomato रेटिंग- N/A
- Smartprix रेटिंग- 7.9/10
इस सीरीज में आम भारतीय लोगों के रोजमर्रा के संघर्ष को दिखाया गया है। इसमें भी आपको कॉमेडीनजर आएगी लेकिन कॉमेडी पर ज्यादाध्यन देते हुए लोगों तक सोशल मैसेज पहुंचाने पर फोकस किया गया है। इस सीरीज में इंजीनियरिंग और मेडिकल छात्रों के जीवन के बारे में बताया गया है। शो में बिस्वा कल्याण रथ, श्वेता त्रिपाठी, रित्विक साहोरे और अन्य लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
हालाँकि ये Panchayat से बिलकुल अलग है, और दोनों में अलग विषयों के बारे में बात की गयी है, लेकिन फिर भी आपको ये शो पसंद आएगा, क्योंकि इसमें भी आत्म-खोज और अनुकूलन के साथ-साथ सामाजिक अपेक्षाओं को पूरा करने के संघर्ष के बारे में दिखाया गया है।
5. Selection Day
- IMDb रेटिंग- 7.3/10
- Rotten Tomato रेटिंग- 44%
- Smartprix रेटिंग- 7.4/10
ये सीरीज किशोरावस्था वाले युवाओं को काफी पसंद आ सकती है, जिसमें दो भाइयों की कहानी को दर्शाया गया है। दोनों भाई क्रिकेट सुपरस्टार बनने के अपने सपने को पूरा करने में लगे रहते हैं, और इस बीच उनके पिता उनके सबसे बड़े प्रेरक हैं, जो इस यात्रा में उनका साथ देते हैं। इस सीरीज में इसमें करणवीर मल्होत्रा, यश ढोलिये और अन्य कलाकार को लीड रोल में शामिल किया गया है।
कहानी दो भाईयों के संघर्ष की है, जिसमें वें क्रिकेट, किशोरावस्था, दोस्ती, प्रतिद्वंद्विता, रोमांस और बहुत कुछ के बीच तालमेल बिठाते हैं। हालाँकि, इसमें भी आपको छोटे शहरों में महत्वाकांक्षा, सपने, सामाजिक दबाव और व्यक्तिगत विकास के विषयों की खोज नजर आने वाली है। इसके साथ ही, संघर्ष और मोटिवेशन के बीच कॉमेडी भी देखने को मिलेगी।
6. Jamtara Sabka Number Ayega
- IMDb रेटिंग- 7.3/10
- Rotten Tomato रेटिंग- 67% (popcorn meter)
- Smartprix रेटिंग- 8.5/10
कहानी थोड़ी सी कॉमेडी के बीच सस्पेंस से भरी है, जो व्यूअर को बांध के रखती है। सीरीज में भारत के छोटे से गांव के कुछ बच्चों द्वारा किये जाने वाले स्कैम्स के बारे में बताया है, जो भविष्य में एक बड़ा रूप ले लेती है। ये वो ही स्कैम्स होते हैं, जो Whatsapp और कॉल्स के माध्यम से आम जनता के साथ किये जाते हैं। इस बीच एक लोकल नेता बह इन सब में घुसना और ठगी करना शुरू कर देता है, जिससे चीजें गड़बड़ा जाती है। सीरीज में मोनिका पंवार, स्पर्श श्रीवास्तव और अन्य लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
Panchayat की तरह ये भी ग्रामीण इलाकों पर ही आधारित है, जिसमें इन इलाकों में सत्ता और हेरफेर के विषयों को गहराई से दिखाया गया है। सीरीज सोशल मुद्दे पर आधारित है, और युवाओं को काफी पसंद आएगी।
7. Taj Mahal 1989
- IMDb रेटिंग- 7.4/10
- Rotten Tomato रेटिंग- N/A
- Smartprix रेटिंग- 8/10
इस सीरीज में प्रेम की कहानियों पर फोकस किया गया है, जिसमें पुराने ज़माने की प्रेम कहानी को दर्शाया गया है। सीरीज में दो छात्रों धरम और रश्मि की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। दोनों एक दुसरे से प्रेम करते हैं, इस बीच धरम अपने राजनीतिक करियर के प्रति जुनूनी होता जाता है, और उसका व्यवहार बदलने लगता है, जिस पर रश्मि सवाल उठाने लगती है। इसमें पारस प्रियदर्शन, गीतांजलि कुलकर्णी और अन्य लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
यदि आपको Panchayat सीरीज पसंद आयी है, तो ये सीरीज भी आपको काफी पसंद आने वाली है, क्योंकि इसमें भी मानवीय संबंधों पर फोकस किया गया है। सीरीज में बदलाव और आत्म-खोज के विषयों को बारीकी से दिखाया गया है और युवा पीढ़ियों के संघर्षों पर प्रकाश डाला गया है। इस सीरीज में आपको सांस्कृतिक और सामाजिक टिप्पणियों के साथ-साथ सूक्ष्म हास्य भी नजर आने वाला है।
8. Dupahiya
- IMDb रेटिंग- 7.4/10
- Rotten Tomato रेटिंग- N/A
- Smartprix रेटिंग- 8.1/10
इस कहानी को हाल ही में रिलीज़ किया गया है, और ये बिहार के बेल्जियम के धड़कपुर गांव पर आधारित है। ये गांव अपराध मुक्त होने के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने जा रहा है, इस बीच शादी के तोहफे के तौर पर खरीदी गई मोटरसाइकिल को 7 दिन पहले ही किसी व्यक्ति द्वारा चुरा लिया जाता है, और इस वजह से गांव में अफरा तफरी मच जाती है। इस सीरीज में गजराज राव, शिवानी रघुवंशी और अन्य कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे।
कहानी का आकर्षण दुल्हन के परिवार और पूर्व प्रेमी की बाइक को खोजने की यात्रा है, इस बीच कई हास्य पल होते हैं। सीरीज को देखने में Panchayat जैसी ही हलकी फुलकी झलक नजर आएगी, क्योंकि इसमें भी ग्रामीण परिवेश, गंभीर विषयों के साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी, किरदारों का विकास और सामाजिक टिप्पणी को दर्शाया गया है।
9. Chacha Vidhayak Hain Humare
- IMDb रेटिंग- 7.5/10
- Rotten Tomato रेटिंग- N/A
- Smartprix रेटिंग- 7.5/10
इस सीरीज में रॉनी नाम के एक ऐसे व्यक्ति की कहानी को दर्शाया गया है, जो लक्ष्यहीन और बेरोजगार होता है। रॉनी दिनभर बस प्रसिद्ध विधायक के साथ अपना उपनाम साझा करता है और इसका इस्तेमाल करके सभी को बताता है कि वह राजनेता से जुड़ा हुआ है। आगे चल कर उसके द्वारा बोलै गया ये झूठ उसके लिए ही एक बड़ी मुसीबत बन जाता है। सीरीज में ज़ाकिर खान, प्रीता बख्शी और अन्य को लीड रोल में शामिल किया गया है।
इस सीरीज में आपको भरपूर ड्रामा और कॉमेडी नजर आने वाली है। ये सीरीज आपको काफी पसंद आने वाली है, क्योंकि इसमें कॉमेडी के साथ साथ जीवन के कुछ अंशों को दिखाया गया है। कहानी Panchayat जैसे ग्रामीण शहर में सेट है।
10. Yeh Meri Family
- IMDb रेटिंग- 8.9/10
- Rotten Tomato रेटिंग- N/A
- Smartprix रेटिंग- 9/10
Panchayat जैसी 10 वेब सीरीज़ की लिस्ट की ये आखिरी सीरीज है, जिसमें 1998 की गर्मियों को दर्शाया गया है, जिसमें एक 12 वर्षीय बच्चे की नज़र से परिवार के सदस्यों के प्रति परस्पर विरोधी भावनाओं को दिखाया जाता है। कहानी परिवार के सदस्य जीवन के उतार-चढ़ाव पर आधारित है, और इन सभी के बीच कैसे वें एक दुसरे का साथ देते हैं। इसमें राजेश कुमार, हेतल गडा और अन्य लीड रोल निभा रहे हैं।
इस शो को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है, और ये सिर्फ युवा ही नहीं, बल्कि परिवार के बाकि अन्य सदस्यों के देखने लायक भी है। जीवन के पहलुओं पर आधारित कहानी और हल्का-फुल्का हास्य भी इसे ज़रूर देखने लायक बनाता है।
ये पढ़ें: इस गर्मी इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस तरह रखें ध्यान, नहीं तो बना रहेगा फूटने का खतरा
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
































