Home Uncategorized Panasonic P100 5-इंच एचडी डिस्प्ले के साथ हुआ लांच:जाने मूल्य और विशेषताएं

Panasonic P100 5-इंच एचडी डिस्प्ले के साथ हुआ लांच:जाने मूल्य और विशेषताएं

0

पैनासोनिक ने भारत में एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफ़ोन, पी100 पेश किया है। स्पेसिफिकेशन के मामले में विशेष रूप से बताने के लिए कुछ भी नहीं है, लेकिन पैनासोनिक के फुल-व्यू डिस्प्ले ने हमको इसपर ध्यान देने के लिए मजबूर कर दिया है।(Read in English)

फोन में एक नियमित 5-इंच HD, 16: 9 स्क्रीन रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गयी है लेकिन पैनासोनिक ने 18:9 रेश्यो का भ्रम पैदा करने के लिए एक काले रंग के बॉर्डर के साथ सीमाओं को बढ़ाया है। नेविगेशन बार इस एक्सटेंड-बॉर्डर पर मौजूद है, पीछे की तरफ, प्लास्टिक का बैक पैनल भी घुमावदार ग्लास फिनिश दिखाता है। इन सभी डिज़ाइन पैनासोनिक पी -100 की थोड़ा अलग दिखने में मदद करते हैं।

Panasonic P100 की विशेषताएँ

Pansonic P100 में प्रारंभिक 1.25GHz MediaTek MT6737 चिपसेट दिया गया है जो दो रैम विकल्पों में आता है – 1 जीबी और 2 जीबी जबकि प्रत्येक में 16GB इंटरनल स्टोरेजदी गयी है जिसको 128 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया भी जा सकता है।

यह भी पढ़े:Nokia MWC 2018 प्रीव्यू: ये फ़ोन हो सकते है लांच

फोटोग्राफी के लिए, फ़ोन में 8MP का रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है दोनों ही कैमरा सेटअप LED फ़्लैश से युक्त है। फ़ोन एंड्राइड नोगत द्वारा संचारित है जिसमे ‘ऑन बॉडी डिटेक्शन मोड’ भी दिया गया है जिससे फ़ोन अपने हाथ में रहने पर स्लीप मोड में नहीं जायेगा।

9.9mm मोटाई वाले इस स्मार्टफोन का भार 175 ग्राम है जो थोड़ा भारी महसूस होता है। अन्य सुविधाओं में ब्लूटूथ 4.0, Wi-FI ,4G VoLTE ,FM रेडियो ,बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर,2.5डी गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और 2200mAh की बैटरी शामिल है।

इस नए स्मार्टफोन के बारे में बात करते हुए  पैनासोनिक इंडिया के बिजनेस हेड-मोबिलिटी डिवीजन श्री पंकज राणा ने कहा, “पी100 एक स्मार्ट डिवाइस है जो यूनिक वैल्यू एडेड सर्विसेज और सुविधाओं से लैस है। यह उन लाखो लोगो को ध्यान में रख कर बनाया गया है जो अपने लिए एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन चाहते है। इस स्मार्टफोन से आप न केवल उन्नत कैमरे का आनद ले सकते है बल्कि यह आपको एक आकर्षक डिज़ाइन भी मुहैया करता है वो भी किफायती कीमत पर। हम पैनासोनिक में लगातार अपने आप को री-इनवेंट करते हैं और हमारे ग्राहकों को किफायती उत्पाद प्रदान करने का प्रयास करते हैं। ”

Panasonic P100 की कीमत और उपलब्धता

पैनासोनिक पी 1100 का 1GB रैम संस्करण 5299 रुपए और 2GB रैम विकल्प 5,999 रुपए की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। पैनासोनिक P100 फ्लिपकार्ट पर ब्लू, ब्लैक, गोल्ड और डार्क ग्रे रंग विकल्पों में उपलब्ध है।

Panasonic P100 का विवरण

मॉडल Panasonic P100
डिस्प्ले 5-इंच HD+720P IPS डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.25GHz क्वॉर्ड- कोर MT6737 प्रोसेसर
रैम 1GB/2GB
आंतरिक स्टोरेज 16GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड नोगट,
प्राथमिक कैमरा 8MP LED  फ़्लैश के साथ,
सेकेंडरी कैमरा 5MP  LED Flash के साथ सेल्फी कैमरा
माप और वजन 145×73×9.9mm; 175 grams
बैटरी 2200mAh
अन्य 4G VoLTE, ब्लूटूथ, ड्यूल-सिम ,Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, 3.5 ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट स्कैनर, जीपीएस और अन्य सामान्य सुविधाएँ
कीमत 5,299/5,999 रुपए

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version