Home न्यू लांच Oppo Reno Ace चीन में स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट, 65W फ़ास्ट चार्जिंग और...

Oppo Reno Ace चीन में स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट, 65W फ़ास्ट चार्जिंग और 90Hz डिस्प्ले के साथ हुआ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Oppo Reno Ace

Oppo ने अपनी Reno सीरीज के साथ मार्किट में काफी लोकप्रियता हासिल की है जिसमे बेहतर स्पेसिफिकेशन और प्राइस कॉम्बिनेशन के साथ डिवाइस पेश की गयी है। कंपनी ने आज इस सीरीज में एक और स्मार्टफोन को लांच किया है जिसका नाम Reno Ace रखा गया है। जैसा की नाम से ही साफ़ है Ace में आपको स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ लेटेस्ट 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले भी दी गयी है। फोन की खासियत इसका 65W फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट भी है जो 4,000mAh की बड़ी बैटरी को सिर्फ आधे घंटे में चार्ज कर देता है, तो चलिए फोन के फीचरों पर एक नज़र डालते है:

यह भी पढ़िए: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट वाले साल 2019 के बेस्ट स्मार्टफोन

Oppo Reno Ace की कीमत और उपलब्धता

Reno Ace को मार्किट में Psychedelic Purple और Starry Blue कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। फोन के 8GB+128GB वरिएन्त की कीमत 3,199 युआन, 8GB+256GB वरिएन्त की कीमत 3,399 युआन तय की गयी है। फोन का 12GB रैम वाला वरिएन्त भी 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है जो 3,799 युआन कीमत के साथ सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Oppo Reno Ace के फीचर

Reno Ace में आपको लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 855+ दी गयी है जिसके साथ 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज ऑप्शन भी मिलता है। डिवाइस में 65W की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है जो 4,000mAh की बैटरी को 30 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। ओप्पो ने यहाँ USB- टाइप C पोर्ट के साथ 5 मिनट में फोन को 27% तक भी चार्ज करने में सक्षम है।

सामने की तरफ फोन में आपको 6.5-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। डिस्प्ले के ऊपर नौच के अंदर 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ पीछे की तरफ बीच में 48MP प्राइमरी सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 13MP का टेलीफ़ोटो लेंस आता है। इनके साथ लास्ट में 2MP का मोनोक्रोम सेंसर भी दिया है।

सॉफ्टवेयर के लिए इसमें एंड्राइड पाई आधारित Color OS 6.1 कस्टम स्किन दी गयी है जिसमे डार्क मोड, गेम बूस्ट जैसे एक्स्ट्रा फीचर भी मिलते है। इसके अलावा 3.5mm ऑडियो जैक, NFC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसरका सपोर्ट भी दिया है।

Oppo Reno Ace की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Oppo Reno Ace
डिस्प्ले 6.5-इंच FHD+ डिस्प्ले, 2400 x 1080 पिक्सेल्स, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर ओक्टा-कोर MediaTek Helio P70
रैम 8GB/12GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB/256GB; UFS 3.0
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 पाई आधारित Color OS 6.1
सेल्फी कैमरा 16MP
रियर कैमरा 48MP + 13MP + 8MP, LED फ़्लैश
बैटरी 4000mAh, 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
सिम ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाई
अन्य 3G, 4G, VoLTE, Wi-Fi, NFC, GPS/GLONASS, 3.5mm ऑडियो जैक
कीमत 3,199 युआन / 3,399 युआन / 3,799 युआन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version