Home अफवाहे/लीक्स Oppo Reno4 SE 5G होगा 21 सितम्बर को 48MP ट्रिपल कैमरा, 65W...

Oppo Reno4 SE 5G होगा 21 सितम्बर को 48MP ट्रिपल कैमरा, 65W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लांच, जाने फीचर और खासियत

0

Oppo ने जून महीने चाइना में अपनी Reno 4 सीरीज को पेश किया है। सीरीज के तहत आपको Reno 4 और Reno 4 Pro फोन देखने को मिलते है। दोनों ही डिवाइस 5G कनेक्टिविटी के साथ आते है। इनमे से कंपनी ने Reno 4 Pro को इंडियन मार्किट में 31 जुलाई को लांच किया था।

अब कंपनी इसी सीरीज के एक और स्मार्टफोन Reno 4 SE को 5G कनेक्टिविटी और 65W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 21 सितम्बर को लांच करने वाली है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के आपेक्षित फीचरों पर:

Oppo Reno 4 SE 5G के आपेक्षित फीचर

अगर लीक हुई जानकरियों को सच मने तो उस हिसाब से फोन में आपको सामने की तरफ 6.43- इंच की FHD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जा सकती है। सामने की तरफ आपको पंच होल कट आउट के तहत 32MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

इंटरनल हार्डवेयर पर नज़र डाले तो यह डिवाइस MediaTek Dimensity 800 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। प्रीमियम डिवाइस होने की वजह से यहाँ पर आपको 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है। Oppo Reno 4 SE 5G एंड्राइड 10 आधारित Colors 7.2 पर रन करता हुआ मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ फोन में 48MP का सैमसंग सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मोनो लेंस दिया भी यहाँ मिल सकता है। सामने की तरफ आपको 32MP का सेल्फी

कैमरा भी दिया जा सकता है।

इसके अलावा पॉवर के लिए फोन में 4,300mAh की बड़ी बैटरी आपको 65W की सुपर फ़्लैश चार्ज के साथ देखने को मिल सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version