Home रिव्यु Oppo F19 रिव्यु: बेस्ट ओप्पो कैमरा फोन अंडर 20,000?

Oppo F19 रिव्यु: बेस्ट ओप्पो कैमरा फोन अंडर 20,000?

0

Oppo F19 Pro+ और Oppo F19 Pro को इंडिया में लांच करने के बाद अब ओप्पो ने सीरीज के स्टैण्डर्ड मॉडल Oppo F19 को भी इंडिया में लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन सीरीज के अन्य फ़ोनों की तुलना में किफायती कीमत के साथ पेश किया है जिसमें आपको स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट, एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर और 33W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

तो क्या 18,990 रुपए के प्राइस टैग के साथ Oppo F19 इस प्राइस पॉइंट पर उपलब्ध अन्य फ़ोनों Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max और Samsung Galaxy M51 से बेहतर साबित होता है? चलिए इन्ही सवालों का जवाब जानते है Oppo F19 के डिटेल्ड रिव्यु में:

Oppo F19 रिव्यु: प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन

ModelOppo F19
माप और वजन160.31×73.76×7.95 mm; 175 ग्राम
डिस्प्ले6.43-इंच पंच होल डिस्प्ले 2400 x 1080 पिक्सेल, AMOLED, 60Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 स्क्रीन रेश्यो, 409 PPI
सॉफ्टवेयरएंड्राइड 11 आधारित ColorOS 11.1
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 662
रैम एंड स्टोरेज6GB + 128GB
चार्जिंग5,000mAh, 33W फ़्लैश चार्ज
फिंगरप्रिंट सेंसरइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
रियर कैमरा48MP + 2MP + 2MP
फ्रंट कैमरा16MP
कलरप्रिज्म ब्लैक / मिडनाइट ब्लू
प्राइस18,990 रुपए

Oppo F19 रिव्यु: बॉक्स कंटेंट

  • हैंडसेट
  • चार्जर
  • इयरफोन
  • प्रोटेक्शन केस
  • USB टाइप C केबल
  • एजेक्टर टूल
  • क्विक गाइड

Oppo F19 रिव्यु: डिजाईन एंड डिस्प्ले

ओप्पो ने अपनी इस लेटेस्ट डिवाइस को काफी स्लिम प्रोफाइल के साथ पेश किया है। फ़ोनों की मोटाई सिर्फ 7.95mm है जबकि वजन 175 ग्राम मिलता है। F19 5,000mAh की बड़ी बैटरी वाला सबसे स्लिम फोन भी कहा जा सकता है। फोन को हाथ में लेकर इस्तेमाल करने में आपको कॉम्पैक्ट डिजाईन काफी पसंद आएगा।

फोन मार्किट में Prism Black और Midnight Blue कलर आप्शन में उपलब्ध है। मिडनाईट ब्लू कलर आप्शन देखने को काफी अच्छा लगता है लेकिन यह निजी पसंद पर भी निर्भर करता है क्योकि अगर आपको ग्लॉसी बेक पैनल पसंद नहीं है तो आप फोन को कवर के साथ इस्तेमाल कर सकते है।

सामने की तरफ देखने तो फोन में आपको 6.43-इंच की AMOLED डिस्प्ले FHD+ रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है। डिस्प्ले आपको बेहतर कलर के साथ संतोषजनक व्यू एंगल, कंट्रास्ट और आउटडोर में इस्तेमाल के लिए प्रयाप्त ब्राइटनेस भी देती है। यहान हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट नहीं दिया गया है जो इस प्राइस पॉइंट अन्य आप्शनो में उपलब्ध है। फोन में DRML1 सर्टिफिकेशन दिया गया है लेकिन Amazon Price अपर आप HD स्ट्रीमिंग नहीं कर पाएंगे। हो सकता है अगले OTA अपडेट में यह फिक्स किया जाएँ।

साइड में आपको वॉल्यूम और पॉवर बटन दिए गये है। दोनों ही बटन आसानी से इस्तेमाल किये जा सकते है और फीडबैक भी अच्छी मिलती है। कार्ड स्लॉट ट्रे में आपको डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट के साथ आपको ड्यूल सिम स्लॉट भी मिलते है। नीचे की तरफ माइफ़ोन, 3.5mm ऑडियो जैक टाइप C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल देखने को मिलती है।

Oppo F19 रिव्यु: ऑडियो, कॉल्स एंड कनेक्टिविटी

फोन का ऑडियो आउटपुट आपको एवरेज मिलता है। बॉक्स में आपको इयरफोन दिए गये है और उनके इस्तेमाल पर आउटपुट आपको अच्छा मिलता है। Dirac 2.0 ट्यून इक्वलाइज़र मोड दिए गये है जो ऑडियो आउटपुट को और बेहतर बनाने में मदद करती है।

कॉल्स करने में हमको कोई दिक्कत नहीं होती है और जहाँ तक कनेक्टिविटी की बात है तो फोन में ड्यूल-बैंड WiFi ब्लूटूथ 5.0 और ड्यूल सम 4G का सपोर्ट दिया गया है एयर इनको इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं होती है।

Oppo F19 रिव्यु: परफॉरमेंस एंड सॉफ्टवेयर

Oppo F19 में स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो इस कीमत के हिसाब से एवरेज चिपसेट आप्शन लगता है। 11nm आर्किटेक्चर, ओक्टा-कोर, 2.0Ghz टॉप क्लॉक स्पीड के साथ एड्रेनो 610 GPU, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज आप्शन डिवाइस के परफॉरमेंस को काफी बेहतर बनाते है। फोन में आपको एक्स्त्रनल सोत्रगे का ऑप्शन भी दिया गया है।

बेंचकमार्क स्कोर:
Oppo F19 बेंचमार्क टेस्ट स्कोर
Androbench Sequential Read | Write (Storage)497.83 MB/s | 252.82 MB/s
Androbench Random Read | Write (Storage)143.24 MB/s | 138.12 MB/s
Geekbench 5 Single-core | Multi-core (CPU)311 | 1327
PCMark Work5526
3DMark Slingshot Extreme (OpenGL) | Slingshot | Wildlife1162| 1801 | 385

गेमिंग की जहाँ तक बात है COD को हमने हाई ग्राफ़िक्स + मीडियम FPS और हाई FPS + लो ग्राफ़िक्स पर रन किया और हमको बहुत ख़ास लेग देखने को नहीं मिलता है। Asphalt 9 डाउनलोड नहीं किया जा सका। इसके अलावा आधे घंटे के गेमप्ले के साथ आपको 7% का बैटरी ड्राप भी देखने को मिलता है।

5,000mAh की बड़ी बैटरी PC mark Work 2.0 टेस्ट पर 9 घंटे का मार्क क्रॉस करती है। डेली यूज़ में डिवाइस आसानी से आपको एक दिन का बैकअप देने में सक्षम है। बॉक्स में 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जो फोन को 72 मिनट में फुल चार्ज करता है। इनके अलावा फोन में आपको ऑप्टीमाइज़्ड बैटरी फीचर जैसे नाईट चार्जिंग, सुपर पॉवर सेविंग मोड, स्लीप स्टैंडबाई जैसे फीचर भी दिए गये है।

Oppo F19 रिव्यु: वर्डिक्ट

Oppo F19 कॉम्पैक्ट लेकिन आकर्षक डिजाईन के साथ पेश किया गया है। डिजाईन के अलावा फोन में लम्बा बैटरी बैकअप, हाई स्पीड चार्जिंग, स्टॉक सॉफ्टवेयर के साथ AMOLED डिस्प्ले भी देखने को मिलती है। अगर कमी की बात करे तो लो-लोघ्त कैमरा परफॉरमेंस, स्पीकर आउटपुट और हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट ना होना आपोक थोडा कम पसंद आएगा। अगर आप ऑफलाइन डिवाइस को खरीदना चाहते है तो यह आपको आसानी से टच एंड फील एक्सपीरियंस के साथ ओप्पो के रिटेल स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

खूबियाँ

  • स्लिम एंड कॉम्पैक्ट देस्ग्न
  • लम्बा बैटरी बैकअप
  • अच्छा सॉफ्टवेयर
  • OLED डिस्प्ले

कमियाँ

  • 60Hz रिफ्रेश रेट
  • स्पीकर आउटपुट
  • लो-लाइट ऑप्टिक्स

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version