Home रिव्यु Oppo F19 Pro+ रिव्यु

Oppo F19 Pro+ रिव्यु

0
Oppo F19 Pro+ review

Oppo ने इंडियन मार्किट में दो नए किफायती कीमत वाले स्मार्टफोन F19 सीरीज के तहत लांच किया है। दोनों फ़ोनों में से हम यहाँ बात करेंगे Oppo F19 Pro+ की, जिसमे आपको 5G कनेक्टिविटी के साथ मिलती है MediaTek Dimensity 800U चिपसेट। 48MP क्वैड कैमरा, 50W फ़ास्ट चार्जिंग के अलावा इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 8GB रैम डिवाइस को काफी ख़ास बनाती है तो चलिए नज़र डालते है Oppo F19 Pro+ के डिटेल्ड रिव्यु पर: (Oppo F19 Pro+ Review Read in English)

Oppo F19 Pro+ की स्पेसिफिकेशन एंड प्राइस

मॉडल Oppo F19 Pro Plus
माप और वजन 16.01×7.34×0.78 cm; 173 g
डिस्प्ले 6.4-inch सिंगल पंच होल डिस्प्ले, 2400×1080 पिक्सेल, AMOLED, 60HZ रिफ्रेश रेट; 20:9 स्क्रीन रेश्यो, 90.8% स्क्रीन टू बोसी रेश्यो; 408 PPI, 800 निट्स, गोरिल्ला ग्लास 5
फ्रंट कैमरा 16MP (F2.4)1/3“ सेंसर
रियर कैमरा 48MP प्राइमरी(F1.7)1/2“ सेंसर
8MP वाइड एंगल मैक्रो कैमरा (F2.2) 1/4” सेंसर
2MP पोर्ट्रेट मोनो (F2.4) 1/5” सेंसर
2MP मैक्रो मोनो (F2.4)1/5“ सेंसर
सॉफ्टवेयर ColorOS 11.1
प्रोसेसर MediaTek 5G Dimensity 800U
मेमोरी 8GB LPDDR4x + 128GB UFS 2.1
बैटरी 4310mAh, 50W फ़्लैश चार्ज
अन्य इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर 3.0, 5G, 3.5mm ऑडियो जैक, स्पेकैर ग्रिल, ड्यूल माइक, USB-C पोर्ट
कलर Fluid Black/Space Silver
कीमत ₹25,990

Oppo F19 Pro+ रिव्यु: बॉक्स कंटेंट

  • हैंडसेट
  • चार्जर
  • इयरफोन
  • USB टाइप C
  • सिम इजेक्टर टूल
  • प्रोटेक्टिव केस

Oppo F19 Pro+ रिव्यु: डिजाईन एंड डिस्प्ले

ओप्पो ने इस बार आपको काफी आकर्षक डिजाईन वाली डिवाइस पेश की है। डिवाइस की मोटाई 7.8mm और वजन सिर्फ 172 ग्राम है। फोन काफी कॉम्पैक्ट और हाथ में हल्का लगता है जो लम्बे इस्तेमाल के लिए काफी बेहतर है।

सामने की तरफ आपको 6.4-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। डिस्प्ले की कलर क्वालिटी, और क्लैरिटी काफी अच्छी है लेकिन हाई रिफ्रेश रेट अगर यहाँ दिया जाता तो यह लगभग परफेक्ट डिस्प्ले भी कही जा सकती थी। कीमत के हिसाब से हाई रिफ्रेश रेट ना मिलना एक कमी ही है।

पंच होल कटआउट लेफ्ट कॉर्नर में दिया गया है जो काफी छोटा है। डिस्प्ले के चारो तरफ बेज़ेल भी पतले है। स्क्रीन HDR सपोर्ट के अलावा आपको HD कंटेंट को स्ट्रीम करने का भी सपोर्ट देती है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी काफी अच्छे से काम करता है।

पीछे की तरफ आपको कंपनी की ब्रांडिंग और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। आप बॉक्स में दिए गये प्रोटेक्टिव केस के जरिये कैमरा बम्प को एक समान कर सकते है।

Oppo F19 Pro+ रिव्यु: ऑडियो, कॉल और कनेक्टिविटी

स्पीकर आउटपुट की बात करे तो फोन में आपको बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए Dirac इक्वलाइज़र दिया गया है जिसका इस्तेमाल आप सेटिंग्स के जरिये कर सकते है। बॉक्स में आपको इयरफोन भी दिए गये है और यह फ़ोन 3.5mm ऑडियो जैक के सपोर्ट के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, दल VoLTE 4G, ब्लूटूथ 5.1, ड्यूल बैंड WiFi, और GPS का सपोर्ट दिया गया है। कॉल क्वालिटी में हमको कोई दिक्कत नहीं आई है सिर्फ इन्टरनेट स्पीड थोडा स्लो मिलती है जो शायद कनेक्टिविटी की वजह से हो सकता है।

Oppo F19 Pro+ रिव्यु: सॉफ्टवेयर एंड परफॉरमेंस

फोन में आपको MediaTek Dimensity 800U चिपसेट देखने को मिलती है जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आती है। इस से पहले हम यह चिपसेट Realme X7 और Realme Narzo 30 Pro में भी देख चुके है।

Oppo F19 Pro+ Benchmark Tests Scores
Androbench Sequential Read | Write (Storage) 960.65 MB/s | 468.45 MB/s
Androbench Random Read | Write (Storage) 153.88 MB/s | 151.25 MB/s
Geekbench 5 Single-core | Multi-core (CPU) 592 | 1737
PCMark Work 6216
3DMark Slingshot Extreme | Wildlife 3109 | 1601

हमने डिवाइस पर Asphalt 9 और Call of Duty को 30fps और 60fps पर खेला। दोनों ही गेम परफॉरमेंस के मामले में अच्छे कहे जा सकते है।

ColorOS 11 यहाँ पर एंड्राइड 11 के साथ मिलता है। कंपनी की यह कस्टम स्किन पर काफी नए सुधारों के साथ आती है जो यूजरों को पसंद भी आने लगी है। कुछ नए सुधार जैसे गेम मोड, क्विक सेटिंग्स, 3rd पार्टी एप्प, एनहांस्ड डार्क मोड, वॉलपेपर क्रिएटर आदि काफी पसंद आये।

कुल मिलाकार, हमने डिवाइस पर काफी ब्राउज़िंग की, मल्टी-टास्किंग की और गेमिंग भी की और इसके बाद भी डिवाइस आसानी से पुरे दिन का बैकअप देने में सक्षम है। 50W चार्जर के साथ F19 Pro+ को आप आसानी से 1 घंटे से कम समय में फुल चार्ज कर सकते है।

Oppo F19 Pro+ रिव्यु: कैमरा

Oppo ने यहाँ पर रियर साइड पर आपको 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ 2MP के मैक्रो और डेप्थ सेंसर भी दिए गये है। विडियो रिकॉर्डिंग के लिए फोन में पीछे की तरफ 4K@30fps तथा सामने की तरफ 1080p@30fps का सपोर्ट दिया गया है।

पर्याप्त रौशनी में प्राइमरी सेंसर से आप काफी अच्छी इमेज कैप्चर कर सकते है। इमेज डिटेल्स को देखते हुए फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते है लेकिन ज़ूम इन या आउट करने पर डिटेल्स थोडा कम होती जाती है। शटर स्पीड और ऑटोफोकस काफी तेज़ है। सबसे अच्छी बात ये है की डिवाइस में दिया गया 48MP प्राइमरी सेंसर इमेज प्रोसेसिंग काफी तेज़ी से करता है।

अल्ट्रा वाइड शॉट्स में डिटेल्स थोडा कम होती है लेकिन इस प्राइस पॉइंट के हिसाब से इनको अच्छा कहा जा सकता है।

पोर्ट्रेट मोड में आपको कुछ अच्छे फ़िल्टर दिए गये है। दिए गये फ़िल्टर और इफ़ेक्ट आपको सीधे कैमरा एप्लीकेशन में मिलते है। निजी रूप से कैमरा एप्लीकेशन में  दिए गये फ़िल्टर अच्छे लगे और मैं आपको इनके इस्तेमाल का सुझाव दूंगा।

कैमरा एप्लीकेशन में आपको ड्यूल व्यू विडियो, FHD स्लो-मो विडियो, टाइमलैप्स, पैनोरमा, एक्सपर्ट मोड और टेक्स्ट स्कैनर जैसे फीचर भी दिए है जो काफी अच्छे साबित होते है।

Oppo F19 Pro+ रिव्यु: वर्डिक्ट

Oppo F19 Pro+ में आपको काफी फीचर तो मिलते है साथ ही यह वजन में भी काफी हल्का है। फोन में हार्डवेयर, डिजाईन, डेली परफॉरमेंस, बैटरी लाइफ के अलावा सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कैमरा डिपार्टमेंट भी काफी असरदार मिलता है। आपको फोन का डिजाईन और हार्डवेयर कॉम्बिनेशन काफी पसंद आएगा सिर्फ Color OS 11 में आप और सुधार की गुंजाईश चाह सकते है।

अगर कमी कहे तो डिस्प्ले में 60Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट और ऑडियो आउटपुट के लिए सोलो स्पेकैर दिया जाना एक बड़ी कमी है। साथ ही स्टॉक एंड्राइड पसंद करने वाले यूजर सॉफ्टवेयर को थोडा कम पसंद करेंगे।

खूबियाँ

  • कॉम्पैक्ट एंड स्लीक डिजाईन
  • परफॉरमेंस
  • बैटरी बैकअप
  • 65W फ़ास्ट चार्जिंग
  • 5G कनेक्टिविटी
  • कैमरा परफॉरमेंस

कमियाँ

  • स्पीकर ऑडियो
  • हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट ना होना

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version