Home न्यू लांच Oppo F17, F17 Pro हुए इंडिया में क्वैड कैमरा और 30W फ़ास्ट...

Oppo F17, F17 Pro हुए इंडिया में क्वैड कैमरा और 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Oppo F17 और F17 Pro आज इंडिया में लांच कर दिए गये है। दोनों ही फ़ोनों में आपको क्वैड कैमरा सेटअप के साथ साथ 30W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। दोनों फोन अलग अलग चिपसेट के साथ लांच किये गये है जिसमे F17 में आपको स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट मिलती है वही F17 Pro में MediaTek Helio G95 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है तो चलिए दोनों ही फ़ोनों के फीचरों पर नज़र डालते है:

Oppo F17,  F17 Pro की कीमत और उपलब्धता

Oppo F17 PRo को इंडिया में 22,990 रुपए की कीमत में Magic Black, Magic Blue और Metallic White कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। Oppo F17 की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है।

बिक्री के लिए Oppo F17 Pro मार्किट में 7 सितम्बर से उपलब्ध हो जायेगा जबकि Oppo F17 की उपलब्धता से जुडी कोई जानकरी अभी शेयर नहीं की गयी है।

Oppo F17 Pro के फीचर

F17 Pro में आपको सामने की तरफ 6.43-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली sAMOLED डिस्प्ले दी गयी है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 तथा स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.7% रखा गया है। डिस्प्ले यहाँ सिर्फ 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

डिवाइस में आपको MediaTek Helio P95 चिपसेट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के ऑप्शन के साथ दी गयी है। फोन डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट के साथ आता है जिसमे आपको 256GB माइक्रोSD कार्ड का सपोर्ट भी मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए Oppo F17 Pro में क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। 48MP का प्राइमरी सेंसर इसमें 8MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP के मोनोक्रोम सेंसर और 2MP के पोर्ट्रेट लेंस के साथ आता है। सामने की तरफ आपको 16MP + 2MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप भी दिया गया है।

बायोमेट्रिक के लिए फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। F17 Pro में 4,000mAh की बैटरी 30W VOOC फ़्लैश चार्ज 4.0 फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के लिए सपोर्ट के साथ दी गयी है।

Oppo F17 के फीचर

F17 में आपको 6.44-इंच की बड़ी डिस्प्ले FHD+ रेज़ोलुशन और वाटरड्राप नौच के साथ मिलती है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ इस्तेमाल किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 16MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP के मोनोक्रोम और डेप्थ सेंसर वाला एक स्क्वायर शेप क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ 16MP के सेल्फी कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।

F17 को 4GB + 64GB, 4GB + 128GB, 6GB/8GB +128GB के 4 अलग अलग वरिएन्त में पेश किया गया है। साथ ही फोन में आपको 4,000mAh की बैटरी 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version