Home न्यूज़ Oppo F11 Pro और Oppo F11 हुए इंडिया में लांच; 48MP रियर...

Oppo F11 Pro और Oppo F11 हुए इंडिया में लांच; 48MP रियर केमरा और पॉप-अप कैमरा सेटअप है ख़ास

0

Oppo F11 Pro एक कैमरा-केन्द्रित स्मार्टफोन के रूप में आज इंडिया में लांच कर दिया गया है। इसके साथ ही Oppo ना सिर्फ अब 48MP कैमरा सेंसर के क्लब में शामिल हो गयी है बल्कि पॉप-अप कैमरा सेटअप वाली डिवाइस सेगमेंट में भी अपनी जगह बना ली है। यहाँ पर आपको सुपर-नाईट मोड भी देखने को मिलता है। तो चलिए जल्दी से नज़र डालते है इन नयी डिवाइस पर:

Oppo F11 Pro की कीमत

Oppo F11Pro को 3D ग्रेडिएंट फिनिश के साथ Aurora Green और Thunder Black कलर वरिएन्त में पेश किया गया है। 6GB रैम और 63GB स्टोरेज वरिएन्त के साथ इसको 24,990 रुपए की कीमत पर 15 मार्च से Amazon पर उपलब्ध करवा दिया जायेगा।

Oppo F11 को 19,990 की कीमत पर लांच किया गया है लेकिन इसके बाज़ार में बिक्री को लेकर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है।

Oppo F11 Pro के फीचर

डिवाइस में आपको सामने की तरफ 6.53-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन, 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गयी है जिसके ऊपर आपको गोरिल्ला गिलास 3 की प्रोटेक्शन देखने को मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर MediaTek P70 ओक्टा-कोर चिपसेट देखने को मिलती है। Oppo F11 Pro को सिर्फ 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के वरिएन्त के साथ ही पेश किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर 5MP के डेप्थ सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के रूप में मिलता है। सामने की तरफ आपको पॉप-अप कैमरा सेटअप के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यहाँ पर आपको सुपर नाईट मोड भी दिया गया है जो बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी में काफी सहायक है। यहाँ पर आपको रियर कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलता है।

सॉफ्टवेयर के लिए आपको यहाँ एंड्राइड 9.0 पाई आधारित Color OS 6.0 दिया गया है। डिवाइस में दी गयी हाइपर-बूस्ट टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन लांच टाइम में काफी कटौती करती है और परफॉरमेंस को भी बेहतर बनाती है। अन्य फीचर के तहत यहाँ 3.5mm हैडफ़ोन जैक, VOOC चार्जिंग वाली 4000mAh की बैटरी दी गयी है।

Oppo F11 के फीचर

Oppo ने यहाँ पर F11 Pro का एक थोडा सा कम रैम वाला वरिएत्न F11 भी लांच किया है। फोन में ओ समान स्पेसिफिकेशन ही देखने को मिलती है सिर्फ रैम और स्टोरेज वरिएत्न में ही बदलाव है। 6.5-इंच डिस्प्ले, 48MP + 5MP ड्यूल रियर कैमरा, 16MP पॉप-अप कैमरा, VOOC चार्जिंग आदि फीचर दिए गये है। इसके अलावा आपको यहाँ पर प्रो वरिएन्त की तुलना में बड़ी बैटरी (4020mAh) देखने को मिलती है।

Oppo F11 आपको Fluorita Purple, Marble Green कलर के साथ ग्रेडिएंट फिनिश विकल्प में उपलब्ध होगा लेकिन कब इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

OPPO F11 Pro और F11 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल OPPO F11 Pro OPPO F11
डिस्प्ले 6.53-इंच (2340×1080), HD+, 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन 6.53-इंच (2340×1080), HD+, 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
प्रोसेसर 12nm, 2.1GHz MediaTek Helio P70 ओक्टा-कोर चिपसेट; ARM G72 GPU 12nm, 2.1 GHz MediaTek Helio P70 ओक्टा-कोर चिपसेट; ARM G72 GPU
रैम  6GB 4GB
इंटरनल स्टोरेज  64GB 128GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 पाई आधारित Color OS 6.0 एंड्राइड 9.0 पाई-आधारितColor OS 6.0
रियर कैमरा 48MP रियर कैमरा, f/1.79 अपर्चर+ 5MP डेप्थ सेंसर 48MP रियर कैमरा, f/1.79 अपर्चर + 5MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 16MP, f/2.0 अपर्चर 16MP, f/2.0 अपर्चर
बैटरी 4000mAh, VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग 4230mAh, VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग
अन्य 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB, और 3.5mm हैडफ़ोन जैक 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB, और 3.5mm हैडफ़ोन जैक
कीमत 24,990 रुपए 19,999 रुपए

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version