Home न्यू लांच Oppo A53 होगा 90Hz डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 460 के साथ 25 अगस्त...

Oppo A53 होगा 90Hz डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 460 के साथ 25 अगस्त को इंडिया में लांच

0

Oppo ने आज साफ़ किया है इसी महीने की 25 तारीख को इंडिया में कंपनी अपना Oppo A53 स्मार्टफोन लांच करने वाला है। यह डिवाइस हाल ही में इंडोनेशिया के मार्किट में भी पेश की गयी थी।यहाँ पर आपको पंच होल डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन चिपसेट, बड़ी बैटरी के साथ क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। तो चलिए डिवाइस के फीचरों पर नज़र डालते है:

Oppo A53 की कीमत

ओप्पो की ये डिवाइस Electric Black और Fancy Blue कलर के ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। फोन को इंडियन मार्किट में शायद से 12 से 12 हज़ार रुपए की कीमत के साथ पेश किया जा सकता है।

Oppo A53 के फीचर

इंडोनेशिया में लांच किये हुए Oppo A53 के फीचर देखे तो A53 में सामने की तरफ आपको 6.5-इंच की बड़ी डिस्प्ले 1600 x 720 पिक्सेल रेज़ोलुशन के मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के विकल्प के साथ उपलब्ध है जिसको 256GB तक बढाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए, पीछे की तरफ आपको 3 कैमरा सेंसर मिलते है जिसमे 13MP का प्राइमरी सेंसर तथा 2MP डेप्थ सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस LED फ़्लैश के साथ दिए गये है। सामने की तरफ यहाँ पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

अन्य फीचरों में, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल-सिम सपोर्ट USB टाइप-C पोर्ट, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5, GPS/GLONASS के अलावा 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है। फोन एंड्राइड 10 आधारित Color OS 7.2 सॉफ्टवेयर पर रन करती है जिसमे 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है।

Oppo A53 स्पेसिफिकेशन

मॉडल Oppo A53
डिस्प्ले 6.5-इंच HD+ 1600×720 डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 460
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित Color OS 7.1
सेल्फी कैमरा 16MP
रियर कैमरा 13MP + 2MP + 2MP, LED फ़्लैश
बैटरी 5000mAh, 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
सिम ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाई
अन्य 3G, 4G, VoLTE, Wi-Fi, NFC, GPS/GLONASS, रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5mm ऑडियो जैक
कीमत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version