Home न्यूज़ Oppo A31 इंडिया में 4,230mAh बैटरी पर ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ...

Oppo A31 इंडिया में 4,230mAh बैटरी पर ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ हुआ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Oppo A31 launched in India

आज Oppo A31 इंडियन मार्किट में पेश किया गया नया बजट स्मार्टफोन है। इसमें आपको वाटर-ड्राप नौच, ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ बड़ी बैटरी भी दी गयी है। फोन मार्किट में Fantasy White और Mystery Black कलर में उपलब्ध होगा तो चलिए नज़र डालते है इसके फीचरों पर:

Oppo A31 के फीचर

Oppo ने सामने की तरफ 6.5-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले 720×1600 पिक्सेल, 83% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। ऊपर की तरफ वाटर-ड्राप नौच मिलता है जिसमे 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

पीछे की तरफ देखे तो 12MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया है। विडियोग्राफी के लिए यह FHD विडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

फोन में बैक-पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। सॉफ्टवेयर पर तौर पर एंड्राइड 9 आधारित Color OS 6.1 दिया गया है। साथ ही पॉवर के लिए 4,230mAh की बड़ी बैटरी और 3.5mm ऑडियो जैक दिए है।

Oppo A31 की कीमत और उपलब्धता

A31 को 2 वरिएन्त में पेश किया गया है। 4GB + 64GB मॉडल के लिए आपको 11,490 रुपए खर्च करने होंगे जबकि 6GB+128GB मॉडल के लिए 13,990 रुपए की कीमत तय की गयी है। अभी के लिए Oppo A31 ऑफलाइन मार्किट में ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Oppo A31 Specifications

मॉडल OPPO A31
डिस्प्ले 6.5 इंच, 720×1600 px, 270 PPI IPS LCD
चिपसेट MediaTek Helip P35
माप और वजन 163.9 x 75.5 x 8.3 mm, 180 ग्राम
रियर कैमरा 12MP (f/1.8) sensor with PDAF + a 2MP मैक्रो लेंस, 2MP (f/2.4) डेप्थ सेंसर + an LED flash
फ्रंट कैमरा 8MP, f/2.0
रैम 4GB/6GB
स्टोरेज 64GB/128GB
सॉफ्टवेयर Color OS 6.1
बैटरी 4,230mAh
कीमत 11,490 रुपए / 13,990 रुपए

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version