Home अफवाहे/लीक्स Oppo A3 के लांच से पहले लीक हुए रेंडर और स्पेसिफिकेशन

Oppo A3 के लांच से पहले लीक हुए रेंडर और स्पेसिफिकेशन

0

Oppo द्वारा जल्द ही एक और Notch-डिस्प्ले युक्त डिवाइस लांच की जा सकती है जिसका नाम है Oppo A3। लेकिन लांच इवेंट से पहले ही फोन के जुडी सभी जानकारी जैसे डिजाईन और स्पेसिफिकेशन इन्टरनेट पर लीक हो गये है। (Read in English)

यह भी पढ़िए: Asus Zenfone Max Pro की फ्लिप्कार्ट पर हुई घोषणा; स्नैपड्रैगन 636 के साथ

सबसे पहले Oppo A3 को चीनी टेलिकॉम वेबसाइट पर देखा गया था जहाँ पर यह देखने में Oppo F7 के डायमंड एडिशन जैसा प्रतीत हो रहा था। डिवाइस में Notch-डिस्प्ले, ग्लास और मेटल की बैक दी गयी है। यहाँ पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है तो हम उम्मीद करते है की यहाँ फेस रिकग्निशन की सुविधा दी जा सकती है।

Oppo A3 के फीचर (लीक)

इसी वेबसाइट के द्वारा फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानकारी दी गयी है। यह डिवाइस 12nm FinFET प्रोसेस द्वारा बनी MediaTek Helio P60 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

सामने की तरफ, Oppo A83 में 6.2-इंच FHD+ (2280 x 1080 पिक्सेल्स) डिस्प्ले दी जा सकती है जिसमे नीचे की तरफ थोडा मोटा बेज़ेल भी देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़िए: Xiaomi Mi 6X या Mi A2 की आधिकारिक फोटो और विडियो आई सामने

फोटोग्राफी के लिए, यहाँ पर A3 में LED फ़्लैश के साथ 16MP का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है. सेल्फी के लिए यहाँ पर 8MP का AI ब्यूटी रिकग्निशन टेक्नोलॉजी युक्त कैमरा सेंसर दिया गया है।

Oppo A3 के अन्य फीचर में एंड्राइड ओरियो 8.1 आधारित ColorOS, 3300mAh बैटरी, 3.5mm ऑडियो जैक, और कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में 4G VoLTE, Wifi, ब्लूटूथ, और GPS की सुविधाओ को शामिल किया गया है। फ़ोन की माप 156×75.3×7.8mm और वजन 161 ग्राम है।

Oppo A3 की कीमत और उपलब्धता

लांच होने पर यह फोन आपको बिक्री के लिए ब्लू,ब्लैक,सिल्वर,रेड,और गोल्ड कलर विकल्प में उपलब्ध होगा। फोन की कीमत लगभग CNY 1,999 तय की जा सकती है जो भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग 20,886 रुपए होगी। यह फोन चीन में जल्द ही लांच होने वाला है। भारत में Oppo F7 इसी कीमत पर बिक्री के लिए पेश किया गया था तो यहाँ भारत में फोन की कीमत कितनी रखी जाएगी यह देखने वाली बात होगी।

Oppo A3 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Oppo F7
डिस्प्ले 6.2-इंच  (19:9), FHD+ (2280 x 1080 pixel) डिस्प्ले
प्रोसेसर MediaTek Helio P60
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB, 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरेओ आधारित Color OS 3.2
सेल्फी कैमरा 8MP, AI युक्त सेल्फी
रियर कैमरा 16MP, LED फ़्लैश
बैटरी 3,300mAh
अन्य 4G, VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक और GPS
कीमत अभी घोषित नहीं

 

How To Create or Recover Aadhaar Virtual ID Number

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version