Home न्यू लांच Oppo A12 इंडिया में हुआ किफायती कीमत के साथ लांच, जाने प्राइस...

Oppo A12 इंडिया में हुआ किफायती कीमत के साथ लांच, जाने प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन

0

ओप्पो ने आज इंडिया में अपनी एक और A-सीरीज डिवाइस को लांच कर दिया है। कंपनी ने A12 फोन को किफायती कीमत के साथ Helio P35 चिपसेट, 4,230mAh की बड़ी बैटरी जैसे फीचरों के साथ पेश किया है। तो चलिए नज़र डालते है फोन के फीचरों पर:

Oppo A12 की कीमत

ओप्पो की ये डिवाइस Black और Blue कलर के ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। फोन को 2 मॉडल में मार्किट में उतारा है जिसमे 3GB + 32GB मॉडल को 9,990 रुपए तथा 4GB + 64GB मॉडल को 11,990 रुपए की कीमत में मार्किट में पेश किया गया है।

Oppo A12 के फीचर

Oppo ने सामने की तरफ 6.22-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले 720×1520 पिक्सेल, 89% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। ऊपर की तरफ वाटर-ड्राप नौच मिलता है जिसमे 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

पीछे की तरफ देखे तो 13’MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया है। विडियोग्राफी के लिए यह FHD विडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। रियर कैमरा यहाँ 6x ज़ूम और 1080p@30fps की विडियो रिकॉर्डिंग के सपोर्ट के साथ आता है।

फोन में बैक-पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। सॉफ्टवेयर पर तौर पर एंड्राइड 9 आधारित Color OS 6.1 दिया गया है। साथ ही पॉवर के लिए 4,230mAh की बड़ी बैटरी और 3.5mm ऑडियो जैक दिए है।

Oppo A12 स्पेसिफिकेशन

मॉडल Oppo A12
डिस्प्ले 6.22-इंच HD+ डिस्प्ले TFT, 720 x 1520 पिक्सेल्स, वाटरड्राप नौच
प्रोसेसर MediaTek Helio P35
रैम 3GB/4GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB/64GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 आधारित Color OS 6.1
सेल्फी कैमरा 5MP
रियर कैमरा 13MP + 2MP, LED फ़्लैश
बैटरी 4230mAh,
सिम ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाई
अन्य 3G, 4G, VoLTE, Wi-Fi, GPS/GLONASS, रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5mm ऑडियो जैक
कीमत 9,990 रुपए / 11,990 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version