Home न्यू लांच OnePlus TV Y1 40 इंच डिस्प्ले और एंड्राइड टीवी सॉफ्टवेयर के साथ...

OnePlus TV Y1 40 इंच डिस्प्ले और एंड्राइड टीवी सॉफ्टवेयर के साथ हुआ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

OnePlus ने आज भारत में OnePlus TV 40Y1 को लॉन्च कर दिया है। यह वनप्लस का भारत में पेश हुआ छठा वनप्लस टेलीविजन है। जैसा कि नाम से पता चलता है, नया मॉडल OnePlus TV Y सीरीज का हिस्सा है। तो चलिए नज़र डालते है टीवी के फीचरों पर:

OnePlus TV 40Y1 की कीमत

OnePlus TV 40Y1 की कीमत भारत में ₹23,999 ($329) रखी गई है। लेकिन अभी इस टीवी को आप सस्ते में खरीद सकते हैं। वनप्लस इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 26 मई को दोपहर 12 बजे पहली सेल के दौरान ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इस टेलीविज़न को ₹21,999 में सेल करेगा। इसके साथ ही यह स्मार्ट टीवी वनप्लस ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगा।

OnePlus TV 40Y1 के फीचर्स

OnePlus TV 40Y1 में 40 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920 x 1080 है। इसमें DCI-P3 कलर गैमुट और गामा इंजन पिक्चर एनहेंसर 93 फीसद होगी। टीवी में एक प्लास्टिक बिल्ड है। इस स्मार्ट टीवी को या तो टेबल पर रखा जा सकता है या दीवार पर लगाया जा सकता है।

OnePlus TV 40Y1 में 64 बिट प्रोसेसर दिया गया है। टीवी 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है। यह ऑक्सीजनप्ले कंटेंट एग्रीगेशन सर्विस के साथ एंड्रॉयड टीवी 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है। OnePlus TV 40Y1 इनबिल्ट क्रोमकास्ट, एलेक्सा सपोर्ट और गूगल असिस्टेंस के साथ आएगा और इसमें गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस मिलेगा।

यह टीवी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे प्रीलोडेड ऐप्स के साथ आएगा। इस टीवी में इंटीग्रेडिड कॉन्टेंट कैलेंडर के माध्यम से लेटेस्ट शोज़ और फिल्मों के लिए ऑटोमैटिकल रिमाइंडर लगाने का विकक्प दिया गया है।
कनेक्टिविटी और पोर्ट की बात करें तो, टीवी सिंगल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, 2 x HDMI, 2 x USB, RF, ऑप्टिकल डिजिटल ऑडियो पोर्ट, 3-इन -1 AV कम्पोजिट और ईथरनेट के साथ आता है। ऑडियो के लिए, टीवी में डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ दो 20W स्पीकर हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version