Home न्यूज़ OnePlus 9 Pro की स्पेसिफिकेशन हुई लीक, कैमरा UI की जानकरी भी...

OnePlus 9 Pro की स्पेसिफिकेशन हुई लीक, कैमरा UI की जानकरी भी आई सामने

0
Source: Dave2D

OnePlus 9 Pro का लांच का समय जैसे जैसे पास आ रही है डिवाइसों से जुडी लीक्स भी सामने आ रही है। ताजा लीक जानकरी के अनुसार, OnePlus 9 Pro के अबाउट फ़ोन सेक्शन के स्क्रीनशॉट ग्रीक वेबसाइट TechManiacs के जरिये सामने आये है जिसमे डिवाइस के कैमरा यूजर इंटरफ़ेस

से जुडी कुछ जानकारी भी देखने को मिल जाती है। अगर लीक्स की मानें तो यहाँ स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और OxygenOS 11 देखने को मिल सकते है।

OnePlus 9 Pro से जुडी जानकारी

अपकमिंग OnePlus 9 Pro के स्क्रीनशॉट के अनुसार फोन में आपको स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ इस्तेमाल की जा सकती है। सामने की तरफ 6.7-इंच की 120Hz Fluid AMOLED डिस्प्ले भी दी जाएगी जिसका रेज़ोलुशन अभी साफ़ नहीं है।

कैमरा सेटअप की जहाँ तक बात है तो पीछे की तरफ आपको 48MP का प्राइमरी सेंसर क्वैड कैमरा सेटअप के साथ मिलेगा। सॉफ्टवेयर के तौर पर यह एंड्राइड 11 पर रन करता हुआ मिलेगा। OnePlus 9 Pro से जुडी पिछली कुछ लीक्स जानकारी के अनुसार फोन में आपको क्वैड HD+ रेज़ोलुशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और सिंगल पंच होल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा।

साथ ही कुछ रिपोर्ट्स की माने तो 48MP की जगह 50MP का प्राइमरी सेंसर इस्तेमाल होगा जिसके साथ 8MP और 2MP के एक्स्ट्रा सेंसर इस्तेमाल किये जायेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version