Home न्यू लांच बेहतरीन Sony सेंसरों और 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ OnePlus...

बेहतरीन Sony सेंसरों और 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 11

0
  • OnePlus 11 में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट है।
  • ये स्मार्टफोन Sony IMX890 सेंसर (प्राइमरी रियर कैमरा) और Sony IMX709 (टेलीफ़ोटो कैमरा) के साथ आएगा।
  • इस बार यहां 100W चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है।

OnePlus के जिस स्मार्टफोन की चर्चा इतने समय से चल रही थी, वो आज लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने OnePlus 11 के साथ OnePlus Buds Pro 2 को भी चीन में लॉन्च किया है। यही स्मार्टफोन भारत में 7 फरवरी 2023 को लॉन्च किया जायेगा। आइये जानते हैं कि इस बार OnePlus ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में क्या बदला है और ये किस कीमत पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

OnePlus 11 और OnePlus Buds Pro 2 की कीमतें

OnePlus 11 में तीन स्टोरेज वैरिएंट सामने आये हैं।

  • 12GB रैम + 256GB स्टोरेज – 3999 युआन (लगभग 48,000 रूपए)
  • 16GB रैम + 256GB स्टोरेज – 4399 युआन (लगभग 53,000 रूपए)
  • 16GB रैम + 512GB स्टोरेज – 4899 युआन (लगभग 59,000 रूपए)

ये फ़ोन हरे (Forest Emerald) और काले (Volcanic Black) रंगों में उपलब्ध है।

OnePlus Buds Pro 2 भी काले (Obsidian Black) और हरे (Arbor Green) रंगों में 800 युआन (लगभग 11,000 रूपए) की कीमत पर उपलब्ध होंगे।

OnePlus 11 स्पेसिफिकेशन

OnePlus 11 में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ Adreno 740 GPU मिलेगा। फ़ोन में इस बार 12GB नहीं बल्कि 16GB तक की LPDDR5X रैम और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज दी गयी है। ये हैंडसेट लेटेस्ट एंड्राइड वर्ज़न, Android 13 पर आधारित ColorOS 13 पर काम करेगा। हालांकि भारत और चीन से बाहर अन्य देशों में ये OxygenOS के साथ आ सकता है, ऐसी खबर है।

OnePlus 11 में 6.7-इंच की QHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। ये आपको 2K रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1300 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ यहां दी गयी है।

इस नए फ्लैगशिप फ़ोन में कैमरा सेटअप भी काफी अच्छा है। कंपनी ने OnePlus 11 के 50MP प्राइमरी रियर कैमरा के लिए Sony IMX890 सेंसर का इस्तेमाल किया है। सेकेंडरी 48MP का कैमरा भी IMX581 सेंसर के साथ आएगा और तीसरा 32MP का टेलीफ़ोटो लेंस Sony IMX709 सेंसर के साथ यहां दिया गया है। हालांकि सेल्फी कैमरा को लेकर यहां ज़्यादा कुछ नहीं बदला है। इस बार भी आपको वही 16MP सेंसर के साथ काम चलाना पड़ेगा। फ़ोन में बैटरी 5000mAh की है, और ये 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी। अन्य फीचरों में टाइप-सी पोर्ट, IP54 सर्टिफिकेशन, 5G, ब्लूटूथ 5.3, WiFi 6, GLONASS, GPS, इत्यादि शामिल हैं।

OnePlus Buds Pro 2 स्पेसिफिकेशन

OnePlus Buds Pro 2 इस बार Dynaudio के साथ लॉन्च हुए हैं, जिससे एक बेहतरीन सुनने का अनुभव मिलता है। इसमें 11mm और 6mm के ड्यूल ड्राइवर हैं और इसमें आपको Bluetooth 5.2 कनेक्टिविटी मिलती है। साथ ही इसमें दिए गए ड्यूल कनेक्शन फ़ीचर के साथ आप इन बड्स को एक ही समय पर दो अलग-अलग डिवाइसों से कनेक्ट कर सकते हैं।

इनमें आपको ANC फ़ीचर भी मिलता है और ये 48dB तक की आस-पास की साउंड या आवाज़ को ब्लॉक कर पाने में सक्षम है। Buds Pro 2 में Hi-Res Audio और LHDC 5.0 कोडेक सपोर्ट भी है। इसके अलावा 360-डिग्री spatial audio सपोर्ट और 54ms तक की लो-लेटेंसी सपोर्ट भी यहां गेमिंग के लिए मौजूद है। इन नए OnePlus Buds Pro 2 में टच कंट्रोल के साथ ColorOS पर चलने वाले सभी डिवाइसों के लिए फ़ास्ट पेअर करने का फ़ीचर भी है।

बैटरी की बात करें तो, ANC के साथ इनकी बैटरी 6 घंटे तक चल जाती है और चार्जिंग केस के साथ 22 घंटे तक। वहीँ अगर आप ANC का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो बड्स की बैटरी 9 घंटे तक और चार्जिंग केस के साथ 38 घंटे तक ये बैटरी चलती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version