Home न्यू लांच 100W चार्जिंग, 16GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 11...

100W चार्जिंग, 16GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 11 5G; OnePlus 11R ने भी दी दस्तक

0

OnePlus ने आज विश्व स्तर के साथ साथ भारत में भी OnePlus 11 5G और OnePlus 11R को लॉन्च कर दिया है। इनमें फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 5G को Snapdragon 8 Gen 2 के साथ पेश किया गया है। इस चिपसेट के साथ ये फ़ोन iQOO 11 Pro और Galaxy S23 जैसे हाई-एन्ड फोनों को टक्कर देगा। वहीँ OnePlus 11R एक मिड-रेंज डिवाइस है, जिसमें आपको Dimensity चिपसेट देखने को मिलेगा। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

OnePlus 11 5G और OnePlus 11R कीमतें और उपलब्धता

  • 8GB रैम + 128GB स्टोरेज – 56,999 रूपए
  • 16GB रैम + 512GB स्टोरेज – 61,999 रूपए।

ये फ़ोन हरे (Forest Emerald) और काले (Volcanic Black) रंगों में उपलब्ध है। इसके प्री-आर्डर आज यानि 7 फरवरी से शुरू हो रहे हैं और इसे आप 14 फरवरी 2023 से Amazon पर खरीद सकते हैं।

OnePlus 11R की कीमतें

OnePlus 11R में भी दो स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध होंगे। इन्हें आप 21 फरवरी से प्री-आर्डर कर पाएंगे और सेल 28 फरवरी 2023 से शुरू होगी।

  • 8+128GB – 39,999 रूपए।
  • 16+256GB – 44,999 रूपए।

OnePlus 11 5G स्पेसिफिकेशन

OnePlus 11 5G में 6.7-इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1300 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ मौजूद है और इस पर आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन भी मिलेगी। जैसे कि हम पहले भी बता चुके हैं, ये हैंडसेट Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर काम करता है और साथ में Adreno 740 GPU, 16GB तक की LPDDR5X रैम और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज दी गयी है।

इस नए फ्लैगशिप फ़ोन में कैमरा सेटअप भी काफी अच्छा है। कंपनी ने OnePlus 11 में थर्ड जनरेशन Hasselblad कैमरों का इस्तेमाल किया है। इनमें 50MP प्राइमरी रियर कैमरा (Sony IMX890 सेंसर) OIS, HDR सपोर्ट के साथ, सेकेंडरी 48MP का वाइड एंगल कैमरा (Sony IMX581 सेंसर) और 32MP का टेलीफ़ोटो लेंस (Sony IMX709 सेंसर) शामिल हैं। हालांकि सेल्फी कैमरा में इसके प्रेडेसर के मुकाबले ज़्यादा कुछ नहीं बदला है। इसमें भी आपको 16MP का फ्रंट सेंसर ही नज़र आएगा। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी, 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल रही है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ फ़ोन की बैटरी मात्र 25 मिनट में फुल हो जाती है।

इसमें आपको Android 13 पर आधारित OxygenOS 13 इंटरफ़ेस मिलता है। इतना ही नहीं, कंपनी ने यहां 4 साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट और 5 साल तक की सिक्योरिटी अपडेट का वादा भी किया है। अन्य फीचरों में टाइप-सी पोर्ट, IP54 सर्टिफिकेशन, 5G, ब्लूटूथ 5.3, WiFi 7, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, GLONASS, GPS, इत्यादि शामिल हैं।

OnePlus 11R स्पेसिफिकेशन

OnePlus 11R, Snapdragon 8+ Gen 1 द्वारा संचालित है और इसमें 16GB तक की LPDDR5 रैम और RAM-Vita सपोर्ट है। फ़ोन में 6.74-इंच की फुल एचडी+ Fluid AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1450 निट्स ब्राइटनेस और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आपको मिलेगी।

फ्लैगशिप फ़ोन के अलावा 11R में भी प्राइमरी 50MP Sony IMX890 सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। लेकिन इसमें बाकी दो कैमरों की क्वॉलिटी कम कर दी गयी है। इसमें सेकेंडरी रियर कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर हैं। सामने की तरफ यहां भी सेल्फी के लिए 16MP के सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ आप 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं और इसमें भी आपको EIS और OIS सपोर्ट मिलता है।

इसमें भी OnePlus 11 5G की ही तरह, 5000mAh बैटरी की बैटरी, 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही मिलेगी। लेकिन यहां कंपनी ने नयी SuperVOOC S चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version