Home न्यूज़ Nubia Red Magic 3 होगा 128GB स्टोरेज के साथ इंडिया में लांच:...

Nubia Red Magic 3 होगा 128GB स्टोरेज के साथ इंडिया में लांच: कीमत सिर्फ 36,999 रुपए

0
Nubia Red Magic 3
Source: Flipkart

ZTE Nubia Red Magic 3 के इंडिया लांच की डेट आज कन्फर्म हो गयी है। यह लेटेस्ट गेमिंग डिवाइस 17 जून को लांच की जाएगी जिसका टीज़र पेज फ्लिप्कार्ट पर भी लाइव कर दिया गया है। यह डिवाइस पिचेल महीने चीन में भी लांच की जा चुकी है।

फ्लिप्कार्ट ने शायद गलती से आज 128GB वरिएन्त को 36,999 रुपए की कीमत में लिस्ट कर दिया था जिसको बाद में हटा भी दिया गया था। अगर कंपनी इसका 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वरिएन्त भी पेश करती है तो ये कम कीमत में पेश होगा जो इसको गेमिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन में से एक बनाएगी।

Nubia Red Magic 3 के फीचर

आपको सामने की तरफ 6.65-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली AMOLED डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में, यहाँ ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ 6GB/8GB/12GB रैम और 64GB/128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर पीछे की तरफ 48MP वाला प्राइमरी SonyIMX 586 सेंसर 12MP का इमेज आउटपुट देने में सक्षम है। सामने की तरफ 16MP सेंसर वाला सेल्फ़ी कैमरा भी दिया है। एंड्राइड पाई आधारित Red Magic OS 2.0 सॉफ्टवेयर के रूप  मिलता है।

अन्य फीचर में, फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल सिम सपोर्ट, ड्यूल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0 GPS , 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी विकल्पों के अलावा 5000mAh की 27W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी भी शामिल है।

Nubia Red Magic 3 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Nubia Red Magic 3
डिस्प्ले 6.65-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 430 nits ब्राइटनेस
प्रोसेसर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट
रैम 6GB/8GB/12GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB/256GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई आधारित Red magic OS 2.0
रियर कैमरा 48MP
सेल्फी कैमरा 16MP
बैटरी 5,000mAh, 27W फ़ास्ट चार्जिंग
अन्य ड्यूल-सिम, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल फ्रंट स्टीरियो स्पीकर
कीमत अभी घोषित नहीं

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version