Nothing ने आखिरकार Nothing Phone (2a) Plus Community Edition को लॉन्च कर दिया है, जो अलग और अनोखे डिज़ाइन एलिमेंट्स के साथ Nothing कम्युनिटी के सदस्यों के साथ मिलकर तैयार किया गया है। ये नया वैरिएंट (चौथा वैरिएंट) Nothing Phone (2a) Plus जैसा ही है, लेकिन इसमें ग्लो-इन-द-डार्क लुक और कस्टम पैकेजिंग इसकी ख़ास बातें हैं।
इसके ख़ास फ़ीचर और कम्युनिटी का इसमें सहयोग
Nothing Phone (2a) Plus Community Edition का ये नया लुक 6 महीने के दौरान 47 देशों से 900 सबमिशन के बाद कम्युनिटी सदस्यों के नेतृत्व में डिज़ाइन किया गया है। डिज़ाइनर Kenta Akasaki और Astrid Vanhuyse ने इसमें ग्लो-इन-द-डार्क हार्डवेयर डिज़ाइन को जीवंत बनाया, जबकि Andrés Mateos ने Nothing के सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट स्टाइल से प्रेरित वॉलपेपर तैयार किए, जिनमें ब्रांड के ईयरफोन डिज़ाइन की झलक भी दिखती है।

इसके अलावा, Ian Henry Simonds ने इसके लिए एक्सक्लूसिव पैकेजिंग को तैयार किया है और Sonia Palma ने मार्केटिंग कैंपेन संभाला है। इन्हीं कारणों से ये फ़ोन अन्य स्टैंडर्ड Nothing Phone (2a) और (2a) Plus मॉडलों से अलग और अनोखा है।

Nothing Phone (2a) Plus Community Edition स्पेसिफिकेशन
Phone (2a) Plus Community Edition के स्पेसिफिकेशन्स साधारण Nothing Phone (2a) Plus जैसे ही हैं। इसमें 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जो 1080 x 2412 रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। साथ ही ये स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से सुरक्षित भी है। इसमें आपको IP54 रेटिंग भी मिलती है।
ये फ़ोन इसमें MediaTek Dimensity 7350 Pro चिपसेट पर काम करता है और साथ में Mali-G610 M34 GPU और 12GB RAM भी है। Phone (2a) Plus Community Edition में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा Samsung GN9 सेंसर, OIS, EIS और 10x डिजिटल ज़ूम जैसे फीचरों के साथ आया है। इसके अलावा यहां 50MP का Samsung JN1 अल्ट्रा वाइड सेंसर और 50MP का फ्रंट कैमरा भी शामिल है।
फोन में 5000 mAh की बैटरी है, जो 50W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर, डुअल-बैंड Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, USB Type-C 2.0, और 360-डिग्री NFC सपोर्ट शामिल हैं।
ये पढ़ें: 30,000 रुपए में आने वाले Intel Core i5 लैपटॉप

Nothing Phone (2a) Plus Community Edition की कीमतें और उपलब्धता
इसे केवल एक और ख़ास ग्लो- इन- द- डार्क हरे रंग में आया है और इसकी कीमत ₹29,999 है। इस कीमत पर इसमें 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज उपलब्ध है और केवल इसी एक वैरिएंट में ये उपलब्ध है। इस ख़ास मॉडल को आप nothing.tech पर रजिस्टर करके खरीद पाएंगे। इस फ़ोन के केवल 1,000 यूनिट ही उपलब्ध होंगे, जिन्हें पहले आओ पहले पाओ (first-come, first-served) के आधार पर ही सेल किया जायेगा। जो ग्राहक रजिस्टर करेंगे, उनके लिए इस फ़ोन की सेल 12 नवंबर से शुरू होगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
































