Home न्यू लांच Nokia X6 हुआ ड्यूल कैमरा सेटअप और 19:9 डिस्प्ले के साथ लांच;...

Nokia X6 हुआ ड्यूल कैमरा सेटअप और 19:9 डिस्प्ले के साथ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

HMD ग्लोबल का पहला नौच युक्त डिस्प्ले वाला एंड्राइड स्मार्टफोन

0

काफी सारी अफवाहों और लीक्स के बाद आखिरकार HMD ग्लोबल ने अपना नया मिड-रेंज फ़ोन Nokia X6 को चीन में लांच कर दिया है। HMD ग्लोबल की इस नयी डिवाइस में काफी प्रीमियम फीचर जैसे Notch-डिस्प्ले, ग्लास-सैंडविच डिजाईन और ड्यूल-रियर कैमरा दिए गये है।

Nokia X6 के मुख्य आकर्षण:

  • ओक्टा-कोर एंड्राइड ओरियो 8.1
  • स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट
  • स्टॉक एंड्राइड ओरियो OS
  • किफायती कीमत

यह भी पढ़िए:Oppo Realme 1 बनाम Xiaomi Redmi Note 5 Pro; कौन है भरोसेमंद किफायती स्मार्टफोन

Nokia X6 के फीचर

नोकिया की यह नयी डिवाइस Nokia 6 और Nokia 7 Plus के बीच के गैप को भरता है। फोन में आपको 5.8-इंच की 19:9 रेश्यो तथा Notch युक्त डिस्प्ले दी गयी है जिसके चारो तरफ काफी पतला बेज़ेल दिया गया है। प्रोसेसर के रूप में 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ 3GB/4GB/6GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसको माइक्रोSD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ा सकते है।

यह भी पढ़िए:Honor 10 हुआ Kirin 970 प्रोसेसर तथा 6GB रैम के साथ हुआ लांच; जाने कीमत

Nokia X6 आपको स्टॉक एंड्राइड ओरियो पर रन करती हुए मिलेगी जिसके साथ पॉवर बैकअप के लिए 3000mAh की बैटरी दी गयी है जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए, Nokia X6 में 16MP(RGB) और 5MP (मोनोक्रोम) सेंसर युक्त ड्यूल रियर कैमरा सेटअप तथा सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरे में आपको AI पोर्ट्रेट, स्टीकर और फेसिअल रिकग्निशन की सुविधा भी दी गयी है।

अन्य सुविधाओ में Nokia X6 में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G VoLTE, WiFi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS, और USB Type-C भी शामिल की गयी है।

Nokia X6 की कीमत और उपलब्धता

Nokia X6 की चीन में 4GB रैम / 32GB इंटरनल स्टोरेज वरिएन्त की कीमत 1299 युआन ( लगभग 13,830 रुपए) और 4GB रैम / 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले विकल्प के लिए 1499 युआन (लगभग 15830 रुपए) कीमत तय की गयी है। वही पर शीर्ष वरिएन्त 6GB रैम / 64GB इनबिल्ट स्टोरेज की किंत 1699 युआन (लगभग 18,090 रुपए) रखी गयी है। यह डिवाइस आपको ब्लू, ब्लैक और स्लिवर कलर विकल्प में उपलब्ध होगी। Nokia X6 की भारत में उपलब्धता के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है।

Nokia X6 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Nokia X6 
डिस्प्ले 5.8-इंच FHD+ (19:9)
प्रोसेसर 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636
रैम 4GB/6GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB/64GB, 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरियो
रियर कैमरा 16MP(RGB), 1.0um पिक्सेल साइज़, f/2.0 अपर्चर तथा 5MP(मोनोक्रोम) सेंसर, 1.2um पिक्सेल साइज़, f/2.2 अपर्चर ड्यूल टोन LED फ़्लैश,
सेल्फी कैमरा 16MP, f/2.0 अपर्चर, 1.0um पिक्सेल साइज़
बैटरी 3,060mAh, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
अन्य 4G, VoLTE, 3G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, GPS + GLONASS, और USB Type-C
कीमत   लगभग 13,830 रुपए (चीन में)

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version